zindagi ki sachi baatein [जिंदगी की सीधी पर सच्ची बातें स्टेटस ] status
सच्ची बातें : अगर आज आप जीवन से जुडी उन सच्ची बातों की तलाश करते हुए यहां तक पहुंचे हो तो आपको बातदूँ आज में आपको जिंदगी की उन सच्ची बातों से रूबरू करुवंगा जिन्हे ना चाहते हुए भी सभी को अपनाना ही पड़ता है। वो zindagi ki sachi baatein जो हर इंसान के झूठ के पीछे का सच है जिसे वह सुनना कतई पसंद नहीं करता है।
परन्तु इसकी अलावा एक सच्ची बात ये भी है की मनुष्य सब जानकर भी अनजान बना रहता है। वो जानता है ये सीधी सच्ची बातें उसे कुछ समय तक तो दुःखी रख सकती है परन्तु उम्र भर नहीं। परन्तु थोड़े सुख के लालच में वह इन्हे मानने तक को इंकार कर देता है। परन्तु ये भी आईना है सिर्फ सत्य ही दिखाता है। तो चलिए वार्तलाप की इन जंजीरों को तोड़ आपको बताते है। जिंदगी की वो सीधी और सच्ची बातें :-
जीवन और जिंदगी की सीधी सच्ची बातें स्टेटस और शायरी । zindagi ki sachi baatein status
जीवन की कुछ सच्ची बातें [jeevan ki sachi bate quotes]
तुलना रिश्तों के बीच अपनेपन और खुशियों को खत्म कर देती है।
Tulna Rishton Ke Bhich Apnepn Or Khushiyon Ko Khtam Kar Deti Ha.
बदलते वक्त के साथ खुद को नहीं बदला तो अगले वक्त ,वक्त खुद को बदल लेगा 😈 मतलब ख़राब वक्त शुरू।
BDALTE VKT KE SATHA KHUD KO NHI BDALA TO AGLE VKT VKT KHUDD KO BDAL LEGA MTALB KHARAB VKT SHRU .
इंसानी फितरत है विचार से काम करने वाली जगह वह भावुकता से काम किया करता है। - अज्ञात
INSANI FITRT HA VICHAR SE KAM KARNE VALI JGAH VHAN BHAVUKTA SE KAM KIYA KRTA HA .
लक्ष्य तक पहुंचना है तो मेहनत रूपी ईंधन को जलाना ही होगा।
LAKSHY TAK PAHUNCHNA H TO MEHNT RUPI ENDHAN KO JALANA HI HOGA .
उन शब्दो को ध्यानपूर्वक अपने मुँह से लगाना जिन्हे बोलने के बाद आपको पछताना पड़े।
प्रयास ,चेष्टा और कोशिश के महत्व को समझने वाला हार कर भी कभी हार नहीं सकता।
PRYAS,CHESHTHA OR KOSHISH KE MAHATV KO SAMJHNE VALA HAAR KAR BHI KABHI HAAR NHI SAKTA .
अजीब है ना रात में आये उस सपने को पूरा करने में बरसों लग जाते है।
अगर ख़ुशी चाहते हो तो तारीफे सुनिए और खुद को बेहतर बनाना है तो निंदा। - अज्ञात
AGR KHUSHI CHAHTE HO TO TARIFE SUNIYE OR AGR BEHTR BANNA HA TO NINDA.
