![]() |
संघर्ष पर शायरी |
संघर्षशील जीवन के लिए संघर्ष भरी शायरी [ 2 line sangharsh shayari,quotes and status ]
संघर्ष पर शायरी [struggle status]
जीत की आंधी का डट कर सामना तभी होगा जब जीवन संघर्षशील होगा।
sangharsh quotes [ संघर्षशील जीवन के लिए संघर्ष स्टेटस ]
जिन्दगी संघर्षो का दरिया है
जिससे किस तरह पार जाना है
ये सब अपना अपना नज़रिया है।
संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे
सच कहता हूँ जिन्दगी के हर
पलों को पहचान जाओगे।
तेरे संघर्ष की ऊंचाई इतनी हो की वो तुझे तेरी मंजिल तक पहुंचा दे।
struggle shayari and status -
आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा
वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।
सफल व्यक्ति जानते है की जिन्दगी आराम से नहीं बल्कि संघर्षो से जी जाती है।
जीवन नहीं ये कठिनायों भरा जाल है
जिससे संघर्ष करने वाले का आने
वाला कल
हो जाता एक दम कमाल है।
यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो
क्योंकि
संघर्ष हर जीवन
का हिस्सा है
जब तेरे अंदर परिस्थितियों से लड़ने
जितनी जान होगी
तब तेरी गगन से भी ऊँची उड़ान होगी।
संघर्ष और विजय शायरी स्टेटस - struggle shayari status
लड़ते रहना जितने की निशानी है
वो जीतता भी है जिस
किसी ने इस बात को पहचानी है
मुश्किलों भरा जीवन उदास है बड़ा
पर फिर भी
संघर्ष के लिए
ये जीवन शांत है खड़ा।
मुश्किल भरे जीवन की भी कुछ हदें हो जाती है
जब जीवन में संघर्षों की सरहदें खड़ी हो जाती है।
मुश्किल परिस्थितियों से तुम लड़ते रहो
संघर्ष करो और यूँही आगे बढ़ते रहो।
तेरे संघर्षो में मजबूत इतनी हो की कोई भी मुश्किल भरा बवंडर उसे ना मिटा सके।
जीवन में काले बादलों की घटा छायी है तू अब उठ खड़ा हो संघर्षो की घड़ी आयी है।
गर आसमान में उड़ना है तो जीवन के संघर्षो से जुड़ना होगा।
तजुर्बा अगर चाहते हो तो संघर्ष तो करना ही होगा।
तकलीफे गर ज़ख्म है तो संघर्ष भी उन लगाई जाने वाली मर्हम है।
जीवन का हर पल एक किस्सा है जिसमे संघर्ष भी जीवन का हिस्सा है।
मजबूत इरादे अक्सर कठिन संघर्षो की कमी कारण टूट जाते है।
जान है तो जहान है हर संघर्ष करने वाला अपने आप में महान है।
दिक्क़ते बोहोत आयेंगी तकलीफों को मिटाने में
संघर्ष लगेगा हर
मुश्किलों को उठाने में
संघर्ष जिन्दगी और जीने का सार है
इसलिए हर जीवन हर बड़ी कठिनाइयों के लिए तैयार है।
last line for sangharsh [ struggle ] shayari and status
पहले तो में आप सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा की आपने संघर्ष शायरी को यहां तक पढ़ा और अब में आपसे पूछना चाहूंगा की एक संघर्षशील जीवन के लिए ये इन शायरियों का मोल क्या है कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आप sangharsh shayari,quotes and struggle status पढ़ना पसंद करते हो तो हमे फेसबुक इंस्टग्राम जरूर फॉलो करें।
टिप्पणियाँ