20+ परिश्रम और मेहनत पर शायरी और स्टेटस | Mehnat Shayari ,Status And Quotes

Mehnat Shayari

मेहनत शायरी : अगर आप सभी भी सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो मेने आज आपके लिए Mehnat Shayari ,Status और quotes लिखें है जिनके लिए में आशा करूंगा की वो आपको पसंद आयें।

परिश्रम और मेहनत पर शायरी और स्टेटस |Hard work shayari |Mehnat Shayari ,Status And Quotes

mehnat shayari in hindi,किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है।

किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है।


mehnat shayari in hindi 2 line,बदलाव चाहते हो जिन्दगी में मगर महेनत करना नहीं।

बदलाव चाहते हो जिन्दगी में मगर
महेनत करना नहीं।


mehnat shayari image,फूल मेहनत के जब जीवन में उगाओगे तब जाकर कहीं इस सड़ी जिन्दगी को महका पाओगे।

फूल मेहनत के जब जीवन में उगाओगे
तब जाकर कहीं इस सड़ी जिन्दगी को महका पाओगे।


mehnat shayari 2 line,गर गुलामी करनी ही है तो मेहनत की कीजिये सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।

गर गुलामी करनी ही है तो मेहनत की कीजिये
सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।


mehnat shayari in english,मेहनत से जी चुराकर तू ना सफल हो पायेगा जिन्दगी के इस लम्बे सफर में तू किसी अनजान मोड़ पर आके ठहर जायेगा।

मेहनत से जी चुराकर तू ना सफल हो पायेगा
जिन्दगी के इस लम्बे सफर में तू किसी अनजान
मोड़ पर आके ठहर जायेगा।

यहां भी पढ़ें - Achi Soch Shayari 


mehnat shayari status,जीवन में गर जीत को पाना है तो अब से और अभी से ही खुद को मेहनत में लगाना होगा।

जीवन में गर जीत को पाना है
तो अब से और अभी से ही
खुद को मेहनत में लगाना होगा।


mehnat status in hindi 2 line,मुश्किलों भरे सफर में बड़ा अँधेरा है पर महेनत करने वालों की नज़र में ये सब सवेरा है।

मुश्किलों भरे सफर में बड़ा अँधेरा है
पर महेनत करने वालों की नज़र में
ये सब सवेरा है।


मेहनत शायरी,mehnat status,हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा।

हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा।


मेहनत शायरी इन हिंदी,नज़र उठा के देख दुनिया के कई नज़ारे है यहां महेनत की सब को कोई खबर ना मगर किस्मत के सभी ये मारे है।

नज़र उठा के देख दुनिया के कई नज़ारे है
यहां महेनत की सब को कोई खबर ना
मगर किस्मत के सभी ये मारे है।


mehnat quotes shayari,तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को अपने जीवन में अपनाओगे।

तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को
अपने जीवन में अपनाओगे।

पढ़ना पसंद है तो पढ़िए फिर = चुनौतियों पर शायरी 


hard work shayari,mehnat quotesin hindi

दुनिया ने कुछ अलग ही शौक पाले है
महेनत-वेह्नत से कुछ नहीं बस
सब तक़दीर के हवाले है।


hard work shayari in hindi,मेहनत की जरूरत समझ गये हो शायद तभी आज कल किस्मत को बात बात पर दोष नहीं देते हो

मेहनत की जरूरत समझ गये हो शायद
तभी आज कल किस्मत को बात बात पर दोष नहीं देते हो


परिश्रम पर शायरी | hard work shayari status


जीत का वैसे तो कोई राज़ नहीं है
मगर लोग कहते है हर जीत के लिये मेहनत जरुरी है।


सपना हजार लिए इन आँखों में फिर रहा हूँ
इसलिए जीवन में मुश्किलों से घिर रहा हूँ।


हर बिगड़ी तक़दीर का इलाज है मेहनत
इसलिए लम्बी सफलता का राज़ है मेहनत


मेहनत इस क़दर कर तू
की जितने वाला भी तेरे लिए तालियां बजाता रह जाये।


सब्र रख जीवन में तेरे हर काम हो जायेगा
महेनत किया कर जिन्दगी में ऊँचा तेरा नाम हो जायेगा।


लकीरों के भरोसे कब तक खुद को यूँ ही ठुकराओगे
मेहनत करो सब मिलेगा
कब तक यूँही किस्मत को दोष देते जाओगे।


महेनत करने वाले अक्सर कारवाँ बदल जाते है
मगर लकीरों पर भरोसा रखने वाले अक्सर
जिन्दगी किसी रास्ते मोड़ पर खड़े नज़र आते है।


मंजिल तक पहुँच जाये सभी मेहनत इतनी ज्यादा करो
मिलेगी जीत भी तुम्हे आज खुद से वादा करो।


तक़दीर की आड़ लिये फिर रहा है
कभी मेहनत भी किया कर
देख फिर कैसे नहीं बदलती तेरी तक़दीर।


सब्र मेहनत और पढ़ाई ये जीवन की है लड़ाई
जिसने इस पर जीत है पाई उसकी हर जगह होती बड़ाई


काली रात है आज तो कल सवेरा होगा
हर मेहनत करने वाले का जीवन में
ऊंचाइयों पर बसेरा होगा



last line for mehnat shayari,status and quotes | hard work shayari

अगर आप सभी को Mehnat Shayari ,Status और Quotes पसंद आयें है तो मुझे कमेंट क्र जरूर बतायें। और मेहनत शायरी की तरहा और बेहतरीन स्टेटस और कोट्स के लिये मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे -

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!