सीधी सच्ची बातें जो जीवन में काम आयेंगी [duniya ki sachi baatein status]
कभी कभी रिश्तों में हालत ऐसे बन जाते है की किसी प्रश्न का उतर होने के बावजूद भी उसका उतर ना देना सही समझा जाता है।
एक चीज हमेशा याद रखना"ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से होड़मेरी अपनी मंजिल ,मेरी अपनी दौड़।। - अज्ञात
आपकी बुद्धिमता की परख आपकी बातों से हो जाती है तो हर शब्द को तोल कर बोलियेगा।
जिंदगी की सफलता का राज़ इच्छाओं को पहले इच्छा में बदलो।
विश्वास करने वाले भी इंसान होते है और ..... विश्वासघात करने वाले भी बस फर्क सिर्फ इतना है विश्वास करने वाले अपनों की सोचते है और विश्वासघात करने वाले सिर्फ अपनी।
हर निष्फलता एक बड़ा सबक है इसे गुरु समझो शत्रु नहीं।
प्रेरणा आत्मविश्वास बढ़ती है और सफलता के बीच मिली हार मजबूती।
PRERNA AATMVISHVAS BDHATI HA OR SFLTA KE BHICH MILI HAR MAJBUTI.
✋✋✋👉👉👉 जानिए आज का बेहतरीन सुविचार
जीवन और जिंदगी सच्ची बातें शायरी [ zindagi ki sachi baatein shayari ]
ये गंदी सोच ही गिराती हैना जाने कितनी ठोकरों में लाती है।हर लोगो से थूकवाती हैगंदी सोच जब हो जाती है
वक्त को भूल तू जिंदगी गवा रहा हैअपनी सपनो की चदर से ही .....तू अपना कफ़न बनवा रहा है।
मतलबी लोग अपने मतलब को आते हैकाम निकलते ही वो सब को भूल जाते है।
धोखा सिर्फ दर्द की निशानी हैछिपी इसमें लालच और बेईमानी है।
मंजिल है दूर पर रुकना नहीं हैआयें किती भी मुश्किलें परनिराश हो कर उनके आगे झुकना नहीं है।
तेरी नाराजगी इन रिश्तों में दरार लायेगीमजबूत रिश्ते के बंधन को बस पल में तुड़ायेगीरिश्तों में सिर्फ एक बड़ी खटाश लाएगीजिन्हे भुला कर भी तू कभी भूल ना पायेगी।
अहंकार करने वाले मिट ही जाते हैफिर ना किसी को वो याद आतें हैबस ......गंदा सपना समझ सब उन्हें भूल जाते है।
अच्छी नियत आपको उठाएगीगन्दी नियत सिर्फ मुँह के बल गिराएगी।
कोशिश और मेहनत सफलता की निशानी हैशांति और अहिंसा ही मनुष्यता की निशानी है।
2 लाइन सच्ची और अच्छी बातें [2 line sachi baatein ]
धोखे रूपी पत्थरों से भरी नींव पर कभी प्यार रूपी बंगला नहीं खड़ा किया जा सकता।
हर मंजिल का कोई ना कोई रास्ता जरूर होता है जरूरत है तो सिर्फ और सिर्फ तलाशने की।
HAR MANJIL KA KOI NA KOI RASTA JARUR HOTA HA JARURT HA TO SIRF OR SIRF TLASHNE KI.
मुश्किलें महान बनायेंगी तू रुक मत डटा रह।
संदेह हर जगह सिर्फ सच को ही उजागर नहीं करता बल्कि किसी की बर्बादी का कारण भी संदेह हो सकता है।
आपकी अज्ञानता ही हर आपकी हर बुराई की जड़ है।
अगर थोड़े में खुश रहना सिख गया तो तेरे से बड़ा दौलतमंद और नहीं होगा।
ये जरूर जानलो अगर औरों से उम्मीद लगाओगे तो जीत नहीं पाओगे।
मेहनत ही नहीं बल्कि आपकी नियत भी आपकी सफलता की कुंजी होती।
last line for zindagi ki sachi baatein
अगर आपको जीवन और जिंदगी से जुडी ये सच्ची और अच्छी बातें पसंद आयीं है तो कॉमेंट में टिप्पणी जरूर दें और साथ ही अगर आपको सच्ची बातों की तरह और स्टेटस और कोट्स पढ़ना पसंद करते है। तो हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। जिंदगी की सीधी और सच्ची बातें पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
ये भी जरूर पढ़े :-
टिप्पणियाँ