Top Best Corona Motivational Quotes In Hindi - कोरोना प्रेरक विचार

अगर आप Corona Motivational Quotes पढ़ना चाहते है तो आप सही जगह आएं है। क्यूंकि आज एक दूसरे के साथ मजबूत खड़े रहने का दौर है और मेरे विचार से इस खतरनाक दौर में ये corona से जुड़े कुछ Best Motivational Quotes आपको कोरोना से लड़ने के लिए मजबूती प्रधान करेंगे। और इस प्राकृतिक प्रलय से बचेंगे। 


Corona Motivational Quotes In Hindi
Corona Motivational Quotes In Hindi 

कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी  से लड़ने के प्रेरक विचार - Corona Motivational Quotes In Hindi


आज हमारी पूरी दुनिया कोरोना नाम के एक अनजान वायरस लड़ रही है पर इस लड़ाई में जीत हमारी मानव जाती की होगी या इस खुनी वायरस की ये तय  हमे ही करना है। क्यूंकि हम सब जानते है की ये वायरस इतना घातक है की ये हमारी पूरी मानव जाती को समाप्त कर सकने की क्षमता रखता है। परन्तु फिर भी हम इस बिमारी से लड़ सकते है क्यंकि ये वायरस जनता नहीं की आज ये उस मानव जाति के क्षेत्र में आगया है जिसका हर एक व्यक्ति इसे खत्म करने की इससे भी अधिक क्षमता रखता है। तो आये इसी जोश और फुर्ती के साथ अपना रुख उन कोरोना प्रेरणादाई विचारों की और करते है जो हमें इस इस बीमारी वाले महौल में मजबूती प्रदान करेंगें। 

Motivational Quotes for Corona Disease - कोरोना बीमारी के लिए प्रेरणादायक विचार

corona virus quotes

  • आज का ये वक्त जरूर घातक है परन्तु इससे डरे बिना हमें इससे लड़कर अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित बनाना है। 

  • आज घर पर रहकर हम वो काम कर सकते है जो कल हम बाहर जाकर भी नहीं कर सके। 

BEST CORONA QUOTES
 कोरोना प्रेरक विचार 
  • एक सुरक्षित जीवन स्वच्छता में है। 

  • मास्क को जीवन का अभिन्न अंग बनाइये क्यूंकि आज कोरोना है कल कोई और इससे भी बड़ी बीमारी हमारा इंतजार कर रही हो। 

कोरोना प्रेरक विचार ,motivational quotes for corona
कोरोना प्रेरक विचार 

  • अपने मुँह पर मास्क लगाकर कोरोना से भिड़ जायेंगे। भूल जायेंगे सब रिस्तेदारी, कुछ दिन सोशल डिटेन्सिंग में बिताएंगे। 
corona Distancing,quotes for corona
corona motivational quotes

  • आज घर पर रुको और मजबूत बनो क्यूंकि एक वक्त ऐसा होगा जिस वक्त कोरोना एक तुच्छ सी बीमारी के आलावा और कुछ नहीं होगा। 

  • अरे ये समझलो की प्रकृति अब खुद के स्वास्थ्य को ठीक करना चाहती है। तो हमें घर से बाहर ना निकलकर इसे ठीक होने देना चाहिए। 

corona Sanitation , corona quotes for you
corona quotes in hindi

  • " समझलो आज का ये वक्त दूरियों का जरूर है परन्तु उस दिन वो वक्त भी होगा जिस दिन हम सब एक साथ होंगे "

  • कोरोना काल खतनाक जरूर है परन्तु इससे डर कर हमे अपने लिए ही नहीं सोचना है हमें दूसरों की भी मदद करनी है। 

  • इस भयानक काल में उस गरीब व्यक्ति की भी मदद करो जो आपके घर के पास रहता है।  

  • प्रकृति सदैव हमारे साथ है क्यूंकि जहां एक और कोरोना हमारी जान ले रहा है वही प्रकृति खुद को शुद्ध कर हमें लाखो वर्षो तक जीने का वरदान दे रही है। 

corona Medicine,corona quotes
कोरोना प्रेरक विचार 

और पढ़े  -


Last Line For Corona Motivational Quotes In Hindi


इस दर्भाग्य पूर्वक काल को देख आज में आपसे  Corona Motivational Quotes के प्रति आपकी राय मांगता हु क्युकी में जानना चाहता हूँ की कही ये वक्त आपके मजबूत इरादों को तो नहीं तोड़ रहा है तो प्लीज़ हमे अपने राय उस कमेंट वाले डब्बे में बताएं और इस तरह हमारा साथ देने के लिए हमें ट्विटर ,फेसबुक।,इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। 

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!