Best 20+ whatsapp status and quotes for fathers day in hindi || emotional quotes on father and daughter

Best Status And Shayari For Fathers Day In Hindi - फादर्स-डे पर पिता के लिए अनमोल वचन

father's day status in hindi丨father day shayari in hindi丨father day quotes in hindi 

丨fathers day message in hindi丨fathers day gift ideas



happy fathers day
happy fathers day

आज Fathers Day है ,मतलब वो दिन है जिस दिन हमें अपने पिता के साथ मिलकर उनके साथ कुछ पल बैठ कर बिताते है , या उनसे बाते करके तथा उन्हें खुश करने का दिन है ,अपने अंदर जो उनके प्रति प्यार है वो जाहिर करने का दिन है।  फादर्स-डे पिता और बच्चों के लिए वो त्योंहार है जो उन्हें एक दूसरे से जोड़े रखता है। और इसी विचार को लक्ष्य रखते हुए आज में आपको कुछ father's day quotes बताऊंगा। जो आप अपने पिता को भेज सकते हो और उन्हें खुश कर सकते हो परन्तु इसके साथ ही में आपको कुछ fathers day gift ideas भी बताऊंगा जिन्हे आप अपने पिता को तोहफे के रूप में देकर उनका दिल जीत सकते हो पर इन सब की शुरुआत करने से पहले में आपको ये भी पता होना चाहिए की Fathers Day की शुरुआत कब और कहां से हुई। में जानता हूँ की आप ये सब जानने को बहुत ही बेताब होंगे की father's day history क्या है तो आईये करते है अपना रुख इसकी history की और आपको बताते है इसका शुरूआती दौर जहाँ से इसकी शुरुआत हुए थी।


Best Status,Quotes,Shayari,Thoughts,Messages,Giftes Ideas In Hindi For Father's Day 2020

father's day history In Hindi  - 

तो आपको इसकी शुरुआत में ही बता दें की fathers day की कोई निश्चित तारीख नहीं होती है अगर आपको ये बात जाननी है की ऐसा क्यों है ? तो में आपको बताता हूँ की जब इसकी शुरुआत अमेरिका के वाशिंगटन में हुई तब अमेरिका राष्ट्रपति " लिंडन जॉनसन " ने इसे जून महीने के तीसरे रविवार को इस अमेरिका में मनाये जाने की घोषणा की परन्तु इसकी शुरुआत यही से ही नहीं हुई इससे पहले भी अमेरिका के कई शहरों में इसे मनाया गया है जिनकी कहानी कुछ इस प्रकार है। 

6 दिसंबर सन 1907 में पश्चिमी वर्जीनिया में एक बड़ी घटना हुए जिसमे वहां के मनोंगाह की एक फैक्ट्री के लगभग 200 से 300 मजदुर मारे गये। जिस वजह से वहां के कई बच्चो ने इस घटना से अपने पिता को खो दिया था। तब उन बच्चो के दर्द को देख वहां की एक महिला जिनका नाम " ग्रेस गोल्डन केलेटन " उन्होंने उन बच्चो के पिताओं का सम्मान करते हुए 5 जुलाई को फादर्स-डे मनाया। फिर सन 1908 में भी जुलाई महीने की 5 तारीख को फादर्स-डे मनाया गया।

 इसके बाद सन 1909 अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले सोनार डोड ने भी इसदिन को अपने पिता साथ मनाया था। फिर सन 1919 के आते-आते अमेरिका के राष्ट्रपति " वुडर विल्सन " ने फादर्स-डे को मनाये जाने की स्वीकृति देदी और फिर सन 1924 के आते -आते इस अमेरिका के राष्ट्रपति " केल्विन कुलिज "ने इसे  राष्ट्र आयोजन के रूप में मानाने की घोषणा कर दी ओर इसके बाद सन 1966  राष्ट्रपति  " लिंडन जॉनशन " ने इसे  जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स-डे के रूप मे मानाने का फैसला किया। 


whatsapp status on father's day special

" फादर्स डे को और भी बनाओ ग्रेट, अपने पिता के साथ मिलकर करो इसे सेलिब्रेट "

जीवन में मेरी सिर्फ एक ही चाह है की में जब तक जिन्दा रहूं मेरे पिता का हाथ तब तक मेरे सर पर रहे 


" जितना समय मेने मेरे पिता के साथ गुजरा है ,में उस समय को उस सोने से महँगा मानता हूँ जिसे लोग मूलयवान मानते है "

happy fathers day
happy fathers day


"पिता का प्यार बिलकुल हवा की तरह अदृश्य होता है क्यूंकि वो हमसे प्यार तो बहुत करते है पर हमारे समाने उसे दिखाते नहीं "

" सिर पर अगर पिता का हाथ हो तो हर काम मुमकिन लगता है "

