50+ दबंग सच्ची दोस्ती शायरी,कोट्स और स्टेटस || royal dosti status || dosti quotes and shayari

 सच्ची दोस्ती शायरी || दबंग दोस्ती शायरी 2020 || दोस्ती की कीमत शायरी


dosti status
दोस्ती शायरी 

दोस्ती शायरी और स्टेटस - अगर आप उन बेहतरीन dosti shayari 2020 और शानदार status को ढूंढ रहे हो जिनको आप अपने दोस्तों को भेज सके। तो आज में आपके लिए ऐसे ही कुछ royal dosti status लायें है। जिन्हे पढ़कर आप अपने दोस्तों को भेजे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे। 

परन्तु दोस्ती कोट्स शुरू करने से पहले में आपको बतादूँ की आज आपको दोस्ती से जुड़े सभी प्रकार के स्टेटस और शायरी मिलेंगे जिनमे से कुछ इस प्रकार है जैसे सच्ची दोस्ती शायरी,हमारी दोस्ती शायरी,दोस्ती की कीमत शायरी,दोस्त की मुस्कान शायरी,खास दोस्त के लिए शायरी,पुराने दोस्त पर शायरी,दबंग दोस्ती स्टेटस,रॉयल दोस्ती स्टेटस इत्यादि। 

एक अच्छा दोस्त मिलना और खुद एक अच्छा दोस्त बन पाना थोड़ा मुश्किल है परन्तु अगर एक बार मिल जाये तो वो दोस्त जीवन भर साथ देता है परन्तु इससे अलग अगर आप खुद को भी एक बेस्ट फ्रेंड्स बनाना चाहते हो तो आज इन beautiful dosti ki shayari का उपयोग आप कर सकते हो। अपने बातो के समंदर को किनारे की तरफ ले जाते हुए में शुरू करता हु बेस्ट dosti shayari in 2020 जो पुरे प्यार से आपके लिए बनायी गयी है। 


सच्ची और अटूट दबंग दोस्ती शायरी [ royal dosti status in hindi ] 2020 dosti quotes for best friend

दबंग दोस्ती शायरी,कोट्स और स्टेटस 

र💪या दोस्ती न्यू 💘इ ना टूट 
इन तोड़न हारला कण 💓जिगर और हाथां💪 म जान चाये 
यूँ तो 👨कोई भी मिटा देगा 👏हमन 

दोस्त की गर्दन तक पहुंचने वाले हाथ ,
अक्सर गर्दन तक पहुचने से पहले ही 
पैरों में झुकते और फिर सलाम ठोकते है

DOSTI SHAYARI IN HINDI
DOSTI SHAYARI


ये दोस्त का असर है जो मेरे दुश्मनो को मुझसे जला रहा है। 

दुश्मन की बोली जैसे कुत्तों की टोली
दोस्तों की बोली हो जैसे शेरों को टोली 

 


मैडम ये यारी तेरे इश्क जैसी सस्ती नहीं है
जो पल में भिंडी के भाव बिक जाएगी। 


तू तो दो दिन की है फिर चली जाएगी
तरे जाने के बाद तेरी याद बुलाने
साली ये दोस्ती ही काम आएगी। 

मेरे दोस्तों का एक ही निशाना है
उन्हें अपने दुश्मनो की कह के जलाना है। 


ये दोस्त👏 का असर है मेरी जान 👯 जो में इश्क में कमयाब रहा
    वरना 💖इश्क ने तो हमें ले ही 😳डूबा था। 


 दुश्मनो की हड्डियाँ दोस्तों के झुंड में तोड़ने पर ज्यादा मजा आता है। 


सच्ची दोस्ती शायरी [sachi dosti status and shayari]

 

हम 👏 पक्के 👊यार 😉है
एक दूसरे का पीछा ऐसे ही नहीं छोड़ेगे। 


र इस अंधी दुनिया😆 में मन जीणा 💪सिखागे लाड़ले। 


एक बार तन👯 भूल सकू हु।
पर मेरा यारा न ना.. ना 👱मैडम ......  


