MOTIVATION AND STUDY GIVES SUCCESS

Breaking

Showing posts with label Motivation. Show all posts
Showing posts with label Motivation. Show all posts

Sunday, 16 February 2020

February 16, 2020

10 lines on good habits in hindi

good habits in hindi

इसे हमेशा याद रखे! की good habits gives you quick success अर्थात अच्छी आदते आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करती है 
यदि आप भी अगर अपने जीवन में सफल लोगो की सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो एक काम कीजिये इन सभी good habits को आज से ही अपने जीवन का एक हिस्सा बना लीजिये या इन आदतो को जरूर अपनाइये।
और हाँ सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है क्योकि सफलता के लिए कठिन महेनत करनी पड़ती है,परन्तु ये अच्छी आदते इसमें मतलब सफलता प्राप्त करने में कुछ आसनी कर सकती है। 

एक सफल इंसान बनने के लिये आपके अंदर उन सभी सफल व्यक्तियो के समान अच्छी आदतो का होना बहुत जरुरी है। एक सफल इंसान बनने के लिए आपको आपके स्वभाव को पूरी तरह विपरीत या बदल कर उन के जैसा स्वभाव अपनाने की जरुरत होती है। तभी ये आदते आपके अंदर परिवर्तन  करेंगी और आपको आगे बढने में मदद करेंगी।

good habits in hindi
good habits in hindi

good habits in hindi

  •  फोकस अपने importent काम पर रखे न की अर्जेन्ट काम पर 
श्रेष्ठ एवं सफल लोग अपने इम्पोर्टेन्ट काम पर जयादा फोकस करते है अर्जेन्ट कार्य पर नहीं। क्यूंकि अर्जेन्ट काम कभी आपको सक्सेस नहीं दिला सकता परन्तु जो काम आपके जीवन में ज्यादा महत्वपूर्ण है व्ही आपको सक्सेस दिला सकता है 

  • अपने लक्ष्य खुद बनाओ 

ज्यादातर हमें अपना गोल सेट करने के बारे में पता नहीं होता और हम ऐसे ही हर कुछ करने लग जाते है हमें पता ही नहीं हमें क्या करना है ?परन्तु एक  शांति  से  कर सोचिये की आपका पेंशन या यूँ कहे की आपको काया करना जयादा अच्छा लगता है उसे ही आप अपना गोल बनाये और जिस दिन आपने यह  किया उसी दिन से उसमे काम करना चालू कर दे। बस जल्द ही आप भी सफल हो जायेंगे। 

  • गलत आदतों को जीवा से बहार निकालिये 
मुनष्य में bed और good दो प्रकार की habits होती परन्तु ज्यादातर मनुष्य गलत आदतों अपना लेता है क्यूंकि सही आदते थोड़ा कष्ट देती है. हाँ माना  ये कष्ट तो देती  है परन्तु मार्ग ये ही है इसलिए आप गलत आदतों को  त्यागिये और सफलता का मार्ग अपनाइये 
जब कभी भी सफल व्यक्तियों के द्वारा हो जाती तो उन्हें की गई गलती का अहसास होता है तो वे तुरंत उसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करने लगते है। वे सिर्फ अपनी जिम्मेदारिया ही साथ लेकर  नही चलते बल्कि दुसरो की जिम्मेदारियो उनकी मजबूरियों को भी समझते है।


  • टेक्नोलॉयी को गुलाम बनाइये खुद को नहीं 
मेरे कहने का सार तो आप शायद समझ गए होंगे मतलब आप खुद पर टेक्नोलॉजी को हावी न दीजिये क्यूंकि आज कल हम या मानलो सभी आपना ज्यादा वकत टेक्नोलोजी यूज़ करने में बिताते हैजैसे फोन में फेसबुक चलाते  वक्त टाइम का पता ही नहीं चलता की कब 2 घंटे बीत गए और हमारा वो कीमती समय इस तरह ही बर्बाद हो जाता है तो  इस यूज़ को आपको कम करना है और अपनी इच्छा के अनुसार मतलब इच्छा होने पर आप 10 से 20 मिनट उपयोग  सकते है। हाँ ये भी एक प्रकार की good habits है 

good habits in hindi
good habits in hindi


  •  ज्यादा सीखने पर विश्वास रखें  
अर्थात रोज कुछ नया सिखने की कोशिश करे क्यूंकि सक्सेसफुल व्यक्ति हमसे कुछ नया  सिखने पर या नए प्रयोगो करने पर विश्वास रखते है इसलिए आप भी उनके समान इन good habits  का अपने जीवन में उपयोग कीजिये। 

