Motivational Status

100+ प्रेरणादायक अनमोल सत्य वचन स्टेटस 2021 || Anmol satya vachan suvichar with image in hindi

सत्य वचन अनमोल वचन  :– आपके जीवन का लक्ष्य तब पूरा होगा जब आपके आचार और विचार एकदम साफ और शुद्ध होंगे और विचारों की शुद्धि तभी होगी जब प्रेरणादायक अनमोल सत्य वचन  रूपी अमृत आपके जीवन में घुलेगा और इसी अमृत की खोज करते हुए आज हमने आपके लिए कुछ Anmol satya vachan प्रस्तुत किए गए है। परंतु जीवन की गाड़ी सत्य वचन स्टेटस को पढ़ने से नहीं बल्कि इन अमृत रूपी Anmol satya vachan suvichar को जीवन में समाने से आगे बढ़ेगी शब्दों में छोटे होते हुए भी यह अनमोल वचन आपके जीवन के लिए एक वरदान साबित होंगे तो चलिए वार्तालाप को यहीं विराम देते हुए आपको ले चलते हैं। उन Anmol satya vachan suvichar with image in hindi की तरफ जो आपको लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

सब्र की ताकत को अनदेखा न कर
सुना है सब्र रखने वालों को जीत निश्चित ही मिलती है।


कठिनाइयों का सामना किये बगैर सफलता की आश
आपके वक्त और जीवन दोना को बर्बाद कर सकती है।


दुनिया के ताने कमजोर नहीं बल्कि आपको और मजबूत बनने के लिये मिलते है।


सफलता के वो रास्ते शायद आपके लिये नहीं बने
जिन पर अक्सर लोग चलना सीखाते है
कृपया कामयाबी के लिए नए रास्तों का निर्माण करें।

यह कुछ बेहतरीन सिर्फ आपके लिए – motivational study shayari  


जो व्यक्ति खुद का विश्वाश जीत लेता है
उसे कामयाबी के लिये किसी और के विश्वाश को जितने की कोई जरूरत नहीं


भरोसे और मेहनत का संगम अगर किसी व्यक्ति में मिलता है
तो जरूर ही वो व्यक्ति एक कामयाब इंसान होगा।


मज़ा उस तरह का जीवन जीने में है
जिसे लोगों की खुशियों के लिये जिया जाता है।


सुन्दरता और धन घमण्ड करने लायक कभी नहीं है।

यह कुछ बेहतरीन शायरियां  – अनमोल ज्ञान की बातें 


” लोग क्या कहेंगे ” पीड़ा अगर ये है तो
इसकी मरहम है सिर्फ ” नज़रअंदाजगी “


फैसले और फासले में अंतर सिर्फ सच और झूठ का है क्यूंकि फैसले सच से हो जाते है और फासले झूठ से


ख़ुशी में किया गया वादा और दुःख में लिए गया फैसला अक्सर गलत साबित हुआ हैं।


अवसर जीवन का वो हिस्सा जिसे गवाना मतलब सफलता से दुरी बड़ा लेना है।


वाणी के बजाय कार्य से दिए गए उदहारण कहीं ज्यादा प्रभावी होते हैं. -अज्ञात

⍞Examples given from work are more effective than speech. – Unknown


आप जीवन में जो कुछ भी चाहते है वो प्राप्त कर सकते है बस आप दुसरे लोगो की मदद करना शुरू कर दे – जिग जिगलर

⍞You can get whatever you want in life, just start helping other people – Zig Ziggler⍞


इच्छा ही सब दुखों की मूल है। – गौतम बुद्ध

⍞Desire is the root of all suffering. – Gautam buddha⍞


मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता- चाणक्य

⍞By working hard there is no impoverishment, doing religion does not cause sin, keeping silence does not cause discord- Chanakya⍞


किसी को माफ़ करना कमजोरी नहीं वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है-महात्मा गाँधी

⍞Forgiving someone is not weakness, but only the capable can do it⍞


आज वक्त साथ है तो कुछ कर नहीं रहा मगर
कल साथ छूटने के बाद कहेगा आज वक्त साथ नहीं है हमारे


क्रोध जीवन में आने वाली वो आंधी है
जो आती ही सिर्फ जीवन को तबाह करने के लिये है।

⍞Anger is a storm in life The only thing that comes is to destroy life⍞


झूठ, लालच और अहंकार में अति आपके दुःखों की शुरुआत है।

⍞The excess of lies, greed and ego is the beginning of your misery⍞


मिटटी के कण जितना छोटा कंकर तब पहाड़ लगने लगता है जब आपकी मेहनत और साहस की ऊंचाई कम हो।


