![]() |
शिक्षक पर हास्य कविता |
शिक्षक पर हास्य कविता - आज टीचर्स डे के मोके पर में आपके लिए कुछ हास्यास्पद कविताएं लेकर आया हूँ। जो मेरी तरफ से आपके लिए बेस्ट कविताएं हो सकती है तो चलिए अपने शिक्षकों की वो छोटी छोटी बातें को एक याद के रूप में संजोते हुए आप सभी स्टूडेंट्स को बताते है कुछ हास्य कविताएं जो हास्य के साथ साथ गुरु और शिष्य के मध्य के बंधन को भी दर्शाएगी।
कृपया ये भी पढ़े - सफलता से जुड़े कुछ प्रेरक विचार
शिक्षक पर हास्य कविताएं और शायरियां - teachers day hasya kavita
मेरे शिक्षक ये बेचारेबच्चो की हरकत के ये मारेपिटे चपल के सहारेइनमे फस कर रह गये सारेअच्छे शिक्षक ये हमारे
![]() |
शिक्षक पर हास्य कविता |
गुरु जी पूरा काम करने की वजह ना पूछोजितना कर रखा है उतना ही काफी हैवरना हम तो इसे भी न करते......मगर याद आया की गुरूजी के हाथो में अभी जान भी बाकी है
शिक्षक का ज्ञान भेझे में घुसा रखा हैतभी तो इन मोटे गालों को सुजवा रखा है
बच्चो की फुस फसाहत उनकी ये हरकते टीचर को सता रही हैटीचर की आँखे बच्चो को घूरे जा रही हैउनको अपनी तरफ बुला रही हैटीचर की आँखे सिर्फ उन्हें ही ताके जा रही हैवो बच्चों को डरा रही हैवो उनसे लड़ना चाह रही हैबच्चो की फुस फुसाहट उनकी ये हरकते टीचर को सता रही है
सीधे साधे बच्चो की भी आदत होती है बचकानीथोड़ा उल्टा सीधा करने पर होती है परेशानीफिर मास्टर जी के डंडो से ही याद आये उन्हें नानी
अध्यापिका पर हास्य कविता - shikshak par hasya kavita
पीटने का डर सता रहा हैदेखो .....टीचर इसी तरफ आ रहा है
अध्यापक की मार से पढ़ा हूँ मेंतभी तो आज तुम्हारे सामने खड़ा हूँ में
⍞adhyapk ki maar se padha hun me tabhi ro aaj tumhare samne khhda hun⍞
जब से टीचर की मार गालों से लगा रखी हैतब से ये आँखे किताबो में ही गड़ा रखी है
गुरु का ज्ञान बच्चे तभी लेते है जब उन्हें डंडे की पहचान बताई जाती है
पेपर में नंबर आते चारफिर होती डंडे की भरमारमें पीटता टीचर से हर बारबस इतना ही मेरा ये संसार
रातो की नींद उड़ा रखी हैइस डंडे ने अपनी एक धौंस जाम रखी हैबचपन की नीव हिला रखी हैबच्चो की पीठ सुजा रखी है
Last Line For Teachers Par Hasya kavitayen - शिक्षक पर हास्य कविता
शिक्षक से जुडी ये कुछ हास्य कविताएं अगर आपको पसंद आयी है तो कृपया कर अपनी महत्वपूर्ण टिपण्णी कमेंट बॉक्स में जरूर दें और साथ ही साथ आप ऐसे ही और किवताओं को पढ़ना पसंद करते है तो हमें टिवटर ,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करे।
टिप्पणियाँ