"पिता का प्यार और दुलार कुछ नशीब वालों को मिलता है।"

" पिता की बातें सिर्फ सुनने में कड़वी लगती है परन्तु उन बातों का मोल आपकी सोच से परे है। "

"मेरी यादों में मेरे पिता का नाम आये वो यादें ही मेरे हर मुश्किल में काम आएं "
उनकी कहि हर बात को में अपने दिल में सँजोए रखता हूँ
में खुद को उन्ही में कहीं खोये रखता हूँ "

happy fathers day
happy fathers day

पिता का नाम मेरे नाम से आगे लगे
मेरा हर काम उनके नाम से चले
उनका प्यार कभी ना भूल पाउँगा
उनके नाम से ही में अपना नाम कमाऊंगा 

पापा अपने सभी बच्चो से उतना ही प्यार करते हाँ जिंतना वहां अपने माँ-बाप तो कभी उन्हें इस बात के लिए मजबूर मत करना की उनका प्यार हमारे लिए कम है। 


Best Quotes and messages for son and daughter for father in Hindi

इस पेरग्राफ में आपको कुछ best fathers day quotes from son and daughter बताऊंगा जिनमे से आप अपनी पसंद को चुनकर उन्हें अपने पिता तक पहुंचा सकते हो और उनके साथ अपने सम्बन्ध को बेहतर बनते हुए अपने प्यार को उनके सामने प्रस्तुत कर सकते हो। 

पिता को खुश रखो वो महान है।
क्यूंकि पिता से हम और हमारा सारा जहान है। - 2 lines father's day 

" जीवन में मेरी सिर्फ एक ही चाह है की में जब तक जिन्दा रहूं मेरे पिता का हाथ तब तक मेरे सर पर रहे " - miss u dad

पापा तुम्हारी परी हूँ में ,तुम्हारे बिना अधूरी खड़ी हूँ में
जब तक रहा आपका तब तक हर मुश्किल लड़ी हूँ मै - messages from daughter


बचपन में आपका वो मुझे गुड़िया कह कर भूलना कितना प्यारा लगता था
वो हंसी वो ठहाके ,वो आपके डाँटने पर मेरा रूठना ,वो बचपन में संग खेलना
हा ...... आपके साथ के वो पल ,सब कुछ कितना प्यारा था। - messages from daughter

 fathers day status
 fathers day status


जब तक आपका साथ मेरे संग है, मुझे अपनी कोई भी चिंता नहीं
क्यूंकि आपका प्यार आपकी परवरिश मुझे ये सब करने की इजाजत नहीं देती है - father daughter quotes


आपका हाथ पकड़ कर चलना सीखा ,गिरने पर संभालना सीखा
दौड़ना सीखा ,उछलना सीखा ,पेड़ो से लटकना सीखा
आप रहे तो मेने क्या नहीं सीखा। - father daughter quotes




fathers day shayari in hindi - हिंदी में फादर्स-डे शायरी 


आपको खोने की बात मेरे ह्रदय को रोकने लगती है
आपको खोने की बात मेरे शरीर का ठंडा करने लगती है
आपको खोने का ये डर मुझे मारने लगता है।


में ईश्वर से ये गुजारिश करता हु
उनसे थोड़ी सिफारिस करता हूँ
की सदा मिले मुझे ये ही पिता
बस इतनी उनसे ख्वाहिश रखता हूँ।


 fathers day status
 fathers day status



" गलतियाँ होने पर माफ़ भी वो करता है
  गलतियां होने पर सजा भी वो देते है,
  पिता है न पिता का फर्ज अदा करता है। "


में रोती थी ,तब आप हंसाते थे
में नाचती थी तब आप गाते थे
में खाती थी और आप खिलाते थे
मेरी हर ख्वाइश में मेरा साथ निभाते थे
पर आज आपके बिना सब कुछ एक बंद कमरे के समान लगता है
मनो पिता रूपी रौशनी आज कहि गयाब हो गयी हो।

छुपा कर आँखों में नमी मेरी हर ख्वाइस को पूरा किया है आपने
अपना दर्द बुला कर मेरा हर दर्द को मिटाया है आपने
भूल कर भी भुला नहीं सकता वो पल
जिस पल मुझे रोते हुए को हँसाया है आपने 

fathers day thoughts in hindi

पिता का डाँटना जायज है उनका हमें फटकारना जायज है
पर जायज नहीं है तो सिर्फ ये की हम उनसे रूठ जाते हैं। - father's day special thoughts

जीवन में सिर्फ माँ का प्यार ही काफी नहीं होता
पापा की फटकार भी उतनी ही अनमोल है। - father's day special thoughts

पिता का प्यार दूध में घुले पानी के समान होता है,
जो होता तो है परन्तु दिखाई नहीं देता। - father's day special thoughts

