rula dene wali shayari [दिल को रुला देने वाली शायरी]
![]() |
rula dene wali shayari photo |
रुला देने वाली शायरी :- नमस्कार दोस्तों हमारी जिंदगी के कुछ बेजान पलों को याद करते हुए रोना अक्सर आ ही जाता है। इसलिए आज अपने उन्ही बेजान पलों को याद करतें हुए में आपके लिए ले कर आया हूँ कुछ बेहतरीन दिल को रुला देने वाली शायरी जो आपको सभी को शायद पसंद आएँगी। इन rula dene wali shayariyon को मेने कई तरिके से आपके सामने दर्शाने की कोशिश की है जो कुछ इस प्रकार है (dil ko rula dene wali shayari,ladki ko rula dene wali shayari ,माँ पर रुला देने वाली शायरी) और में इन rula dene wale status के लिए आशा करूँगा की ये आपको पसंद आएंगे।
शायद आपको ये पढ़ कर भी मज़ा आएगा - मतलबी लोग शायरी
दिल को रुला देने वाली शायरी और स्टेटस। best rula dene wali shayari and status
रुला देने वाले स्टेटस
![]() |
rula dene wali shayari photo |
जिंदगी में भर कर जहरपूछते हो तकलीफ हमारीहंसी के काबिल है ....ऐसी सादगी ये तुम्हारी
अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारालगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी
अरे इतनी जल्दबाज़ी ना करोप्यार भरे दिल के टुकड़े उठने में वक्त तो लगता ही है।
दर्द था बड़ा इस छोटे दिल मेंपर फिर भी ये दिल आँहे उनके लिए भरता रहाख़ामोश रह कर सहा सबकुछपर फिर भी दुआएँ ये उनके लिए करता रहा
प्यार में कितना धोखा है हाय तुझे बता नहीं सकताएक बेवफा ने दिया जो गम हमे वो तुझसे जता नहीं सकताजिंदगी के हर मोड़ पर अब वो गम हमे सताता हैदिल में लगी उस आग को पेट्रोल बनकर और जलाता है
उनके लिए कल तक जो प्यार बेसुमार थावो आज कहते है ......शायद वो मेरे इस भोले दिल पर चढ़ा एक ख़ुमार था।
गुस्सा ना करों हम भी समझते है कीतेरी इन आँखों को हमारी ख़ुशी बर्दास्त नहीं होती
![]() |
rula dene wali shayari photo |
बीते लम्हों की बीती बातों को याद करन जाने कैसे सो रहा हूँ औरतेरे मासूम चेहरे से दिल लगा करअब भी में रो रहा हूँ।
प्यार था एहसान नहीं जो कर के भूल जातेबेवफा तू थी जो अब हमे भूल गयीवरना हम नहीं कभी तुझे भूल पाते।
सुना था फासले मोहब्बत को और बढ़ाते हैमगर यहां फासले महोब्बत को और मतलबी बनाते है।
किसी बेवफा से पुछलोप्यार में हर चीज सोना लगती हैबस प्यार मतलबी होना चाहिए।
जुर्म ये था की हम उनकी हर अदा के दीवाने थेऔर इस दीवानगी की सजा उन्होंने हमेहमारा दिल तोड़ कर दी।
बंद आँखों को जो तस्वीर दिखी वो तेरी थीमगर प्यार में बेवफाई मिलीऐसी तक़दीर मेरी थी।
तेरी सादगी के सब दीवाने हैतेरी चाह में बने कई अफ़साने हैइन अफ्सनो के जो दीवाने हैउनमे एक हम भी परवाने है
रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
दिल को रुला देने वाली शायरी - dil ko rula dene wali shayari
दर्द बताया गर इन आँखों कातो तू भी रो पड़ेगाहर सनम बेवफा होती है ये जानकरतू अपने सनम से जा लड़ेगा।
सुना था जब कोई चीज टूटती हैतो वो आवज जरूर करती हैमगर ये बात दिल पर क्यों नहीं लागु होतीइसका टूटना तो आंसुओ की आज तक दबा लेता है।
मेरी तङप को तो नहीं शायदमगर मेरे दिल को तोडना वो अच्छे से जानते है।
बड़े खुशनशीब होते है वो शायदजो किसी की चाह तो करते मगर दिल किसे से नहीं लगते
किसी और की हमदर्दी का शिलामेरे हमदर्द ने मेरा दिल तोड़ के दिया है
हिम्मत तो देखो इस दिल कीटूट कर भी नाम उसी का ले रहा है
प्यार करना तो उनका सौक थाजो आज मेरे से तो कल किसी और से
इस दिल का क्या करूंजो बार बार उस मतलबी बबेवफा को याद कररोये जा रहा है।
माँ पर रुला देने वाली शायरी - Maa par rula dene wali shayari
चोट लगी अगर मुझे तो तू रो देती थीमेरे आंसुओ को पोंछ मुझे अपनी हंसी दे देती थीपर आज जो तू मेरे साथ नहीं हैमेरे माथे पे तेरा जो तेरा हाथ नहीं हैमेरी इस बेरंग जिंदगी में कोई बात नहीं है
बिना कुछ कहे वो सब जानतीबच्चे की ख़ुशी ........ हायमाँ सब पहचानती है।
अपनी भूख को मार कर माँ बेटे को खिलाया करती थीखुद ना सोती पहले बेटे को सुलाया करती थीमगर आज वो इतनी दूर जा चुकी हैकी ये दुरी अक्सर उस बेटे को रुलाया करती थीं
जो माँ बच्चों की हर जरूरत पूरी करती हैउसे बच्चे जरूरत नहीं है कह कर छोड़ देते है
माँ की ममता भरी निगहों में रहा करोसुख सदा आपके करीब रहेगा।
जिंदगी का हर दर्द मिट जायेगाजब भी तू सर पर अपनी माँ का हाथ पायेगा। - अज्ञात
last line for rula dene wali shayari and status
आशा करूँगा की आप सभी को रुला देने वाली शायरी पसंद आयीं होगी। इस तरहा की और बेहतरीन दिल को रुला देने वाली शायरियां पढ़ने के लिए हमे इंस्टग्राम,फेसबुक और टिवीटर पर जरूर फॉलो करे और साथ ही साथ आप हमे अपनी राय कमेंट कर जरूर बताये की आपको माँ पर रुला देने वाली शायरी कैसी लगी।
टिप्पणियाँ