
जॉन एलिया की शायरी : - आज में आप सभी को अमरोहा में जने एक मसहूर उर्दू शायर जॉन एलिया दुवारा लिखी हुई कुछ शायरियाँ पढ़ाना चाहूँगा। गर इन शायरियों की प्रसिद्धि की हम बाते करें तो ये शायरियाँ पुरे विश्व में बड़े अदब के साथ पढ़ी जाती है। तो इसी को देखते हुए आज में john elia ki shayari and quotes आपके लिये लेकर आया हूँ।
जॉन एलिया की शायरी || emotional john elia best sher shayari and quotes in hindi
मैं ने हर बार तुझ से मिलते वक़्त
तुझ से मिलने की आरज़ू की है
तेरे जाने के बाद भी मैं ने
तेरी ख़ुशबू से गुफ़्तुगू की है - जॉन एलिया
नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी
तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करें हम - जॉन एलिया
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं - जॉन एलिया
कितने ऐश से रहते होंगे न जाने कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उनको को भाते होंगे - जॉन एलिया
जिसे गुजारा न जा सकें
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है। - जॉन एलिया
>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां - सामाजिक स्टेटस
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
की जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं - जॉन एलिया
>>.यह कुछ बेहतरीन शायरियां - ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फॉर फेसबुक
कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया - जॉन एलिया
कौन से शौक़ किस हवस का नहीं
ये दिल है मेरी जान जो तेरे बस का नहीं - जॉन एलिया
इक अजब हाल है कि अब उस को
याद करना भी बेवफ़ाई है - जॉन एलिया
यह भी पढ़ें - हँसी पर शायरी
में भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ
की बस खुद को तबाह कर लिया
और मलाल भी नहीं
हम जी रहे हैं कोई बहाना किए बग़ैर
उस के बग़ैर उस की तमन्ना किए बग़ैर - जॉन एलिया
वो मिले तो ये पूछना है मुझे
अब भी हूँ मैं तिरी अमान में क्या
यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या - जॉन एलिया
ऐ क़ातिलों के शहर बस इतनी ही अर्ज़ है
मैं हूँ न क़त्ल कोई तमाशा किए बग़ैर - जॉन एलिया
दिल कि आते हैं जिस को ध्यान बहुत
ख़ुद भी आता है अपने ध्यान में क्या - जॉन एलिया
उन से वादा तो कर लिया लेकिन
अपनी कम-फ़ुर्सती को भूल गया - जॉन एलिया
last line for john elia best sher shayari in hindi
अगर आप सभी को ये jaun elia ki best hindi shayari and quotes संग्रह पसंद आया है तो अपनी पसंदीदा जॉन एलिया शायरी को कमेंट करें और साथ हिसाथ हमे सपोर्ट करने लिये हमारे फेसबुक और इंस्टग्राम पेज लाइक जरूर करें।
टिप्पणियाँ