15+ आईना शायरी स्टेटस हिंदी में [जुलाई 2021 ] || aaina shayari status and quotes in hindi

आईना शायरी  ||  aaina shayari

आईना शायरी :- चलो आज आपको आईने के उस पार लिए चलता है जहां पर आईने जुडी वो शायरियाँ आपका इंतज़ार कर रहीं जिन्हे पढ़ने की इच्छा लेकर आप यहां आये हो। तो चलिये बिना बात को आगे बढ़ाये आपको पढ़वाते है बेहतरीन aaina shayari,aaina status and aaina quotes जिनके लिए में आशा करूँगा की वो आपको पसंद आये।

2 लाइन आईना शायरी स्टेटस हिंदी मे || 2 line aaina shayari status and quotes in hindi with images

aaina shayari in hindi,जख्मों की चोट इस कदर खायी है आईना रोया तो नहीं मगर पलके भीगी तो उसकी भी नज़र आयी है।

जख्मों की चोट इस कदर खायी है
आईना रोया तो नहीं मगर
पलके भीगी तो उसकी भी नज़र आयी है।


aaina shayari 2 lines,चुम लेते है अक्सर उस आईने को जिसमे तेरा अक्स नज़र आता है। बोलना तो चाहते है दिल की बातें मगर बोले से थोड़ा दिल घबराता है।

चुम लेते है अक्सर उस आईने को
जिसमे तेरा अक्स नज़र आता है।
बोलना तो चाहते है दिल की बातें मगर
बोले से थोड़ा दिल घबराता है।


chehra aaina shayari,उस आईने के तो और भी वारे न्यारे है जिसमे जुल्फें खोल कर तूने बाल सवारें है।

उस आईने के तो और भी वारे न्यारे है
जिसमे जुल्फें खोल कर तूने बाल सवारें है।


bewafa aaina shayari,मेरी आँखों में जब भी आंसू होता है अपनों से ज्यादा मुझे देख मेरा आईना रोता है।

मेरी आँखों में जब भी आंसू होता है
अपनों से ज्यादा मुझे देख मेरा आईना रोता है।

>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां  - नाराजगी शायरी 


best aaina shayari,बिना खुद को देखे मुझ पर हंसने वोलो एक दफा एक नज़र अपने आईने पर भी तो डालो।

बिना खुद को देखे मुझ पर हंसने वोलो
एक दफा एक नज़र अपने आईने पर भी तो डालो।


आईना शायरी  हिंदी में ,इस गम भरी जिन्दगी की बस कुछ चंद लाइनें है गमों में भी साथ रोने को बस सिर्फ ये आईने है।

इस गम भरी जिन्दगी की बस कुछ चंद लाइनें है
गमों में भी साथ रोने को बस सिर्फ ये आईने है।


आईना शायरी स्टेटस,आईना ये तो कह जाते है कि मैं क्या हूँ मगर, ख़ामोश इस बात पर है कि क्या है मुझ में.

आईना ये तो कह जाते है कि मैं क्या हूँ मगर,
ख़ामोश इस बात पर है कि क्या है मुझ में.


aaina status for quotes,तेरे चेहरे को देख हर किसी का दिल बहलता होगा तेरे अक्स को देख तेरा आईना भी जलता होगा।

तेरे चेहरे को देख हर किसी का दिल बहलता होगा
तेरे अक्स को देख तेरा आईना भी जलता होगा।

>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां -  प्यार भरी शायरी


aaina quotes in hindi,तेरा चेहरा न जाने कितनो को भाता है तारीफ करने वालों की बात करें गर तो इस लम्बी कतार में तेरा आईना सबसे पहले नज़र आता है।

तेरा चेहरा न जाने कितनो को भाता है
तारीफ करने वालों की बात करें गर
तो इस लम्बी कतार में तेरा आईना
सबसे पहले नज़र आता है।


har aaina status,उसके आईने भी अब बोलने लगें है राज-ए-दिलों का अब वो भी खोलने लगें है।

उसके आईने भी अब बोलने लगें है
राज-ए-दिलों का अब वो भी खोलने लगें है।


आईना शायरी इमेज,दर्पण शायरी,वो हंस रहे है मुस्कुरा रहें है आईने को देख वो क्यों इतरा रहें है।

वो हंस रहे है मुस्कुरा रहें है
आईने को देख वो क्यों इतरा रहें है।


आईना शायरी स्टेटस 2 लाइन,आईना है ये दिल इसे मत तोड़ो खुद से दूर कर मुझे इस कदर बीच सफर में मत छोडो।

आईना है ये दिल इसे मत तोड़ो
खुद से दूर कर मुझे
इस कदर बीच सफर में मत छोडो।

आपको भी पसन्द आयेंगी ये - अपनों की याद शायरी


2021 aaina shayari 2 linesm,कर्मों का फल तू धरती पर ही पायेगा हमको को पता सब है हमसे ज्यादा तेरा आईना क्या बतायेगा।

कर्मों का फल तू धरती पर ही पायेगा
हमको को पता सब है हमसे ज्यादा तेरा आईना क्या बतायेगा।


aaina shayari for best status,आईना कोट्स हिंदी,ये तेरी चाहत का ही असर है मुझे से ज्यादा मेरे आईने को तेरी खबर है।

ये तेरी चाहत का ही असर है
मुझे से ज्यादा मेरे आईने
को तेरी खबर है।


aaina shayari hindi,कहता है आईना तुझसे ये बार बार नज़र लग जायेगी तुझे तू काजल लगा ले तू एक बार।

कहता है आईना तुझसे ये बार बार
नज़र लग जायेगी तुझे
तू काजल लगा ले तू एक बार।

पसंदीदा शायरी संग्रह - सुकून शायरी


खुद के अक्स को छिपा कर
किसी और को आईना दिखाने की बात न कर।


ये वक्त भी उस आईने की तरहा है
जो वक्त पर सब कुछ साफ साफ दिखाता है।


हमें माशूक़ को अपना बनाना तक नहीं आता,
बनाने वाले आईना बना लेते हैं पत्थर से. – सफ़ी औरंगाबादी


गर दोस्ती करनी ही है तो अपने आईने से कीजिये
क्यूंकि गमों में भी वो आपके साथ ही रोयेगा।


में आईना हूँ मुझे मत बताओ
नज़र सब आयेगा मुझे
जरा अपना चेहरा तो दिखाओ।


last line for aaina shayari status and quotes

अगर आप सभी को आईना शायरी स्टेटस पसन्द आएं है तो कृपया क्र अपने पसंदीदा aaina shayari को कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताये साथ ही साथ अगर आप aaina status पढ़ना चाहते हो तो हमे फेसबुक और इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें राम राम।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे -

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!