30+ टाइम पास शायरी और स्टेटस [March 2021] | Time Pass Shayari & Status In 2 Line

time pass shayari

टाइम पास शायरी :- अगर आप सभी भी किसी का बस time pass बनकर रहा गये है तो ये Time Pass Shayari आप ही के लिए है। जिनके लिये में आशा करूँगा की आपको पसंद आयें तो चलिये आपको बताते है कुछ बेहतरीन Time Pass Status & Quotes :-


टाइम पास शायरी और स्टेटस [March 2021] | Time pass shayari and Status for love quotes;

time pass shayari image , इश्क के दरमियाँ हमसे हुई हर भूल की आपसे माफ़ी है औरों से दिल लगाओ अब हमसे तो टाइमपास कर लिया बस हमारे लिये इतना काफी है।

इश्क के दरमियाँ हमसे हुई हर भूल की आपसे माफ़ी है
औरों से दिल लगाओ अब
हमसे तो टाइमपास कर लिया बस हमारे लिये इतना काफी है।


time pass shayari in hindi , बेवजहा किसी के वक्त को खा कर तुम भी खुश नहीं रह पाओगे

बेवजहा किसी के वक्त को खा कर
तुम भी खुश नहीं रह पाओगे
बीतते वक्त के साथ साथ देखना
तुम भी किसी का टाइम पास बनकर रह जाओगे।


2 line time pass shayari , आज हाल ए दिल सुनो फिर गुजर गये वो लम्हे जो उनके संग बिताये थे अपने वक्त को बर्बाद करके जो उनके टाइम पास के लिए बचाये थे।

आज हाल ए दिल सुनो फिर
गुजर गये वो लम्हे जो उनके संग बिताये थे
अपने वक्त को बर्बाद करके
जो उनके टाइम पास के लिए बचाये थे।


love time pass shayari , किसी अजनबी से दिल लगा कर तुम पछताओगे तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी बस सिर्फ तुम उनका टाइम पास बनकर रह जाओगे।

किसी अजनबी से दिल लगा कर तुम पछताओगे
तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी बस
सिर्फ तुम उनका टाइम पास बनकर रह जाओगे।


time pass shayari wallpaper , हकीकत तो ये है की में उस वक्त भी तेरा टाइम पास था जिस वक्त तूने मुझसे दिल लगाया था

हकीकत तो ये है की में उस वक्त भी तेरा टाइम पास था
जिस वक्त तूने मुझसे दिल लगाया था
साला अपना अपना कह कर तूने मेरा
न जाने कितनी बार ये दिल दुखाया था।


time pass shayari & status , जिनको अपनी जिंदगी बनाने का में प्रयास करता हूँ फिर क्यूँ उनको लगता है बस में यूँही टाइम पास करता हूँ।

जिनको अपनी जिंदगी बनाने का में प्रयास करता हूँ
फिर क्यूँ उनको लगता है बस में यूँही टाइम पास करता हूँ।


time pass status and shsyari for whatsapp in hindi

दूसरों को ख़ुशी देकर उनकी जीलतों को सह गये हम
इसलिए आज किसी और का .......
बस टाइम पास बनकर रह गये हम ।


time pass shayari and quotes , अंधा इश्क जान ही नहीं पाया की कौन टाइम पर पास आयेगा और कौन सिर्फ टाइम पास करके जायेगा।

अंधा इश्क जान ही नहीं पाया की
कौन टाइम पर पास आयेगा और कौन
सिर्फ टाइम पास करके जायेगा।


shayari on time pass quotes, धोखा देने वालों को यहां थोड़ा खास समझ लिया जाता है हर दिल बहलाने वालों को टाइम पास समझ लिया जाता है।

धोखा देने वालों को यहां थोड़ा खास समझ लिया जाता है
हर दिल बहलाने वालों को टाइम पास समझ लिया जाता है।

यहां भी पढ़ें - 25+ बेहतरीन गलती शायरी


english time pass shayari , time pass status for whatsapp

समझ कर टाइम पास तुम हमे भूल जाओगे
हमारा आशियाना गिरा कर तुम .......
किसी और के संग अपना घर बसाओगे।


shayari on time pass status for facebook, खुद हंस कर औरों को रुलाते हो बताओ बताओ तुम मुझसे क्या चाहते हो।

