![]() |
Nazar Shayari |
Nazar Shayari And Quotes :- आपके लिए आज 2020 की सर्वश्रेष्ठ और खूबसूरत नज़र शायरी लायें है और इनके साथ ही आपको कुछ बेस्ट nazar quotes भी देंगे जिन्हे पढ़कर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड की आँखों की तारीफ करते हुआ उसकी आँखों पर शायरी बोल सकोगे और उसे खुश कर सकोगे। तो चलिए इसी चुल-बुले अंदाज़ के साथ आपको बतातें है कुछ nigahon से जुडी शायरियां जिनके लिए में आशा करूँगा की वो आपको पसंद आये।
Best 2020 Nazar Shayari And Quotes for WhatsApp status in hindi
नज़र शायरी 2 लाइन - 2 line nazar shayari
नज़रें मिलाकर यूँ ना जाओदिल कहता है यहीं बस यहीं ठहर जाओ।
नज़रे मिलाकर नज़रों ने गुलाम बनाया हैसच्चा है आशिक ये तेराजो पैदल चलकर , जयपुर से गुरुग्राम आया है।
नज़रे तुम्हारी बोल रही तुम करती हो मुझसे प्यारपर पूछता हूँ जब भी में तुमको तुम कर देती हों इंकार।
मंजर ये जो आज का नज़रों ने देखालग गयी आग सीने में जब टूटते दिल को देखा।
नज़रों का ही खेल है ये सारा , जिनमे फस गया दिल बेचारा।
नज़रे ये तुम्हारी कुछ कहना चाहती हैवो मेरे और सिर्फ मेरे संग रहना चाहती है।
निगाहें घुमा कर मुझे यूँ सताओ नादुरी को भूल मेरे और और करीब आजाओ ना।
आवाज न होते हुए भी सब कह जाती हैनज़रे तुम्हारी माशाल्लाह ..... जान ले जाती हैं।
Romantic Nazar Shayari for love - प्यार भरी नज़र शायरी
आंखे तुम्हारी कुछ कहने को हैये यूँ ही मेरे संग रहने को हैबातें तो बोहोत करना चाहती हैमगर......किसी और के लिए चुप रहने को है।
निगाहों निगाहों में दिल दे बैठे हैइज़हार करने का......लबों पे कर्ज लिए बैठें हैसोचता हूँ जाकर कह दूँ में उसेपर क्या करूँ पिटने का मन में एक डर लिए बैठें है।
क्या तारीफ करूँ म तेरी नजरों कीइसने तो दीवाना बना दियाछोरी से डरने वाले को......नज़रों ने आज राँझा बना दिया।
निगाहों ने तेरी ये काम कर डालाभरी महफ़िल में .....इस मासूम को बदनाम कर डाला।
नज़रे ये हमारी एक ख्व्वाब देखती हैखव्वाब में मेरा और तुम्हारा साथ देखती है।वो सपना ये बेहिसाब देखती हैआखिर नज़रे है .....फिर एक ख्वाब देखती हैख्व्वाब में तुम और तुम्हारा साथ देखती है।
Jhuki Nazar Shayari - झुकी नज़र शायरी
झुकी झुकी सी ये नज़र कमाल करती हैसीधे-साधे लोगो को भी बेहाल करती हैनिहाल करती है ,बवाल करती हैइन नज़रों के कैदियों को हलाल करती है
मेने उनसे 👸👸पूछा की क्या तुम्हे मुझसे प्यार❤❤ हैउन्होंने 👸👸तो मुझे कुछ नहीं कहा 😶😶 परपर उनकी शर्माई 😍😍 हुई झुकी नजरे जाते जातेसब बयां कर गयी .........
तेरी झुकी ये नज़रें क्या कमाल लगती हैइसे देख .....शरीफों के दिलों में भी एक धमाल मचती है।
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहींदबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं - कैफ़ी आज़मी
झुकी ये नज़रे इशारा कर रही है कि तुमको मुझसे प्यार है।
राँझा बनकर कभी प्यार मत करनाक्यूंकि ........उसकी नज़रों में आपके लिए प्यार नहींसिर्फ और सिर्फ नज़रअंदाजगी मिलेगी।
नज़रे मिलकर बातें छुपानाअच्छा नहीं .....पास बुलाकर यूँ चले जानाअच्छा नहीं .....फिर ना कहना ये तुम्हाराप्यार भी सच्चा नहीं.....नज़रे मिलाकर यूँ भूल जानाअच्छा नहीं .......
