thoughts for school assembly in hindi - अगर में सही हूँ तो आप उन बेहतरीन morning assembly thought के लिए यहां आये हो जिन्हे आप अपने school assembly में सुना कर अपने अध्यापको व अपने प्रिय प्रधानाचार्य कि नजरों अन्य students की तुलना में अत्यधिक होनहार स्टूडेंट बन सको और आपके इसी विश्वास को जितने के लिए में आपको लगभग 30+ ऐसे बेहतरीन hindi thoughts बताऊंगा जो आपको आपकी morning school assembly में सभी के बीच एक मुख्य केंद बिन्दु बना देगा।
शायद आप जानते होंगे की हर विद्यार्थी की एक इच्छा और आकांक्षा होती है की वो अपने विद्यालय में सभी के बीच के मुख्य और महत्वपूर्ण बिंदु बने। परन्तु ज्यादातर वो विद्यार्थी यह बाजी मार ले जाते है जो पढ़ाई में होशियार होते है और कम होशियार बच्चे एक मोके की उम्मीद में रह जाते है। परन्तु आज आप इन thoughts के जरिए एक होनहार स्टूडेंट का परिणाम अपनी school assembly में दे सकते हो।
![]() |
thought for student in assembly |
शायद आप जानते होंगे की हर विद्यार्थी की एक इच्छा और आकांक्षा होती है की वो अपने विद्यालय में सभी के बीच के मुख्य और महत्वपूर्ण बिंदु बने। परन्तु ज्यादातर वो विद्यार्थी यह बाजी मार ले जाते है जो पढ़ाई में होशियार होते है और कम होशियार बच्चे एक मोके की उम्मीद में रह जाते है। परन्तु आज आप इन thoughts के जरिए एक होनहार स्टूडेंट का परिणाम अपनी school assembly में दे सकते हो।
Thoughts for school assembly in hindi for student - थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी
ज्ञान सिर्फ इन मोटी-मोटी किताबो तक ही नहीं सिमटा है इस ब्रमाण्ड की हर एक चीज आपके लिये ज्ञान का स्रोत हो सकती है।
![]() |
thought of the day in hindi for school assembly |
बुरे गुणों वाल व्यक्ति हर जगह बेज्जती करवाता है परन्तु अच्छे गुणों वाला व्यक्ति कर जगह तारीफ कमाता है।
एक धैर्यशील व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करने जज्बा रख सकता है।
सफलता की ये दौड़ लंबी जरूर है परन्तु कठिन नहीं ,इसे मेहनत से जीता जा सकता है
![]() |
good thoughts for school assembly in hindi |
पहचान बनानी हैं तो सब का भला सोचो क्यूंकि हर सफल इंसान कभी किसी का बुरा नहीं सोचता।
मुश्किल वक्त से हर मान लेना एक प्रकार से कायरता की निशानी होती है।
चुनौतियां कभी भी हमें कमजोर बनाने के लिए पैदा नहीं होती बल्कि ये मजबूत और कठोर बनाने के लिए पैदा होती है।
![]() |
good thoughts for school assembly in hindi |
सब को पता है की व्यर्थ में समय वक्त करना जीवन के लिए लाभकारी नहीं है परन्तु फिर भी इस चीज को हम नजर अंदाज क्यों कर देते है ?
कुछ कर गुजरने की इच्छा तभी आपके मन के अंदर आएगी जब आपके इरादे नेक और विश्वास अटूट होगा।
सुखों की वर्षा सब को प्रिय लगता है पर दुखों की आंधी कोई बर्दास्त नहीं करता ,ऐसा क्यों ये पता नहीं पर ये सत्य है ?