  • असफलताओ से सीखो न की उसे जीवन में बाधा बनाओ 
सफल व्यक्ति असफलता को अपनी सफलता के रास्ते की बाधा नही बनने देते, लेकिन असफलता से कुछ ना कुछ जरूर सीखते है। सफल इंसान अपना ज्यादातर समय अपनी कमजोरियों पर विचार नही लगाता , बल्कि वह ज्यादातर वक्त अपने काम को विकसित या सुधारने करने में लगाता  है।

  • क्या आप हर समय अपना 100% देते हो?
सफल इंसान ये जानते है की उन्हें हमेशा अपना काम या काम को 100% देना है और वह कब देना है ये भी वही जानते है। उन्होंने जितने भी लक्ष्यों को हासिल किये है उन्हे आपने पूरा समय और पूरा ज्ञान दिया है।  
ऐसे लोग हमेशा ही उन रास्तो की खोज में लगे रहते है जिन रास्तो पर चलकर वे अपने कार्य की क्षमता को बढ़ा सके। ताकि प्रतियोगिता की इस दुनिया में वे आगे बढ़ सके।


  



Last line for good habits of student


शायद मुझे लगता है की आपको मेरे दुवरा बताये गई कुछ  good habits tipes आपको पसंद आई होंगी। में एक बार फिर यही बात आपसे कहता हु की
 "आसान नहीं है उस मंजिल तक जाना पर अगर HABITES में थोड़ा सुधार हो तो  मुश्किल भी नहीं है उस मुकाम को पाना।"
अगर डेली जो  काम करते है उनको अगर हम थोड़ा-थोड़ा  कर भी चंग करे ना तो देखना थोड़े दिनों बाद आपको खुद को लगने लगेगा की हाँ मुझसे ये हो रहा में ये सब  हु। फिर आपको जो आज कठिन लग रही है वो आपको पहले की बजाय और भी आसन लगने लगेगी और शायद उस वक्त मेरा ये ब्लॉग आपको याद आएं और कहो की हाँ यार उसमे सही लिखा था। 
फ्रेंड्स ये थे top good habits in life जिन्हें स्टूडेंट खुद और जो माता पिता ये देख रहे है वो अपने घर के बच्चो को ज़रूर सिखाये |
THANKS FOR ALL
अगर आपको ये पसंद आया तो आप मेरे INSTAGRAM,FACEBOOK PAGE KO FOLLOW OR LIKE कर सकते है। इनके आइकॉन आपको साइट में दिख रहें होंगे 

Friday, 14 February 2020

February 14, 2020

Best Motivational Speakers in india 2020

Top Motivational Speakers in india in hindi

Motivational speaker नाम से ही एक प्रकार से शरीर में ऊर्जा का संचार होने लगता है Motivational speaker वो जो हमारे India के लोगो में अपनी लक्षय प्राप्ति के लिए एक आग एक प्रेरणा भरते है हमारे इंडिया में कई मोटिवेशनल स्पीकर है परन्तु आज में कुछ चुनिंदा लोगो की बात करूँगा जो मुझे पसंद है और मुझे लगता है वो आप को भी पसंद आएंगे।

में आपसे उन लोगो की बात करूँगा जो आज मतलब 2020 में लोगो को प्रेरित या प्रेरणा दे रहे उनके सपनो को साकार करने के लिए उन्हें रस्ता बता रहे और उन्हें जीवन में आने वाली विभिन कठिनायों से लड़ने के लिए उन एक प्रकार से मजबूती प्रदान कर रहे है।