कहती है ..... मुझसे प्यार करती हैकोई पूछे तो उन्हें इंकार करती हैहर बात में नज़रअंदाज़ करती हैऐसा वो मुझसे प्यार करती है
दुनिया चाहे कुछ भी कह दे परमुझे पता है की .......तेरी नज़रअंदाज़गी में भी थोड़ा प्यार छिपा हैथोड़ा ही सही पर ना ये बुरा है
छिपा 👱👱 कर रखिये इन निगाहों 👀 कोसबके दिल ❤❤ जो इस तरहा जला 🔥🔥रही हैएक खुनी 👿👿 की तरह बनकरसब के क़त्ल करे जा रही है।
एक तरफा प्यार भी बड़ा घातक 💣💣होता हैउनकी नज़रे 👀 तो बार बार मिला देता हैपर दिल ❤❤❤❤ ........एक बार भी नहीं 😢😢
तेरी नज़रों से पूछता हूँ तेरे दिल का पताकमबख्त चुप हैं ऐसी मुझसे हुई क्या खतामुंह से कुछ बोल कर दे दे तू बताआज ये निगाहें पूछे तेरे दिल का पता।
नज़रों 👀की बात कर रहा है तूअरे नजरें तो ऐसा काम 💗💗 कर जाती हैपल में सोना 💥💥 है....नहीं तो पत्थर की तरह नीलाम 😒😒 कर जाती हैये नज़रें 👀 हैं बाबू ....नींदे 😪😪 हराम कर जाती है।
Aankhen Shayari And Status - आँखें शायरी
आंखे 👀 ना होती तो इन नज़रों 👱 👱 का चार होना भी मुश्किल थातुम ना होती तो दिल💔💔 के टुकड़े हजार 😭😭 होना भी मुश्किल था
मेरी नज़रे सिर्फ तेरी दुआ करती हैतू खुश रहे बस ये चाह रखती हैफिर मिलेंगे एक दिन हम दोनोमेरी नज़रे उस दिन की राह तकती है।
इन आंखों की मस्ती इस कदर छाई हैबीच में फसा हूँ क्यूंकि ......एक तरफ कुआं तो एक तरफ खाई है
जहर 💀💀 भरी ये आंखे दिल 💘💘 चिर जाती हैगालों की चमकाहट 💥💥 हमको सताती है।होठों 💋💋 की ये लाली सब कुछ भूलती 😲😲 हैजहर 💀💀 भरी ये आंखे दिल को 🔥🔥जलती है।तुम्ही 👯👯 बताओ इतना ये मुझे क्यूँ सताती हैजहर भरी ये आंखे दिल 💘💘 चिर जाती है।
आंखे ऐसी की सब मिटादें , अर्थी पे सोये को जिंदा जगा देआँखे ऐसी की दिवाना बनादे ,हारे हुए को फिर से जीता दे।
नज़रों से नज़रे मिलाकर यूँ नज़र अंदाज़ करना कोई भला आपसे सीखे।
नज़रें सच बयाँ करती है कभी झूठ बोल के देखना सच अपने आप पता चल जायेगा।
कहते है नज़रे दो दिलों 💕💕 को मिलाती हैसब झूठ😌😌 ...... अरे .......प्यार 💑 की पूजा करि , फिर प्यार में धोखा💔💔 मिलातूने तो छोड़ा सही पर , नज़रो 👀 से भी क्या मिला
एक झूठा व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में किसी सच्चे व्यक्ति की आँखों में आंखे मिलकर बात नहीं कर सकता।
नज़रे सब बताती है मन के भाव अपने तक ले आती है।
आँखे तो सिर्फ सपना दिखा सकती है बाकी उस सपने को कैसे पूरा करना है वो सब आपके हाथ में है।
Jabardast Nazar Shayari - नज़र शायरी
कजरारे नैनो 👀 का कमाल तो 😲😲 देखोलोगो 👤👤में मचा ये बवाल तो 😲😲देखोजिन्हे देख मुर्दा 👻👻 भी बोल उठता हैअरे.....मुर्दे 👻👻 के मुँह पर , नैनो का ये सवाल ❔❔तो देखो।
तेर हुस्न को मेरी नज़रें सलाम करती हैतुझे प्यार भी बेइंतेहान करती हैतुझे पा लूँ में ऐसी ये चाह रखती हैअरे.....तेरे हुस्न को ये फिर सलाम करती है।
ये नज़रें नाराज क्यों हैक्या कोई गलती हुए हैये नज़रे उदास क्यों हैक्या कोई गलती हुए है
नजरों की बातें नजरें जान जाती हैंदिल के दर्द को पहचान जाते हैंमायूस बनकर न बैठो तुम इस तरहाआखिर नज़रे सब पहचान जाती है।
चाँद🌙🌙 से इस चेहरे को नज़रों 👀 में बसाकरकहां चलदी यूँ ऐसे दिवाना 💃💃बनाकररुक ✋✋भी जाओ ए - सनम दिले ❤ बहारबात 👸👸 भी करलो हमें कभी अपना 💑बनाकर
होठों 💋💋 को कहा सच मान भी लेते पर नज़रों 👀 ने सच बोल दियातुम्हारा 👰👰 कहा मान भी लेते पर नज़रों 👀 ने हमें वहीं रोक ही लिया।
पहला प्यार भी अनोखा हैअरे........ये नज़रों का धोखा हैजिसे दिल ने कई कई बार इसे रोका है
एक बात बोलूं ....दीवाना तो तुम्हारी नजरों ने बनाया हैबाकि सब तो फेंक .....जिसने सिर्फ लोगो को जलाया है।
तुझे देख कर निगाहें भी चमक उठती हैबागों में कलि ,फूलों में महक उठती हैहोठो पे हंसी दिल में भी धड़क उठती हैतुझे देख कर निगाहें भी दमक उठती है।
नज़रें कुछ तो छुपा रही हैदिल में कुछ और .......नज़रों में कुछ और ला रही हैअब ये नज़रें मुझको शता रहीं हैसच्ची बात ......ना तुझको बता रहीं हैदिल में छिपा रही हैबस रोये जा रहीं है।
Last Line For Nazar Shayari And Quotes
नज़र शायरियां पढ़ने धन्यवाद में आशा करूँगा की आपको निगाहों से जुड़ी इन 2020 की शायरियों को पढ़ कर अच्छा लगा होगा। हाँ और अगर आपको कोई भी आँखे शायरी पसंद आयी है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में अपनी पसंदीदा शायरी कोट्स के बारे में बताइये। अगर आप ऐसी ही और romantic शायरियां पढ़ना पसंद करते है तो हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।
टिप्पणियाँ