![]() |
thought of the day in hindi for school assembly |
एक हार से अपने जीवन को नष्ट समझने वाले लोग मुर्ख होते है क्यूंकि वे ये नहीं जानते की हार आपको सफल बनने की मजबूती देती है न की जीवन को नष्ट करने की।
मनुष्य का उतावला पन उसके बने हुआ काम को बिगाड़ देता है।
झूठ बोलकर आप दुसरो की नजरों में तो ऊँचा बन जाते हो परन्तु खुद की नजरों में गिर जाते हो।
![]() |
inspirational thoughts for school assembly |
बिना स्वार्थ के भलाई करने वाला व्यक्ति कभी अज्ञानी और अहंकारी नहीं हो सकता है।
याद रखिये की विद्यार्थी जीवन का हर क्षण आपको कुछ नया सीखता है ,तो कृपया ऐसे व्यर्थ ना जाने दे
अपने सपने तो आकाश जितने बड़े होते है ,परन्तु हमारी मेहनत और परिश्रम एक धूल के कण जितने भी नहीं होते है।
![]() |
thought for assembly |
लोग गलतियों से अपने लक्ष्य को भूल जाते है अरे गलतियां कुछ नया सीखती है और उसे सुधारने की सलाह देती है।
आप विद्यार्थी तभी कहलाओगे जब आपके मन में शांति ,धैर्यसीलता और जिज्ञासुपन होगा।
हम सक्सेस के लिए मेहनत करते है परन्तु हम उस वक्त अपना हौसला खो कर उस मेहनत को छोड़ देते है जिस वक्त हम सफलता बिल्कुल करीब होते है।
![]() |
inspirational thoughts for school assembly |
कोयले के समान काला मन रखने वाला व्यक्ति कभी भी दूसरे का बला नहीं सोच सकता।
एक विद्यार्थी के विचार स्वामी विवेकानंद तरह सदैव महान होने चाहिए।
झूठ का काला साया सामने वाले को सिर्फ चंद समय के लिये अँधेरे में रख सकता है।
![]() |
inspirational thoughts for school assembly |
Short Thoughts For School Assembly In Hindi
सफलता वो मंजिल है जिसका रास्ता कभी-भी छोटा नहीं हो सकता।
विध्यार्थी का आकलन उसके अंको से नहीं उसके गुणों से होता है।
ज्ञान रूपी दीपक का प्रकाश अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त कर देता है।
व्यक्ति के कर्मो की स्याही ही उसके पापा और पुण्य को दर्शाती है।
![]() |
hindi thoughts with meaning in hindi for school assembly |
छल और कपट एक निर्गुण व्यक्ति के गुणों में शामिल गुण है।
अहंकारी मन एक पल में आपके जीवन को नष्ट कर सकता है।
सक्सेसफुल बनना है तो और से हट के चीजों को करना सीखो।
ज्ञान का कोई अंत नहीं यह अंनत है।
ज्ञान का कोई अंत नहीं यह अंनत है।
BONUS INSPIRATIONAL THOUGHT OF THE DAY FOR YOU
पीठ पीछे बुराई आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है ना की उस व्यक्ति के।
अक्सर रास्ते से वो भटकते है जिनका लक्ष्य एक नहीं होता है।
मन में गंदे विचारों की धारा हमें कभी भी सही रास्ते की और नहीं लाती है
![]() |
hindi thoughts with meaning in hindi for school assembly |
सफलता दूसरे के बनाये रास्ते पर नहीं खुद के बनाये रास्ते पर मिलती है।
लालच आपको मुर्ख ,अज्ञानी और अहंकारी बना देता है
आज का किया हुआ पाप कल आपको पीड़ा दे सकता है।
हौसला उस पानी की तरह रखो जो पहाड़ जो चिर कर अपना रास्ता बना लेता है।
मजबूत हौसला ही आपको सफलता के किनारे तक लाता है।
कठिन मेहनत ही आपको सफलता की कठिन राहों पर चला सकती है
Last Line For Thought of The Day In Hindi For School Assembly
में आशा करता हूँ की मेरे दुवारा बताये गए ये small motivational thoughts for school assembly in hindi आपको एक नज़र में ही पसंद आ गये होंगे। इसलिए में आपसे आपकी राय भी नीचे कॉमेंट बॉक्स में जानना चाहूंगा और thoughts पसंद करने करने वाले हर एक स्टूडेंट्स से मे एक निवेदन करूँगा की वो इन विचारों को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों व अपने जानकारों, माता-पिता के साथ शेयर करे और मुझे अपना प्यार दिखाने के लिए मुझे इंस्टाग्राम ,ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करे। क्यूंकि आपका प्यार मुझे और अधिक अच्छा लिखने को प्रेरित करता है। धन्यवाद ......
टिप्पणियाँ