![]() |
DURI SHAYARI IMAGE |
दुरी शायरी :- अपने प्यार से दूर जाने जैसी स्थिति किसके सामने नहीं आती परन्तु उनकी यादों के सहारे और इन खूबसूरत दूर हो जाने की शायरियों के सहारे आपने को रोकना पड़ता है। इसलिए आज सभी चाहने वालों के प्यार को देखते हुए कुछ बेतरीन दूर जाने के ऊपर शायरी ले कर आया हूँ। में आशा करूँगा की आप सभी को ये duri shayari अत्यधिक पसंद आये।
-> 😏😏 mujhe koi fark nahi padta status
प्यार से दूर जाने की शायरी [duri shayari] dur jane ki shayari
दूर हो जाने की शायरी [duriya shayari] dur hone ki shayari
एक दिन इतना दूर चला जाऊंगारोयेगी तू फिर भी ना आऊंगायादो को मेरी तेरे दिल में दफ्नाऊंगापर खुवाबों में भी तेरे में ना आऊंगा।
तुम दूर चले जाओगे तब याद बहोत आओगे। - अज्ञात
दुनिया ने बस हमे सताया हैकुछ ऐसी बातों से मन घबराया हैतुझसे दुरी के गम ने डराया हैपल पल इन्ही गमों ने रुलाया है।
हर मोड़ पे तेरा इंतजार कर लूँगापूरी जिंदगी एक तरफा प्यार कर लूंगाछोड़ के न जाओ तुम इस क़दरतेरे लिए तो में हर हदों से गुजर लूंगा।
तुझे देख नैनो को सकूं आता हैपर.....दूर जाने के गम से दिल घबराता है।
वो मुझसे दूर जाने की फरियाद किया करते थेमें ही कमबख्त पागल था जो उसके प्यार कोअपनी एक सफलता समझ बैठा था।
दूर जाने के ऊपर शायरी [दूरी शायरी] kisi se dur jane ki shayari
वो दूर जाने के बहाने किया करते थेमेने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी - अज्ञात
तेरी चाह अगर दुरी की हैतो शौक से पूरी कर ......फिर पीछे मुड़कर देखनातो मेरी फितरत में भी नहीं है।
तुझसे दुरी का गम सता रहा हैये .....पल पल यूँ इस कदर रुला रहा हैमेरे दिल को जला रहा हैहर लम्हा ये डरा रहा है।
ये दूरिया सता रही हैइस दिल को जला रही हैएक इच्छा जता रही हैये बस तुझको बुला रही है
जी चाहता है तुझसे ए-खुदा इस दुरी की बजाय मौत मांगलूँ।
जब तुझसे में दूर जाऊंगारोज तेरी यादों में म आऊंगातेरी दिल को में जलाऊंगाफिर तुझको में रुलाऊंगा।
तुझसे दुरी मेरी मज़बूरी हैये मजबूरी भी थोड़ी जरुरी है।
जब मेरी यादें तुझे रुलायेगीतू .......मुझे चाह कर भी ना भुला पायेगी।
में जब भी पास आता हूँलगता है तुझको म सताता हूँफिर तुझसे दूर जाता हूँक्यों तुझको म रुलाता हूँ।
last line for duri shayari [ दूर जाने की शायरी ]
अगर आपको दूर जाने की शायरी पसंद आयी है प्यार से दूर जाने की शायरियों में से अपनी पसंदीदा शायरी को कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बतायें। दुरी शायरी की तरहा और बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमे सोशल मिडिया फेसबुक ,ट्विटर और इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें
टिप्पणियाँ