MOTIVATION AND STUDY GIVES SUCCESS

Breaking

Showing posts with label study tips. Show all posts
Showing posts with label study tips. Show all posts

Sunday, 9 February 2020

February 09, 2020

Best Time Table For Study for a Student at home

 Time Table For Study (AT HOME) :➨

हल्लो फ्रेंड्स 

time table for study for a student. it's very important part student life so में आज आपको कुछ ऐसे perfect study time table के बारे में बताऊंगा। जिसका उपयोग आपको अपनी student life में perfect time management सीखा देगा। 

ज्यादातर student पढ़ाई करना तो चाहते परन्तु सही मार्गदर्सन न मिलने या एक तरिके से कहे तो सही time table ना मिलने के कारण वे अपने पढ़ाई सही ढंग से नहीं कर पाते है। उन्हे पता ही नहीं की पुरे दिन के इस वक्त को वह किस तरह उपयोग में ले ताकि वह अपने अन्य कामो के अलवा अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर सके।

दोस्तों ये सभी बाते जो में आपको बताने वाला हु वो बाते खुद मेने उपयोग में ली है और एक अच्छा रिजल्ट पाया है तो इसलिए में आपको भी  इन्हे उपयोग में ले ने का सुझाव दूंगा।

Time Table For Study,student time table ,student timetable
Time Table For Study

मेरा ये कहना सही है की हर दिन हम ये सोचते रहते की पढ़ाई करेंगे पर ये नहीं सोचते की कब करेंगे ? कैसे करेंगे ?  क्या हमारा टाइम मैनेजमेंट होगा ? बस बोल देते है और इस बात को अगले दिन पर छोड़ देते (और खुद से झूठ बोलते हुए कहते आज नहीं यार कल पका पढ़ाई करेंगे ) यह कह कर वो उन कामो  जरूर करने लग जाते है जो काम कुछ काम के नहीं है।

➣ में जो बात अब आपसे कहूँगा वो शायदआपको अच्छी न  लगे  है लेकिन  ये सत्य है
{ "मत कर इस वक्त को खराब ये वक्त एक दिन तुझे खराब कर देगा" }

में सच कहता हु की में जब स्कूल में जाता था तब में भी टाइम को युही बर्बाद कर देता था लेकिन मने समय रहते खुद को पहचान लिया और सबसे पहले मेने टाइम मेनेजमेंट को बेटर बनाने लिए एक टाइम टेबल बनाया और व्यक्तिगत रूप में  उपयोग में लेने की कोशिश की है और यह काम किया है। मैंने सिर्फ अपनी 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी और मैं दिन में 6-8  घंटे पढ़ाई करता था।

और हाँ एक बात और आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट पर सारे सारे दिन लगी रहती आपको मेरी राय यह है की सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद न करें। Whatsapp Facebook Snapchat Instagram और अन्य सभी ऐप्स को अनइंस्टॉल करें। अगर आप फिर भी यह करने चाहते तो आप इस भी अपने study time table में इस भी जोड़ दो और थोड़ टाइम आप इस भी दे सकते हो ।

perfect time table of study  ➨

एक student को अपने time के प्रति अत्यधिक सक्रीय होना चाहिए अब आप सोचोगे की अब फिर से इसकी बकवास शुरू हो जायेगी लेकिन एक बात याद रखो में भी student life से ही गुजर के आया हु मेने भी वो सब कीया जो आप सब अभी कर रहे हो तो मेरी बात गौर से सुनिये या कह सकते है पढ़िए !
हलांकि कुछ बाते में ऊपर कह भी चूका हु लेकिन वो बाते सिर्फ आपको मोटिवेशन देने की लिए थी  और आपको आपका आईना दिखने की थी की आप क्या हो और आगे क्या करोगे   

student time table
student time table 


time table of study :- 

में आप लोगो से एक सवाल पूछता हु की टाइम टेबल हमें को बनाना चाहिए ? या ये क्यों जरुरी है ? इसका जवाब आप कमेंट बॉक्स में आगे बिना पढ़े दीजिये बाकि में आपको बताउगा की क्यों ये सब जरुरी है 
आप जवाब सोचिये ! 

