नफरत शायरी :- भरोसा जब भी टूटता है ना तो वो नफरत का रूप ले लेता है और इसी नफरत के चलते वो रिश्ते भी खत्म हो जातें है जिनको बनने में व्यक्ति की उम्र तक गुजर जाती है। तो चलिये इस नफरत को आज का विषय बनाते हुए आपको बताते है कुछ लाजवाब nafrat quotes ,nafrat shayari or status आशा करूंगा की ये आप सभी को पसंद आयेंगी।
कुछ नये नफरत कोट्स,शायरी और स्टेटस || nafrat quotes shayari and status || i hate you shayari
ये दुनिया वालें है जनाब
ना हुई बराबरी तो नफरत कर लेंगे।
अच्छा बनने का ढोंग वो करते है
जो अक्सर तुमसे सबसे ज्यादा नफरत करतें है।
ये भी पढ़े - चाहत शायरी
नफरत तुम्हे जलना सिखायेगी मगर प्यार जलाना
नफरत का रंग तब फीका पड़ जाता है
जब प्यार कर एक दूसरे को समझा जाता है।
सफलता कामयाबी के साथ साथ नफरत भी लाती है
तो डरें नहीं बेखौफ होकर आगे बढ़ते रहें।
यह कुछ बेहतरीन शायरियां - aaina shayari
कामयाबी के बाद अछाईयों की नज़रअंदाजगी करने वाले
वो होते है जो आपसे नफरत करते है।
प्यार करने में वक्त लगता है मगर
नफरत के लिये तो सिर्फ एक
छोटा सा पल ही काफी है।
बेवजहा नफरत करने वाले
तुम्हारी कामयाबी का संकेत देतें है।
गलती हो जायेगी तो जरूर माफ़ी मांग लेना मगर
गलतफहमी के चक्कर में कहीं नफरत मत पाल लेना।
>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां - नाराजगी शायरी
खोखले होते हैं वह इंसान
जो किसी से नफरत करते हैं।
मुर्ख होतें है वो जो नफरत
किसी की कामयाबी से करतें है
क्यूंकि जलाने का असली मज़ा नफरत से नहीं
ब्लकि उससे भी बड़ी कामयाबी में आता है।
प्यार किया सबसे अगर तो इस जिन्दगी को संभाल लोगे
बड़ी नहीं है जिन्दगी जो इसे नफरत कर निकाल दोगे।
किसी पर इतना भी विश्वास ना कर
की कल खुद से नफरत हो जाये।
>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां - प्यार भरी शायरी
अच्छाई का प्रतीक
किसी के प्रति भावना नफरत की ना होकर प्यार की होना
नफरत की आग आपके उन सपनो को जला देती है
जिनको आपने कामयाबी के लिये सँजोया था।
ये दुनिया वाले मुझे यूँही सतायेंगे
मेरी कमियों को गिना कर मुझे निचा दिखायेंगे।
अपनों से नफरत क्यों करते हो
गैरों से मोहोब्बत क्यों करते हो
क्या हुई है उनसे गलती
तुम ऐसी ये हरकत क्यों करते हो।
आपको भी पसन्द आयेंगी ये - अपनों की याद शायरी
वैसे तो गलती का एक किस्सा
नफरत के लिये काफी पाया है
मगर जिंदगी का असली मज़ा
अच्छे काम कर आया है
कब तक यूँही खुद को जलाओगे
अरे प्यार करके देखो नफरत कर तुम क्या पाओगे।
एक गलतफ़हमी के चलते उन्होंने हमसे रिश्ता तोड़ दिया
खुद से मेरी दूरियाँ बढ़ा कर सिर्फ मुझे नफरत के लिये छोड़ दिया।
नफरत को गर दीमक का नाम दूँ
तो कुछ गलत तो नहीं है
खा जाती है ये उस इंसान को अंदर से
ये बात भी बिलकुल सही है।
माना बुरा हूँ मगर
नफरत किसी से नहीं करता
मेरे मरने की खबर मुझसे जलने वालों को क्या मिली
मेरे लिए उनके मुख से फूल बरसने लगे
बर्फ सी जमी नफरत को हटाऊँ कैसे
उनके दिल में प्यार जगाकर
फिर से उनको पटाऊँ कैसे
न जाने उसने कितने ही दिल तोड़े होंगे
छोटी-सी इस जिन्दगी में उसने
न जाने कितनो को बस नफरत के लिये छोड़ें होंगे।
इंतजार अब भी उसका किया करतें है
इश्क का तो मालूम नहीं है मगर
उसकी नफरत में जरूर जीया करतें है।
हजार अच्छाइयाँ होने पर भी नफरत के घूँट पी रहा हूँ
प्यार के काबिल होकर भी में नफरत में जी रहा हूँ।
गुस्से और नफरत में फर्क होता है जनाब
गुस्सा प्यार का प्रतीक है और
नफरत कामयाबी का
नफरत जहां है वहां कल प्यार भी होगा
धोखेबाजों भरी इस दुनिया में
कहीं सच्चे वाला प्यार भी होगा।
विश्वाश की डोर को धागा समझ कर तोड़ जातें है
अपने ही चाहने वाले हमे बस
नफरत करने के लिए छोड़ जाते हैं।
last line for nafrat quotes ,shayari and status
अगर आप सभी को ये नफरत कोट्स और शायरी स्टेटस पसंद आयें है तो कमेंट में अपने पसंदीदा nafrat quotes और shayari जरूर लिखे साथ ही आप हमे फेसबुक और इंस्टग्राम पर फॉलो जरूर करें।
टिप्पणियाँ