मेहनत शायरी : अगर आप सभी भी सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो मेने आज आपके लिए Mehnat Shayari ,Status और quotes लिखें है जिनके लिए में आशा करूंगा की वो आपको पसंद आयें।
परिश्रम और मेहनत पर शायरी और स्टेटस |Hard work shayari |Mehnat Shayari ,Status And Quotes
किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है।
बदलाव चाहते हो जिन्दगी में मगर
महेनत करना नहीं।
फूल मेहनत के जब जीवन में उगाओगे
तब जाकर कहीं इस सड़ी जिन्दगी को महका पाओगे।
गर गुलामी करनी ही है तो मेहनत की कीजिये
सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।
मेहनत से जी चुराकर तू ना सफल हो पायेगा
जिन्दगी के इस लम्बे सफर में तू किसी अनजान
मोड़ पर आके ठहर जायेगा।
यहां भी पढ़ें - Achi Soch Shayari
जीवन में गर जीत को पाना है
तो अब से और अभी से ही
खुद को मेहनत में लगाना होगा।
मुश्किलों भरे सफर में बड़ा अँधेरा है
पर महेनत करने वालों की नज़र में
ये सब सवेरा है।
हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा।
नज़र उठा के देख दुनिया के कई नज़ारे है
यहां महेनत की सब को कोई खबर ना
मगर किस्मत के सभी ये मारे है।
तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को
अपने जीवन में अपनाओगे।
पढ़ना पसंद है तो पढ़िए फिर = चुनौतियों पर शायरी
दुनिया ने कुछ अलग ही शौक पाले है
महेनत-वेह्नत से कुछ नहीं बस
सब तक़दीर के हवाले है।
मेहनत की जरूरत समझ गये हो शायद
तभी आज कल किस्मत को बात बात पर दोष नहीं देते हो
परिश्रम पर शायरी | hard work shayari status
जीत का वैसे तो कोई राज़ नहीं है
मगर लोग कहते है हर जीत के लिये मेहनत जरुरी है।
सपना हजार लिए इन आँखों में फिर रहा हूँ
इसलिए जीवन में मुश्किलों से घिर रहा हूँ।
हर बिगड़ी तक़दीर का इलाज है मेहनत
इसलिए लम्बी सफलता का राज़ है मेहनत
मेहनत इस क़दर कर तू
की जितने वाला भी तेरे लिए तालियां बजाता रह जाये।
सब्र रख जीवन में तेरे हर काम हो जायेगा
महेनत किया कर जिन्दगी में ऊँचा तेरा नाम हो जायेगा।
लकीरों के भरोसे कब तक खुद को यूँ ही ठुकराओगे
मेहनत करो सब मिलेगा
कब तक यूँही किस्मत को दोष देते जाओगे।
महेनत करने वाले अक्सर कारवाँ बदल जाते है
मगर लकीरों पर भरोसा रखने वाले अक्सर
जिन्दगी किसी रास्ते मोड़ पर खड़े नज़र आते है।
मंजिल तक पहुँच जाये सभी मेहनत इतनी ज्यादा करो
मिलेगी जीत भी तुम्हे आज खुद से वादा करो।
तक़दीर की आड़ लिये फिर रहा है
कभी मेहनत भी किया कर
देख फिर कैसे नहीं बदलती तेरी तक़दीर।
सब्र मेहनत और पढ़ाई ये जीवन की है लड़ाई
जिसने इस पर जीत है पाई उसकी हर जगह होती बड़ाई
काली रात है आज तो कल सवेरा होगा
हर मेहनत करने वाले का जीवन में
ऊंचाइयों पर बसेरा होगा
टिप्पणियाँ