जिस प्रकार पुरे विश्व में कुछ मोटिवेशनल स्पीकर है (the world's famous motivational speakers are Tony Robbins, Jack Canfield, Brian Tracy, Les Brown, Jig Ziggler, Stephen Covey, Jim Rohan. Dr. Wayne Dyer, Robert Kiyosaki, Suz Orman, Eckhardt Toll, Eric Thomas and Nick Vujacic )
उसी प्रकार india में भी कुछ Motivational Speakers है जो हमारे देशवासियो को लक्ष्य प्राप्ति के कुछ मूल मंत्र देते है

Motivational Speakers in india
Motivational Speakers in india

तो चलिए अब Best Motivational Speakers in india से मिलते हैं


motivational speakers from india in hindi ⇒

  • Deepak Chopra
दीपक चोपड़ा का नाम शायद आप लोगों ने सुना होगा यह पेशे से एक डॉक्टर और लेखक हैं। उन्होंने आध्यात्म पर बहुत पुस्तकें लिखी हैं जिन्हें आप जैसे सभी लोगों ने काफी पसंद किया है। उनका कहना है की वे कृष्णमूर्ति से काफी प्रभावित हैं। उन्हें  भगवद्गीता से भी बहुत प्रेरणा मिलती है।
Motivational Speakers in india
Motivational Speakers

वैसे तो दीपक चोपड़ा जी  का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था।लेकिन 1969 में स्नातक होने के बाद वो 1970 में अपनी पत्नी रीता चोपड़ा के साथ अमेरिका चले गये। वहां न्यू जर्सी हास्पीटल में इंटर्नशिप की और उसके बाद और भी कई अस्पतालों उन्होंने प्रशिक्षण लिया। 1973 में उन्हें मेनचेस्टर में मेडिकल प्रशिक्षण का लाइसेंस मिल गया। 

कठिन समय व अराजकता के बीच खुद के भीतर शांति बनाए रखे - दीपक चोपड़ा
 हम उम्र बढ़ने, बीमारी या मृत्यु के शिकार नहीं हैं, बल्कि यह तो प्रकृति का हिस्सा हैं। हम सिद्ध पुरुष नहीं हैं जिनमे कोई परिवर्तन नहीं आता है बल्कि हम सिद्ध पुरुष आत्मा है - दीपक चोपड़ा

  • Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari भारत के Best Motivational Speakers in india  की लिस्ट में हैं। संदीप महेश्वरी का नाम भारत के सफल व्यक्तियों में गिने जाता हैं। इनका जन्म 1980 में हुआ था और इनकी पढ़ाई किरोरिमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुइ। उनकी एक वेब साइट भी है जिसका नाम Imagesbazaar.com वे इसके Founder और CEO हैं जिसमे चित्रों और फोटो का एक सबसे बड़ा ऑनलाइन संग्रह है।

Sandeep Maheshwari एक ऐसा व्यक्ति है जो संघर्ष, असफलता और सफलता, खुशी और संतोष की तलाश में आगे बढ़े है। उन्होंने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना किया,और यह समय था जिसने उन्हें जीवन को सही अर्थ के साथ पेश किया।

sandeep maheshwari Motivational Speakers in india


"जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू करते हैं, दुनिया आपको महत्व देना शुरू कर देगी।" - संदीप माहेश्वरी
 "अपने विचारों से खुद को अलग करने की क्षमता स्वतंत्रता के लिए आपका टिकट है।" - संदीप माहेश्वरी

  • Dr. Vivek Bindra

डॉ विवेक बिंद्रा भी एक टॉप मोटिवेशनल स्पीकर है और उसके साथ साथ वे रेवोलुशनरी इंटरप्रेन्योर, लीडरशिप ट्रेनर और एक सीईओ कोच हैं। इनका जन्म 5 अप्रैल 1978 को दहल्ली में हुआ तथा इनकी पढ़ाई BBA & MBA तक की हुई  है इनकी खाशियत ये है की ये किसी भी व्यक्ति के अंदर उसके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरणा भर सकते है और उसमे उसके काम को लेकर उत्साह भर सकते है  विवेक बिंद्रा एक ऐसा व्यक्तित्व है जो किसी भी व्यक्ति निराशा को दूर कर उसमे एक जोश और जूनून भर देता है।