खुद हंस कर औरों को रुलाते हो
बताओ बताओ तुम मुझसे क्या चाहते हो।


टाइम पास शायरी , जिन्हे हम अपने दिल की बात तक कह जाते है उनके लिये हम साला टाइम पास बनकर रह जाते है।

जिन्हे हम अपने दिल की बात तक कह जाते है
उनके लिये हम साला टाइम पास बनकर रह जाते है।


time pass shayari photo status ,टाइम पास शायरी, लगता है उन्हें भी हमारी याद तब ही आती है जब उनके पास टाइम पास करने वालों की कमी हो जाती है।

लगता है उन्हें भी हमारी याद तब ही आती है
जब उनके पास टाइम पास करने वालों की कमी हो जाती है।


love par time pass shayari , तेरी नजदीकियां मेरे उस वक्त को खा गयी जिसे तुम अपना टाइम पास समझा करती थी।

तेरी नजदीकियां मेरे उस वक्त को खा गयी
जिसे तुम अपना टाइम पास समझा करती थी।


time pass par shayari in hindi , गर होश था तो इतना मुझे रुलाया क्यों मेरे वक्त को टाइम पास समझ कर उसमे अपना वक्त बिताया क्यों।

गर होश था तो इतना मुझे रुलाया क्यों
मेरे वक्त को टाइम पास समझ कर
उसमे अपना वक्त बिताया क्यों।


time pass shayari

लोग बोलते बोलते नहीं थकते की मेरे पास टाइम नहीं है मगर
फिर वो किसी को टाइम पास कैसे समझ लेते है।


time pass shayari

ना गवारा ना मंजूर है हमे उनकी मोहोब्बत
क्योंकि बजाय टाइम पास के उनकी मोहोब्बत बस दिखावा है।


time pass shayari

ये दिल भी बड़ा ढीठ है मानता ही नहीं
की जो तेरा टाइम था वो उसके लिये उसका टाइम पास था।


time pass shayari

फूल गुलाब का समझ जो तूने तोड़ा है 19
औरों से दिल लगा कर तूने हमे......
बस टाइम पास के लिये छोड़ा है।



तू मेरा जीवन को मिली खुशियों का एहसास है
जीवन में तेरे बिना ना मेरी कोई आशा है
फिर क्यों लगता है तुम्हे की ....
मेरा जीवन बस तेरे लिए एक टाइम पास है।


मेरी मजबूर मोहोब्बत साली उनके टाइम पास को
वो प्यार समझ बैठी जिसे लोग
बड़ी शिदत से पाना चाहते है।


सबको पता है की बईमान मोहोब्बत
बस टाइम पास करना जानती
औरों के वक्त को चुराकर
उसमे अपना वक्त बिताना जानती है।


वो बस किसी में अपना टाइम पास ढूंढ रहे थे
मगर हमारे पास पहले से टाइम बहोत कम रहता है
इसलिए उनको हमारी जरूरत कहाँ।


तुझे जीत कर खुद को पाना है
वरना तेरे बगैंर किसी और का हो के बस
टाइम पास बनकर रह जाना है।


जिन्हे बोलते है ये प्यार नहीं ये सिर्फ धोखा है
उनको बस और यहीं कहना
चलो चलो जल्दी करो ......
अब टाइम पास बनने का अगला तुम्हारा मौका है।


सोच कर ये बात ना जाने क्यों रुक जाते है ये कदम
किसी का टाइम पास बनकर ना रह जाये कहीं हम


सब्र की इन्तेहा हो गयी ना जाने कब वो कहेगी
की है में गलत थी उस वक्त जो तुम्हे अपना टाइम पास समझ बैठी।


वो ढूंढ रहे थे किसी टाइम पास को
हमने दिल लगाकर उनकी ये इच्छा भी पूरी कर दी।


खुद को इतना कमजोर ना बनाओ
की कोई भी आ कर बस टाइम पास करके चला जाये


last line for time pass shayari and status

 अगर आप सभी को से बहतरीन Time Pass Shayari और Status पसंद आये है तो कृपया कर इन्हे अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें। 


यहां भी पढ़े ->
प्यार में धोखा शायरी

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!