शांति 😔😔 की इच्छा रखने वाले , पहले अपनी इच्छाओं😊😊 को तो शांत करले।

⍞Those wishing for peace, first pacify their desires⍞


कहने और करने का फर्क अगर जान गये , तो कभी किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा।

⍞If you know the difference between saying and doing, you will never have to bow down to anyone⍞


झूठ रूपी धुंआ केवल कुछ क्षण के लिए आँखों को धुंधला सकता है।

⍞Lies like a smoke that can blur the eyes for a few moments⍞


हर सत्य की इच्छा होती है की वो कभी झूठ से ना हारे।

⍞Every truth has a desire that it never loses⍞


अंको से खुद को आंकोगे तो कभी सफल नहीं बन पाओगे।

⍞If you evaluate yourself with points, you will never be successful⍞


मनुष्य भले ही अमर ना हो परंतु उसके विचार ऐसे हो कि वह सदा अमर रहे।

⍞Man may not be immortal but his thoughts should be such that he will always remain immortal⍞


जीवन का ये ही दस्तूर है कहिं पर थोड़ा तो कहिं भरपूर है।


गंदे विचार आपके अंदर का वो मल है जिसे जितना जल्दी घिस दोगे उतना ही आपके लिए ये अच्छा साबित होगा।

⍞Dirty thoughts are the stool inside you that the sooner you get clogged, the more it will prove to be good for you⍞


क्रोध उस विषैले विष के समान है जो जीवन को नष्ट करना जनता है बचना नहीं।


खूबियां इतनी हो की लोग चाहकर भी आपकी कमियों को ना गिन पायें।

⍞The merits should be so that people do not even want to count your shortcomings⍞


आप भीड़ को देखकर अगर लक्ष्य से हट रहे है ,तो आपको बतादूँ इस भीड़ में परिश्रम से सफलता को पाने वाले कुछ ही लोग है तो डरिये नहीं बस परिश्रम करिये।

⍞Seeing the crowd, if you are moving away from the goal, then tell me, there are only a few people who have achieved success through hard work in this crowd, do not be afraid, just work hard⍞


दुःख , कष्ट , पीड़ा और असफलता सभी एक अध्यापक के समान होते है जो जीवन में आते है  सिर्फ आपको कुछ नया सीखने के लिए है।

⍞Grief, distress, pain and failure are all like a teacher who only comes to life to learn something new⍞


खामियों की नज़रअंदाजगी आपको सक्सेस वाली रेस जीता सकती है।

⍞Ignoring flaws can win you a success race⍞


एक अहंकारी व्यक्ति ही अत्यधिक क्रोधी होता है।

⍞Only an egoistic person is very angry⍞


खोटा सिक्का मत बन ,करले छोड़ा काम
मंजिल तेरी वो खड़ी ,फिर क्यूँ करता आराम !


लकीरों पर विश्वास रखने वाले तू खुद नहीं चाहता की तेरा कुछ भला हो।

⍞Those who believe in the lines, you yourself do not want anything good for you⍞


झूठ से दिन की शुरुवात करने वाले अक्सर झूठे ही मारे जाते है।


मतलबी लोगो ने ये दस्तूर बना रखा है
मतलब के लिए……..
अपनों को दूर और गैरों को पास बुला रखा है।


खराब आदतें एक विषैले जीवन की पहचान है।

⍞Bad habits are the hallmark of a toxic life⍞


मनुष्य गलतियों से डरना तो खुद ब खुद सीख जाता है परन्तु गलतियों से लड़ना बिना किसी और के उसे मुश्किल लगता है।


जिन्दगी साइकिल चलाने के जैसे है। बेलेंस बनाये रखने के लिए आपका चलते रहना जरुरी है। – अल्बर्ट आइंसटाइन

⍞Life is like cycling. You need to keep moving to maintain balance⍞ – Albert Einstein


कुछ बातें कहने की नहीं बल्कि कर दिखाने की होती है।


मनुष्य का विद्यार्थी जीवन वो बीज है जिसकी वक्त पर की गयी सही देखभाल ही आगे उसे एक बड़े फलदार पेड़ बना सकती है।

⍞The student life of a human being is the seed whose timely proper care can make it a big fruit tree⍞


