interesting facts about fish : हमारे चारो और पाए जाने वाले समंदर में भिन्न भिन्न प्रकार के जीव पाए जाते है। और आज में उन्ही में से एक जीव से जुडी कुछ interesting और amazing जानकारियां आप लोगो को देने वाला हूँ। जिस जीव के बारे में आज बात करूँगा उसे हम " fish ( मछली ) " कह कर पुकारते है। हैं जानते है की समुद्र में मछलियों की बहुत-सी प्रजातिया पायी जाती है और उन प्रजातियों से जुड़े बहुत से amazing facts भी है जिन्हे आप सब मे से कुछ ही लोग जानते है।
Interesting Facts About Fish in hindi - मछली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Fact No.1 - इंटरनेशनल जूनियर ऑफ कंजर्वेशन ऑफ नेचर की माने तो हमारी पूरी पृथ्वी पर लगभग 30000 से भी ज्यादा प्रजातियां मछलियों के पाई जाती है जिन सभी को अपने एक निश्चित नाम से जाना जाता है
fact about Anableps fish
_______________________________________________________
It is also known as four-eyed fish
Fact No.2 -आप जानते है की एक मछली एक समय में एक तरफ ही देख सकती है परन्तु आप को बतादें की एक "Anableps " नाम की मछली है जो एक समय में पानी के नीचे और ऊपर या यूँ कहे की एक समय में वह अपने चोरो और देख सकती है।
Fact No.3 -कैटफ़िश एक ऐसी मछली है जिसकी जीभ पैर लगभग 27,000 से अधिक स्वाद कलिकाएं पायी जाती है। मतलब एक मानव से तीन गुना ज्यादा क्यूंकि एक मनुष्य की जीभा पर केवल 9,000 ही स्वाद कलिकाएं पायी जाती हैं।
Fact No.4 -हमारे समंदर में एक " गल्फ नाम " की ऐसी फिश पायी जाती है जिसकी आवाज सबसे तीव्र ,तेज मानी जाती है क्यूंकि जब भी ये झुंड में एक साथ आवाज करती हुए आती है, तो ऐसा लगता की कोई मशीन गन चला रहा हो।
mudskipper fish fact
Fact No.5 -क्या आप जानते की धरती पर ऐसी भी मछली है जो पानी के आलावा जमीं पर भी चल सकती है?
अगर आप नहीं जानते तो आपको बतादे की “Mudskipper” नाम की एक उभयचर मछली है जो अपने पँखो की सहायता से जमीन पर चल सकती है।
Fact No.6 -मछली एक छोटे दिमाग का कशेरुक है। क्योंकि एक मछली के अंदर उसके आकर का लगभग 0.06 % भाग में मस्तिष्क पाया जाता है।
-> जानिए ज़ेबरा से जुड़े रोचक तथ्य
Fact No.7 -दुनिया में एक " Antarctic ice fish " नाम ऐसी भी मछली पायी जाती जो लगभग -1 डिग्री तापमान पर भी जिन्दा रह सकती है।
parrotfish fact
Fact No.8 -क्या आप जानते है की " पैरट फिश " नाम की मछली एक ऐसी मछली है जो अपनी सुरक्षा करने के लिए अपने चारों तरफ श्लेष्म का एक आवरण बना लेती है। जो उनकी अन्य जानवरो से बचने में सहायता करता है
![]() |
parrot fish |
dolphin fish fact
Fact No.9 -क्या आप जानते है की एक डॉल्फिन की सुनने की क्षमता इतनी होती है की वह लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक का आसानी पूर्वक सुन सकती है।
electric eel fact
Fact No.10 -" Electric Eel " नाम की मछली को छूने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है क्यूंकि इस मछली के अंदर लगभग 440 से लेकर 550 वाल्ट तक का करंट होता है जो एक मानव को मरने के लिए काफी है।
Fact No.11 -हमने अक्सर मछलियों को एक सीधी दिशा में तैरते देखा है। परन्तु मछलियों की प्रजाति में एक " ट्रिगर फिश "नाम की ऐसी भी मछली है जो अपनी दिशा के उलटी तरफ और सीधी तरफ दोनों और तेर सकती है।
last line for facts about fish -
अगर आपको मेरे दुवारा बताये गये कुछ amazing facts about fish पसंद आएं है तो मुझे अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताइये और साथ ही मुझे टिवीटर ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करिये। ताकि हम ऐसे ही और interesting facts आपके लिए ला सके।
टिप्पणियाँ
Nice 👍
जवाब देंहटाएं