preparation करने से पहले आपको उन कामो को भी जानना बहुत जरुरी है जो आपको आगे बढ़ने से रोकते है खेर वो तो आप लोग समझ  गए होंगे 

अब एक पेन पेपर ले और लिखे -

आप पहले अपने पुरे दिन की कार्यो  की लिस्ट बनाये ताकि यह पता लग सके की आप किस समय आप कितना बजे उठाते है कितना बजे स्कूल जाते है कब लौटते है उसके बाद कितना वक्त आपके पास बचता है ये सभी कार्यो की एक लिस्ट बना कर time table बनाना शुरू करे


 Tip before time table

  • इस पुरे दिन में सभी को 2 से लगभग 3 घंटे उस सब्जेक्ट को देने चाहिए जिसमे आप ज्यादा कमजोर है या जो हार्ड लगता है और चाहे वो टाइम कोई भी हो परन्तु मेरे अनुसार दिन का वक्त एक बेस्ट टाइम है क्युकी उस वक्त एक तो शांत माहौल रहता है और हमारा दिमाग भी एकदम शांत रहता है 
  • पढ़ने ने के साथ साथ लीखना भी बहुत जरुरी है क्योकि पढ़ने की तुलना में अगर हम लिख  कर अगर याद करे तो अच्छा और सदा याद रहता है 
  • एक महत्वपूर्ण बात ये भी है की अगर पढ़ाई  बिच ब्रेक लेना बहुत जरुरी है क्योकि इससे काम का भोझ जयादा नहीं रहता और इस कारण लम्बे समय तक हम पढ़ पाते है 


time table for study for a student at home :-

अब बारी आति अपने सभी सब्जेक्टो की एक लिस्ट बनाने की उस लिस्ट में आपको पहला काम ये करना आपको सबसे पहले उन सब्जेक्ट्स को लिस्ट मे पहले लिखना जिन पर आपकी पकड़ कमजोर है या यु कहें की जिनमे आप कमजोर है मान लीजिए की आप chemistry में या physics में कमजोर है तो पहले आप केमिस्ट्री या फिजिक्स को नंबर वन पर रहे बाकियो को नीचे लिखते जाये अगले कार्य या टास्क यह है की अब उन सुब्जेक्टोको कितना टाइम देना है ये दिखे ये 

time table for study in hindi
time table for study

  • सुबह 5.00 बजे :- अपने बिस्तर से उठो हाथ मुह धोए और साथ ही नीतिकिर्या कर आधे घंटे तैयार हो जाये फिर लगभग आधे घंटे तक योग करे और ध्यान केंद्रण भी करे जिससे आपका फोकस पढ़ाई के लिए मजभूत होगा। 
  • सुबह 6 .00 बजे :- अब आप उस सब्जेक्ट को याद या पढ़ने के लिए ले जिसमे याद करना आपको हार्ड लगता है अब उस सब्जेक्ट का एक या दो टॉपिक रोज़ याद करे। क्युकी हमरा दिमाग शांत रह कर जितना जयादा याद या काम कर पाता उतना कभी नहीं कर पता।   
  • सुबह 7.00 बजे :- ये समय आपका नहाने का होगा क्युकी अब अगर आप स्टूडेंट आप को स्कूल मे भी जाना होगा।  
  • सुबह 8.00 बजे :-अब इस समय आपके स्कूल का टाइम होगा और लगभग 3 या 3.30 बजे तक घर पहुंचोगे और आधे घंटे तक आराम करोगे। 
  • शाम 4.00 बजे :-  ये आपके टूशन टाइम होगा।
  • शाम 6.00 बजे :-  खेलने के लिए बाहर जाएं। 
  •  शाम 7.30 बजे :-आप उस सब्जेक्ट को पढ़े जो आपको ज्यादा हार्ड नहीं लगता। है 
  •  रात 9.00 बजे :-  यह वक्त रात के खाने का होगा। 
  •  रात 9.30 बजे :-पूरे दिन आपने जिन विषयों का अध्ययन किया, उनका रिविशन करे।
  • रात 10.45 बजे :- बिस्तर पर सोने के लिए जाएं।
     

time table kyon jaruri ha ? ⇒


1. ये टाइम मेनेजमेंट आपको वो सफलता प्राप्त करवाता है जो आप पाना चाहते है
2. काम time में आप अपना लक्ष्य हासिल कर सके

