20+ तुम्हारी कमी शायरी, स्टेटस और कोट्स [March2021] | Best Kami Status And Shayari

प्यार में तुम्हारी कमी शायरी। kami status ,shayari & quotes

kami status,कमी शायरी
kami status

कमी शायरी - " प्यार में तुम्हारी कमी के चलते आज फिर मूड ऑफ था मेरा " नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ कुछ तुम्हारी और कुछ अपनी कमी वाले कोट्स मतलब की कमी पर शायरियाँ बताऊंगा  जो आपको पसंद आयेंगी। कमी चाहे किसी भी हो खलती जरूर है वो चाहे अपनों की हो ,तुम्हारी हो या फिर प्यार में हो कहि न कही कभी ना भी आप सभी को किसी की भी कमी महसूस होने ही लगती है। और इसी कमी को भांपते हुए हमने ये Kami Status And Shayari लिखी है 

Best Kami Status , Shayari & Quotes [Photo2021] | तुम्हारी कमी शायरी,स्टेटस और कोट्स 

तुम्हारी कमी शायरी | tumhari kami status and shayari


tumhari kami shayari

बिना तेरे न जाने ये आँखे क्यों अब जलने लगी है
खुशियों ने मुँह मोड़ लिया है हमसे 
साली अब तेरी कमी खलने लगी है I"



aap ki kami status shayari

मेरी खुशमिजाज जिन्दगी में तेरी कमी का रोना है
तेरे बगैर क्या जी पाउँगा न जाने अब आगे क्या होना है I 


kami shayari status

ये कमियां तेरी मुझे डराती है 
अंदर ही अंदर मुझको जलाती है 
ये कमियां मुझे हर पल सताती है 
भूलूँ जितना उतना और याद आती है 


teri kami status and shayari

तेरी कमी को अब में मिटाऊँ कैसे
बीत गए उन पलों फिर से लाऊँ कैसे
तेरा करूं इंतजार या मिटा दूँ जिंदगी
बोल भी दो अब तुझे भुलाऊँ कैसेI"


unki kami shayari

कमी से उनकी अब ये जिन्दगी पहाड़ लगती है
इस अकेली जिन्दगी में अब तो
घड़ी की आवाज भी मुझको दहाड़ लगती है।


kamiya status

तेरी कमी को दिल में दबाये न जाने क्या क्या कर रहा हूँ 
कहने को तो हूँ जिन्दा लेकिन पल पल कर में मर रहा हूँ। 


शायद ये भी आप पढ़ना चाहोगे - रोमांटिक प्यार भरी शायरी



आप की कमी शायरी एंड स्टेटस | aap ki kami status and shayari


best apni kami quotes and status
अपनों की कमी गैरों से नहीं भुलाई जाती 
जिंदगी की गाड़ी में ...... 
अँधेरी रात अकेले ही नहीं बिताई जाती। 

new kami shayari status

तेरी कमी को गर लफ्ज दूँ तो आँखे रोयेंगी
जिन यादों को वो याद नहीं करना चाहती
देखना वो फिर उन्ही में खोएंगी।


तुम्हारी कमी शायरी kami quotes shayari

गुलाब जैसी जिंदगी को नोच कर पूछती है
तुम्हे किस चीज की कमी है !


kami par status shayri

गर कोई पूछता है मुझसे की
क्या अब भी तुम्हे उसकी कमी महसूस होती है
तो सच बताऊं आपको आंखे बाद में उससे पहले दिल रो पड़ता है।


kami ki shayari status

शायद तेरी कमी मुझे मरना चाहती
इसलिए हर बार वो बार बार याद आती है।


होठों से हंसी छीन लेती है तेरी कमी
आँखों में ला देती है थोड़ी नमी
जी चाहता है अब तो में कुछ कर गुजर जाऊँ
बिना तेरे लगता है अब तो में कहीं मर जाऊँ।


तेरी कमी शायरी और स्टेटस। teri kami shayari & status

छोड़ने से पहले दिले हाल जान लिया होता 
कमी से तेरी जी सकूंगा या नहीं
शायद ये उस वक्त तुमने जान लिया होता
तो आज तुम मुझसे दूर ना जाते
इस छोटे दिल को मजबूर ना कर पाते।


होश था तब फ़िक्र नहीं थी मेरी
अब सब खो दिया तो
कमी महसूस होने लगी मेरी।


लगता है तेरी कमी को मेरे आँसुओं का कोई रिश्ता है
क्यूंकि जब भी तेरी याद आती है आँसू निकल आते है


आज कल मेरी आँखों में जो नमी है
वो सब तेरे प्यार की ही कमी है।


मत किया कर ऐसा तेरे प्यार की कम
एक दिन अपनी खुशियों को आँसुओ में बदल देगी।


चाहे तुम और सब सितम कर लेना
मगर प्यार कभी कम मत करना। - अज्ञात


गर गमों की बात आ ही गयी है
तो मेरे गम भी गिन लेना
कमी से आज उनकी में बहोत रोया हूँ
खुदा करे वो भी मेरी फरियाद सुन लेना।


प्यार में किसी की कमी शायरी और स्टेटस। pyar me meri kami status & shayari

लगता है उधर कोई और मेरी कमी पूरी कर रहा है
तभी तो मेरा ये सच्चा सनम अब मेरे पास आने से भी डर रहा है।


दिलों में बारूद बनकर उनकी यादें पल रही है
न जाने क्यूँ उनकी कमी आज मुझे खल रही है।


मेरी कमियों आज में बारूद बनाऊंगा
जिनसे जला करती थी आज तक मेरी
देखना आज में उनकी जलाऊंगा।


सोचा था जी लेंगे हम उनके बिना
मगर जीना तो दूर की बात है
उनकी कमी तो अब तो अब मुझे
मरने भी नहीं देती।


Last line for kami status and shayari

कमी शायरी की ये कुछ बढ़िया और वजनदार लाइनें अगर आपको पसंद आयी है टी कृपया कर कॉमेंट जरूर करें। और अगर आप Kami Status की तरह और शायरियां पढ़ना पसंद करते है तो हमे फेसबुक इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करे। 


आप शायद ये भी पढ़ेंगे -

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!