chand shayari in hindi - अपने मेहबूब को आज की इस चाँदनी रात में चाँद जैसी shayari और quotes भेजकर अपने प्यारे के धागे को मजबूत कीजिये और आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए 10+ best chand shayari ले कर आया हूँ जो शायद आपको पसंद आएँगी। आपको बतादूँ आज की ये चाँद शायरी आपको एक अगल ही प्रकार की फीलिंग देंगी।
 |
chand shayari in hindi |
Best chand shayari and quotes for friends in hindi - चाँद शायरी हिंदी में
पुराने शायरों की माने तो चाँद उसके मेहबूब के चेहरा है जिसके गालों पर लाली और होठों पर लिपस्टिक का पहरा है। इस अंदाज में आज आपको सुनाने जा रहा हूं चाँद शायरी का वो जोड़ा जिसे आप यहां तलाशने आएं है। ऐसा जोड़ा जिसे आप हर shayari आडे पर ढूंढ चुके है पर आपको मिला नहीं परन्तु निराश न हो आपको यहां कुछ बेस्ट मिलेगा। तो चलिए बातों का सिलसिला यही रोकते है और आपको बताते है best chand shayari in hindi और में आशा करूंगा की ये आपको जरूर पसंद आएं।
chand quotes in hindi / शायरी का जादू -
चाँद जैसी चमक तेरे चेहरे में मिलती
तारे जैसी टिमटिमाहट तेरी आँखों में दिखती है।
गालों की ये लाली डालते सुरज से मिलती है
होठों की हरियाली मुझे पागल कर देती है। ।
 |
chand shayari in hindi |
तुम ना हो तो ये चाँदनी रात भी मुझे डराने लगती है
इन तकियों की सरसराहट भी धमकाने लगती है।
moon shayari in hindi -
तेरे ना होने पर चाँद को देख जिलेते है हम
उस वक्त को वो गम हस कर पिलेते है हम।
बस अब दिल ये कहे जल्दी तेरा दीदार करूँ
इस चाँद को देख कब तक तेरा इंतजार करूँ।
 |
moon shayari in hindi |
चाँद फिर आज अपनी छत से शर्मा कर अपनी नीचे उतर गया
उनकी ये शर्माहट देख हाये....... में मर गया।
यहां\भी एक नज़र डाले -
Thomas Alva Edison Quotes In Hindi
shayari on chandni raat -
जानकर अनजान बनता है ये चाँद भी ,
क्यूंकि उसे पता है मेरे महबूब के बारे में।
क्यों वो शेखिया बखारता है अपने नूर के बारे में
जबकि वो जनता है मेरे महबूब के बारे में।
 |
moon shayari in hindi |
तुझे देख आज इस चाँद को भी ग्रहण लग जायेगा
अपने नूर का गुणगान करता है ना वो ........
अपनी बड़बोली बातो को याद कर आज वो पछतायेगा।
chand shayari gulzar -
सील सीले ये प्यार के उस चाँद से शुरू हुए
मोके इजहार के उस चाँद से शुरू हुए।
क्या तारीफ करू में तेरी ऐ चाँद
नग्मे ये गुलज़ार के चाँद ये शुरू हुए।
 |
moon quotes in hindi |
चाँद की ये शायरी में आपको रीझने के लिए करता हूँ
बातों को बनाकर कोशिश मुस्कुराने की करता हूँ।
आज बादलों में छिपा ये चाँद मुस्कुरा क्यों रहा है
इसे देख मेरे लफ्ज ठहरे हैं पर ये गुनगुना क्यों रहा है।
 |
chand quotes in hindi |
chand quotes in hindi -
आपको बतादूँ की मोहोब्बत में चाँद का दाग भी अच्छा लगता है।
चाँद की ये चाँदनी झूठी है
तुम्हारी हर बात झूठी है।
और तो और तुम्हारा प्यार भी झूठा है।
इस अँधेरे जीवन की रोशनी बन कर
देखो आज चाँद भी आगया
मेरे आँगन में ....
मेरी जीवन संगिनी बन कर।
moon quotes in hindi -
ऐ चाँद तेरे सारे दाग हटा कर
तेरे जीवन से जुड़ ,तुझे अपने बनाकर
जी लूंगा तेरे संग ये जिंदगी अधूरी
रखूंगा तुम्हे इन पलकों पर अपना एक सपना बना कर।
 |
chand quotes in hindi |
तू चाँद में सितारा होता
हमारे प्यार का एक किनारा होता।
जहां बैठ कर होती दो बाते.....
पूरी रात बस यही नज़ारा होता।
Last Line For Chand Quotes And Shayari In Hindi
"सांसों को ठहरा कर दूर ना जाओ मेरे दिल की सुनो ज़रा करीब आजाओ "
चाँद शायरी को यही पूर्ण विराम देते हुए में आपसे जानना चाहता की आपको
chand shayari और
chand quotes कैसे लगे। अपने विचारों धारा कॉमेंट बॉक्स में बहाते हुए अपने मन के विचार हमें बताइये। ताकि चाँद शायरी जैसी अनेकों शायरियाँ आपके लिए लाते रहें और अपने प्यार को हमारे ऊपर यूँही बनाते हमें इंस्टाग्राम ,ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो जरूर करिये।
धन्यवाद .......
टिप्पणियाँ