3. आप सभी काम टाइम पर कर सके और किसी भी काम के लिए चिंतित न हो सके

4. आपका दिमाग और मन शांत रह सके 

5. इससे आपके study पर एक अच्छा असर पड़ेगा 

6. अपने माता पिता को खुश देख पाओगे


लास्ट लाइन फॉर स्टूडेंट 

हमारे मन सबसे ज्यादा तब डर जाता है जब हमारे घर वाले कहते तू फ़ैल हो गया तो लोग क्या कहेँगे वो लड़का इतना पढता है वो ऐसे करता है वो वैसे करता है मतलब पूरी तरह हमे डिमोटिवेट करने वाली बाते करते है। 
तो मेरी बात सुनो ये सब बाते आपको डिमोटिवेशन के आलावा कुछ नहीं देंगी। आप इन बातो को ना मानते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकोस करिए और ये बायत याद रखिये की आपकी कड़ी मेहनत और लगन जल्द ही उन लोगो के मुंह बंद करवादेगी जो आपको सिर्फ नाकारा और निठला समझते है और ऊपर जो ताने मेने आपको बताये है वो सिर्फ एक कोरी बकवास है क्योंकि आपको पता है जीभ में हड्डी तो होती नहीं कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल सकता है। इसलिए जल्दी जागो और करदो उन सभी का मु बंद। ध्न्यवाद 


Saturday, 2 February 2019

February 02, 2019

How to become an intelligent and good student : (good student tips)

1.HOW TO BECOME A GOOD STUDENT

Hello friends, I will tell you the identity of a good student today.I mean to say that we will tell you some such facts.Or I'll tell you something that will make your student's life good.So let me talk about the issue now.Most students think that we will pass our exams without any effort But this thinking completely damages their student life.They keep thinking this way and the rest of the students go ahead.This only thinking does not let them reach their goal But the identity of a good student is not of this type.He never thinks that he will reach his goals without any effort. He always believes that he will work hard only if he can reach his goal And all these traits make him a best student.So for this reason friends will tell me some simple simple ways of becoming a best student.Those who are going to work in your student life.



5 Tip for Good Student :-

I will tell you 5 tipes if you use these methods in a student life, then I can say that these methods gradually you will begin an improvement inside.  which you will make a good student, then let's tell you the good student tipes.

(A) Work hard

GOOD STUDENT TIPA little about this I have mentioned in the above article .Hard work is necessary in student life as much as other work for him.A student life without hard work is very difficult.Students who do not  work hardly depend on their destiny. Without trying to diagnose their shortcomings and defects, they destiny consider Blame it. but you want to be a good student then never do that.
You work very hard and keep passion for something different so you can find what you never want to lose.



(B) Desire to learn something new



 As far as I have seen or heard or felt, a student should have a desire to learn something new every day.This desire gives them the opportunity to learn something new everyday.Together they also know where it is wrong or where it is right.His curiosity continues to give him an opportunity to move forward.And I believe it is that only students with this kind of desire can move forward.





(c) Reading Habit ➝


GOOD STUDENT TIP
If you are a student then it is very important for you to have a good knowledge.daily reading can be beneficial for you to get good points.Because if you read every day, then everything will end on time And you will be able to do its revision up to maximum time And so you will easily get good points.Yes, one more thing should you choose a reading friend as a good friend.Because by this you will think that this people read about 3-4 hours And seeing this, you will also start reading



.

(D) Respect your elders ➝

To be a good person, it is very important for you  to respect your elders Because this idea produces a change in a student. From all these we learn    something new And after that I just want to tell   you that Respect Your Parents.This is all I am    saying because this is the identity of the good     students.

And this thing does not apply to a student. This thing applies to everyone.





(E) Stay happy

GOOD STUDENT TIP

Be happy every time and keep smiling on your face And you become the cause of someone's smile Because being happy at all times is very important for your brain. This happynes  does not let you get demotivated too.This makes your mind think correctly And you can do what you want to do in a student life.







Last Line For Good Student :

➣THANKES Friends, if you like any of the good student tip I have told you, then you can comment and tell me.I will be very happy with the comments made by you and this will increase my motivation too.Hope you enjoy the things I told you. Thank you.