राम बनना आसान होता तो आज हर मनुष्य एक भगवान होता।

⍞Had it been easy to become Rama, today every human would have been a god⍞


कहीं पर हार तो कहीं पर जीत है 
बंद भी करो अब रोना यूँ 
क्यूंकि इस दुनिया की यहीं रीत है।


बुराई को अक्सर ये भ्रम रहता है की वो अच्छाई पर जीत हासिल कर लेगी।


सबसे गुणवान वो है जो हर किसी के आगे अपने गुणों का गुणगान ना करे।


बल कभी भी बुद्धि के बराबर नहीं हो सकता।


प्रयासों की सीमा को कामयाबी कहा गया है तो बिना रुके प्रयास करते रहो।


आलस का जीवन में आगमनं आपके भविष्य को कष्ट और पीड़ाओं से घेर देता है।


दुःख सब के घर आता है बात तो ये है इस दुःख में कौन किसके और कैसे काम आता है।

⍞Sorrow comes to everyone’s home, it is a matter of who and how it works in this sorrow⍞


सत्य वचन – अगर खुद में भलाई छिपी हो तो दूसरों में बुराई कभी नहीं दिखेगी।

⍞True word – If goodness is hidden in oneself, evil will never be seen in others⍞


आस्था तो एक जरिया है बाकि सब अपना अपना नजरिया है।

⍞Faith is one way but everyone has their own perspective⍞


कर्म, ज्ञान और भक्ति का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है – दीनानाथ दिनेश

⍞The confluence of karma, knowledge and devotion is the pilgrimage of life⍞


तपस्या धर्म का पहला और अंतिम कदम है – महात्मा गांधी

⍞ Austerity is the first and last step of religion ⍞


लोग चाहे मुट्ठी भर हों, लेकिन संकल्पवान हों, अपने लक्ष्य में दृढ आस्था हो, वे इतिहास को भी बदल सकते हैं-महात्मा गाँधी

⍞Whether people are a handful, but are determined, have a firm faith in their goals, they can also change history⍞


हज़ार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है- गौतम बुद्ध

⍞It is easy to conquer thousand warriors, but the one who wins over himself is the true victor – Gautam Buddha⍞


अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार चलते रहे, हो सकता है की आपको ठोकर भी लगे लेकिन आप लक्ष्य जब हासिल कर लेते है तो लोग आपके पीछे चल देंगे – चार्ल्स एफ केटरिंग

⍞Continue to achieve goals in your life, you may stumble but when you achieve the goal, people will follow you – Charles F. Kettering⍞


एक सुखी व्यक्ति परिस्थितियों के अनुसार ढला हुआ नही होता है बल्कि उसके जीवन जीने का दृष्टिकोण और नजरिया अलग होता है – ह्यूग डाउन्स

⍞ A happy person is not molded according to the circumstances, but his life outlook and outlook is different – Hugh Downs ⍞


हमे उन लोगो से हमेसा दूर रहना चाहिए जो लोग हमारी महत्वाकांक्षाओं को कम करने की कोशिश करते हैं छोटी सोच वाले लोग हमेसा ऐसा ही करते है जबकि महान लोगो को लगता है की आप भी महान बन सकते है – मार्क ट्वेन

⍞We should always stay away from those people who try to reduce our ambitions, small minded people always do the same while great people think that you too can become great – Mark Twain ⍞


जीवन एक यात्रा है ना की दौड़, हमे हमेसा अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहिए क्यूकी यह जीवन सिर्फ एक ही बार मिलता है इस अवसर को पहचानो – अज्ञात

⍞Life is a journey, not a race, we should always live our life in our own way because this life is found only once. Recognize this opportunity – unknown⍞


कभी आपने कोशिश किया और फिर भी असफल रहे कोई बात नहीं, फिर से दुबारा प्रयास करें फिर से एक बार असफल, लेकिन वह असफलता पहले से बेहतर होगा, फिर यही बार बार प्रयास आपको सफल बना देंगा – सैमुअल बेकेट

⍞Sometimes you have tried and still failed, never mind, try again failed once again, but that failure will be better than before, then this repeated effort will make you successful – Samuel Beckett⍞


प्रत्येक अनुभव से शक्ति, साहस और आत्मविश्वास मिलता है जिसमें आप चेहरे पर डर का आना बंद हो जाता है – एलेनोर रोसवैल्ट

⍞Every experience brings strength, courage and confidence in which you stop the fear in your face – Eleanor Roswclass=”lazy” alt⍞


अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है- भगवान बुद्ध

⍞Even bad people can be won over by the use of good words- Lord Buddha⍞


मनुष्य का सबसे बड़ा यदि कोई शत्रु है तो वह है उसका अज्ञान – चाणक्य

⍞If there is any enemy of man, then it is his ignorance – Chanakya⍞


जिस प्रकार बिना जल के धान नहीं उगता उसी प्रकार बिना विनय के प्राप्त की गई विद्या फलदायी नहीं होती। – भगवान महावीर

⍞Just as paddy does not grow without water, similarly the learning achieved without humiliation is not fruitful. – Lord Mahavira⍞


अगर खुद को जितना है ,तो खुद को जगाना होगा।

⍞If you want to be yourself, you have to wake yourself up⍞


अरे …. मूर्खो की गवाही कौन देगा उन्हें तो खुद का नहीं पता , तो मुर्ख न बनिए इसकी बजाय सफलता के लिए मेहनत करिये।

⍞Hey… Who will give testimony to fools, they do not know themselves, so do not be foolish, instead work hard for success⍞


काश उस वक्त में ये जान लेता
उस वक्त की अहमियत को पहचान लेता
काश उस वकत में ये कर लेता
उस वक्त के अपने इस नजरिये को बदल लेता
काश उस वक्त में जान लेता
उस वक्त के नज़रिये को पहचान लेता


कीचड़ में खिला फुल भी अपनी बनाता है तू तो फिर भी इंसान है ,फिर क्यों अपनी ही पहचान छिपता है।


इंसानियत के नाते कहता हूँ
जिंदगी यूँ चली गयी ,तो फिर याद करोगे
वो पल वो मंजर वो मोके जिन्हे फिर ,ना कभी तुम पा सकोगे
इंसानियत के नाते कहता हूँ
जिंदगी यूँ चली गयी तो फिर याद करोगे।


जीवन डरने से नहीं बल्कि कुछ करने से सफल होगा।

⍞Life will succeed not by being afraid but by doing something⍞


पीठ पीछे अपने गुरु की बुराई करने वाले छात्र असफलता का स्वाद चखने के पश्चात उसी गुरु की बातों को याद कर रोते है।


विचार ऐसे की दुनिया बदल दे
ह…….
और काम ऐसे अरे चल बे निकल ले।


मौत का डर लड़ना नहीं बल्कि गिरना सिखाता है।

⍞Fear of death teaches not to fight but to fall⍞


विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए, जबकि हारने वाले बोलते हैं कि कुछ होना चाहिए। – शिव खेरा

⍞The winners say that I should do something, while the losers say that there must be something⍞


श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही बल्कि हमारी आदत है जिन्हें हम बार बार करते है – अरस्तू Aristotle

⍞Being excellent is not a task but a habit that we do repeatedly – Aristotle Aristotle⍞


मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है- प्रेमचंद

⍞Mind is a fierce enemy who always strikes from behind the back – Premchand⍞


कामयाबी और नाकामयाबी इन दोनो शब्दों में फर्क तो सिर्फ ना का है मगर
असल जिंदगी में फर्क आपकी हाँ का है
हाँ जोखिम उठाने की
हाँ मेहनत कर पाने की
हाँ सब्र से टिक पाने की


गंदे विचारों की गंध इतनी गन्दी होती है की वो किसी को भी आपके पास आने तक नहीं देती।

⍞The smell of dirty thoughts is so dirty that it does not let anyone come to you⍞


बुरा जो देखन में चला ,बुरा न मिलिया कोय जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय – कबीर दास


बुरे लोग बुरा वक्त आते ही साथ छोड़ जाते है।


अगर जीवन में हर किसी से प्यार पाना है
तो तन से ज्यादा मन को सुन्दर बनाओ।


बुरा वक्त साथ है इसलिए कोई साथ नहीं है मेरे।


व्यक्ति में गुणों की संख्या को बढ़ाने का प्रथम मार्ग है “सत्य “


last line for satya vachan shayari,status in hindi with image

में आशा करूँगा का की आप सभी को ये Anmol staya Vachan shayari and status पसंद आएं होंगे और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए में आपसे विनती करूँगा की अगर आप इसी प्रकार के और अनमोल सत्य वचन पसंद करते हैं और पढ़ना चाहते है तो आप मुझे फेसबुक ,टिवीटर ,इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें। वहां भी आपको कुछ इसी प्रकार के प्रेरणादायक अनमोल सत्य वचन मिलेंगे। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button