इन तरीको से iPhone में download करें Google Drive के वीडियो :
![]() |
gettyimages.com |
आज आप सभी जानते है की Google Drive डाटा स्टोर करने का एक सबसे बेहतर और फ्री तरीका है जहाँ आप किसी भी तरह के वीडियो, इमेज, म्यूजिक आदि को आसानी के साथ बिना अपने फोन की स्टोर को यूज़ में लिये आपने अपने पसंदीदा वीडियोज अपने पुरानी यादों भरे फोटोज को गूगल के पास सेफ तरिके से स्टोर कर रख कर सकतें है।
और आपको शायद ये भी मालूम ही होगा की इसका उपयोग एकदम फ्री और आसान है आप सिर्फ अपने मोबाईल डेटा या वाई - फाइ का यूज़ कर इस एक सरल और आसान तरिके के साथ उपयोग में ले सकते\
अपने iphon की स्टोरेज को आप कुछ इस तरह बचा सकते है | Tips to save phone storage
हमने देखा है ज्यादातर लोग Google ड्राइव का उपयोग सिर्फ ईमेल या टेक्स्ट संदेश भेजते समय बड़ी फाइलों और वीडियो को ईमेल से जोड़ के भेजने में करते हैं। परन्तु वे यहां नहीं जानते की इस प्रकार के गलत तरिके को देख गूगल आपको बैन भी कर सकता है। मतलब अगर Google आपकी फाइलों को बेकार मानता तो वो आपको प्रतिबंधित कर सकता है।
परन्तुं आज हम आपको 5 चरणों के एक सरल तरिके से बतायेंगे की आप किस तरह गूगल ड्राइव से आईफोन में वीडियो डाउनलोड कर सके है। :-
- सबसे पहले आप अपने iPhone में गूगल ड्राइव ऐप को ओपन कीजिये।
- उसके बाद आपको उस वीडियो को खोजना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है
- वो वीडियो ढूढ़ने के लिए आपके सामने 2 विकल्प दियें होंगे
- फिर या तो आप उस फाइल या वीडियो का नाम लिख कर उसे ढूंढ सकते या फिर आप उस वीडियो को Drive में सर्च ऑप्शन को यूज़ कर उसे ढूंढ सकते है।
- वीडियो ढूढ़ने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आपको 3 डॉट वाले निशान पर दबाना है जो दाएं और उपस्थित होगा।
- आपको वहां एक मेन्यू मिलेगा जिसमे आपको Send a copy को ढूंढ़ना है
- उसके बाद उस पर क्लिक कर उससे आगे आपको Save Video वाले बटन को दबाना होगा।
- उसके बाद आपका वीडियो तुरंत आपके iPhone की वीडियो लाइब्रेरी में डाउनलोड हो जायेगा।
- अब आप अपने iphon में multimedia files को खोल कर देख सकते है की आपका वीडियो डाउनलोड हो गया होगा।
- देखा कितना आसान है एक Google Drive में पड़े वीडियो को अपने iphon में डाउनलोड करना।
list line google drive : mobile storage saving tips :
अगर आप सभी को दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इसे आगे जरूर से जरूर शेयर करें और साथ ही हमारे इस ब्लॉग के प्रति अपना प्रेम भाव दिखाने के लिये हमे सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर फॉलो करें। जिनके लिंक आप सभी को नीचे ब्लॉग में मिल जायेंगे धन्यवाद।
टिप्पणियाँ