Motivational Speakers in india


"किसी ने भी वेतन वृद्धि के लिए इतिहास में इतिहास नहीं बनाया है" - डॉ विवेक बिंद्रा
  “भाग्य का मौका नहीं है; यह पसंद की बात है, इसका इंतजार नहीं करना है, यह हासिल करना है। ”- डॉ। विवेक बिंद्रा

  • Ujjwal Patni 
उज्ज्वल पाटनी एक प्रसिद्ध टॉप मोटिवेशनल लिस्ट में शामिल है। ये एक  ट्रेनर, लेखक और एक प्रेरक वक्ता भी हैं। जीवन और व्यवसाय पर मोटिवेशनल वीडियो बनाकर  करोड़ो लोगों को प्रेरित किया है 
इन्होने 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नेतृत्व किया है।राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर, उन्हें 15 से अधिक पुरस्कारों के साथ सुविधा प्रदान की गई है।उनका प्रसिद्ध वीडियो "द उज्जवल पाटनी शो" यूट्यूब, फेसबुक पेज, उज्जवल पाटनी पर मिलते है।




“एक नेता शब्दों से परे जाता है और इरादे को समझने की कोशिश करता है। यदि इरादा सही है, तो शब्द मायने नहीं रखते हैं। " - डॉ। उज्जवल पाटनी
 "अपने विकास में निवेश करें, आपका व्यवसाय और जीवन अपने आप बढ़ेगा।" - डॉ। उज्जवल पाटनी

  • Him-eesh maddan
Himeesh Madaan Best Motivational Speakers in india में से एक है  इनका जन्म 11 दिसंबर 1984 को हुआ था और उनकी उम्र 35 वर्ष है। उन्होंने 100 मिलियन से अधिक लोगों को प्रशिक्षित और संबोधित किया है। एक समझदार दिमाग, विचारों की अद्भुत सहजता और मनोरंजन तरीके से बात करना , उनके कार्यक्रमों में दर्शकों को जबरदस्त गतिशीलता और शक्ति व प्रेरणा प्रधान करते है।  ऑनलाइन मंच पर, उनके पास प्रति माह 70 लाख से अधिक दर्शक हैं। Himeesh अपनी बातों को एक मनोरंजक, शक्तिशाली ढंग से पेश करते है। 




 

"अपनी असली क्षमता को उजागर करें" - हिमेश मद्दान 

Final line for Motivational Speakers in india in hindi

हम सभी कुछ ना कुछ हुनर जरूर होता है जिसे हम पहचान नहीं पाते इसबीच Motivational Speakers आपने काम करता वह हमारे अंदर छुपे उस हुनर को पहचाने के बारे में हमें बताता या हमारा मार्गदर्शन करता है। वह हमें बाहरी प्रेरणा देकर हमारे अंदर की उस चिंगारी को बाहर लाने की कोशीश करता है। इस बाहरी प्रेरणा के माध्यम से, हम एक सफल व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं और अपनी वास्तविक क्षमताओं को महसूस करके सफलता प्राप्त करते हैं। एक प्रेरक शो में हम जा कर इन दिनों यह प्रेरणा आसानी से प्राप्त कर सकते है। 
आप भारत में एक शीर्ष और सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ताओं की कहानियां भी पढ़ सकते हैं। इन दिनों युवा पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुसरण कर रही है और उनके लिए, भारत में YouTube Motivational Speakers प्रेरणा हासिल करने का सबसे भडिया मंच है।
study teg के द्वारा बताये गए भारत में शीर्ष प्रेरक वक्ताओं के बारे में आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजन के साथ साझा कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं और स्वयं इनसे प्रेरणा लेकर एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।