" अजीब है ना वो मुर्ख इंसान जो पिता के प्यार का मोल पैसे से करता है " - father's day special thoughts

" पिता की तुलना करना छोड़ दो क्यूंकि पिता से बड़ा और पिता से महान व्यक्ति आपको आपके पुरे जीवन में नहीं मिलेगा " - fathers day thoughts

happy fathers day shayari in hindi
happy fathers day shayari in hindi

" क्या खूब वो नज़ारा होगा जब फादर्स-डे के दिन बाप - बेटे के संग इन खुशियों का सेलिब्रेट करेंगे " - fathers day thoughts

" में हर उस आंधी से भिड़ने को तैयार हूँ जो मुझे रोकने का प्रयास करती है क्यूंकि मुझे ये मजबूती मेरे पिता से मिलती जो। " - i miss u papa 


Unique Father's Day Gift Ideas In 2020


फादर्स-डे मौके पर अपने पिता को खुश करने के लिए शायरी ही काफी नहीं आप उन्हें best giftes देकर भी खुश कर सकते हो इसलिए आज में आपको father's day के लिए कुछ best gift ideas बताऊंगा जिन्हे आप अपने पिता को देकर उनके दिल को जीत सकते है। में आपको 5 ऐसे टॉप बेस्ट गिफ्ट  जो  कुछ इस प्रकार है।

# NO 1 - { KAYI }Ceramic Coffee Mugs

मेरे विचार से ये Ceramic Coffee Mugs आपके पिता को देने किस लिए एक Best gift हो सकता है क्यूंकि इस मग का डिजाइन एकदम लुभावना है और इसके ऊपर प्रिंटेड ये थॉट ऐसे  और भी आकर्षक बना रहा है।






➨ Buy now



# NO  2  -  WildHorn® RFID Protected Best Quality Leather Wallet,Keychain and Pen Combo 

ये प्रोडक्ट मेने आपके लिए इस लिए चुना है क्यूंकि मुझे ये प्रोडक्ट अपने पिता को देने के लिए अच्छा लगा तो मेने सोच क्यों ना में आपको इसके बारे में आपको बतादूँ। मेने इसकी क्वॉलिटी चैक की और साथ ही ऐमज़ॉन रिव्यु तगड़े है तो आप अपने dad के लिए ले सकते हो।







#No 3 -  Sonata Analog White Dial Men's Watch 

वैसे तो आप जानते ही होंगे की पुराने ख्याल वाले लोग जायद तर घड़ी का शोक रखते थे इसी को मध्य नजर रखते हुए मेरी राय  अनुसार ये watch आपके पिता के लिए एक best gift होगा। अगर इसकी क्वालिटी की बात केरे तो ये एक बेस्ट क्वॉलिटी प्रोडक्ट है मेने आपसे ऊपर कह चूका हूँ की आपको सब बेस्ट मिलेगा।






#NO 4 -   Chocholik Fathers Day Gift Box - I LOVE MY DAD

ये gift भी टॉप 5 गिफ्ट्स मे से एक है। इस गिफ्ट को मेने खास बच्चो के लिए चुना  क्यूंकि में चाहता हूँ की इस वर्ष छोटे बच्चे अपने डैड को fathers day  के दिन एक बेहतरीन गिफ्ट दे। बात करें इस प्रोडक्ट की तो ये 9 - pic वाला एक चॉक्लेट बॉक्स है जो बच्चो के को बहुत लुभायेगा और उनके नन्हे हाथो लिया हुआ ये गिफ्ट उनके पिता को भी पसंद आएगा। 

➨ Buy Now


#NO 5 -  Saregama Carvaan (Royal Blue)


 मेने वैसे तो इस प्रोडक्ट को अंत में रखा है लेकिन मेरा सबसे ज्यादा मत इस प्रोडक्ट को है क्यूंकि मेने आपको बताया था पुराने लोग पुरानी बातो ,चीजों और  गानो को अत्यधिक पसंद करते है और प्रोडक्ट कभी सही मिलान हो रहा है वो इसलिए क्यूंकि इसके अंदर आपको 5000 से भी अधिक पुराने गानो की एक लिस्ट मिल जाएगी और ये प्रोडक्ट आपके पिता के लिए आपकी एक बेटर चॉइस हो सकती है। 

➨ Buy Now


और पढ़े  -


Last line for whatsapp status and quotes for fathers day in hindi - 

इन  अंतिम शब्दों में status for fathers day के ऊपर आपकी क्या राय है वो में कमेंट बॉक्स में जानना चाहता हूँ और साथ ही फादर्स डे पर आपके पिता को क्या गिफ्ट देने का विचार है वो भी हमे कमेंट बॉक्स में बताएं। हमें इंस्टाग्राम ,टिवटर ,फेसबुक पर फॉलो जरूर करें। 

happy father's day 2020

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!