र तू तो अँधेरी रात है
तो मेरा यार जलतो सूरज है
पल में तन मिटा दयांगे। 

दुनिया में दोस्तों की कमी नहीं है
पर सच्चा यार वो हिरा है
जो कोयले में तलाशने पर ही मिलता।    


झूठे यार दिन ढलते ही साथ छोड़ देते है
पर सच्चे यार जीवन भर साथ निभाते है। 

FRIENDSHIP STATUS IN HINDI
FRIENDSHIP STATUS


मेरी दोस्ती के आगे दुश्मनो का रोना है
बस तू साथ रहे तुझे कभी ना खोना है। 



हर वक्त तेरी कमी खलती है ,तुझसे दुरी ए दोस्त सॉरी ये सारी मेरी ही गलती है। 

यारी में लड़की छोड़ने जा रहा हूँ में,पर यारी ना छूट जाये इसी चीज से क़तरा रहा हूँ में

 छोड़के मेरे यार को कहां जाऊंगा में ,तेरे बिन ना जिँयु यही मर जाऊंगा में। 

यारी दोस्ती स्टेटस और शायरी [ yaari dosti shayri and status]


dosti दिमाग से नहीं दिल से निभाई जाती है
दोस्ती के इस फर्क को जानने वाले लोग
हमेशा अपने मित्र से सच्ची मित्रता करते है। 

 dost मे तुझे बताऊँ कैसे
मेरे दिल में कितना प्यार है
तेरे लिए वो प्यार तुझे में दिखाऊँ कैसे
मानता हूँ आज गलती हो गयी मुझसे
बोल अब इस गलती की माफ़ी के लिए
अब तुझे रिझाऊं कैसे। 


 

दोस्ती देख कर तो नहीं की
पर मेरे दोस्त तुझे प्यार बहुत करता हूँ
दोस्तों के झुंड को देख कर अक्सर
तुम्हे याद बहुत करता हूँ। 

DOSTI STATUS IN HINDI
DOSTI STATUS 


तेरे साथ सड़क किनारे बैठ कर वो
की गयी बातें आज भी याद आती है
उस वक्त आलम ऐसा बन जाता है
की वो बातें साली फिर मुझको रुला जाती है। 


हॉस्टल वाले कमरे की वो मस्तियाँ
आज भी याद करता हूँ तो
तेरा चेहरा याद आता है
वो दिन फिर वापस आजाये
ये दिल बार-बार यही चाहता है। 


दिलों को रीझना तुझसे सीखा
लड़की को पटना तुझसे सीखा
दोस्त तो बहुत बन जाते है मगर
दोस्ती निभाना तुझसे सीखा। 


भूल कर भी यार मुझसे तू रूठ ना जाना
छोटी-सी गलतफैमी पर तू टूट न जाना
बिना मतलब की बातों का ना में दिल कभी घर बनाना
यार यारी ऐसी हो हमारी की
बरसों तक याद करे ये जमाना। 

 


कच्चे रिश्ते पल भर में टूट जाया करते  है
कुछ यार छोटी-सी बातों पर रूठ जाया करते है। 


sher on dosti
Sher On Dosti

दोस्त कमीने तो होते है पर याद बहुत आते है
छोटे से पंगे में आगे तन के खड़े हो जाते है।
ऐसी दोस्ती को किसी की नज़र ना लग जाये
दुआ करूंगा उन दोस्तों को मेरी भी उम्र लग जाये। 


में कुछ और तुमसे कहना चाहता हूँ
हर पल तेरे साथ जीना चाहता हूँ
दोस्त तो बहुत मिले मगर क्या करुँ
मेरे गम में तुझी से बाँटना जानता हु। 


दोस्तों के नग्मे में सुनाता हूँ
एक-दूसरे के संग जीना सिखाता हूँ
टूटी यारी को में बचाता हूँ
और फिर संग जीना उन्हें सिखाता हूँ। 


 

हर दोस्त की एक कहानी होती है
छोटी है मगर सबकी जुबानी होती है
कहानी ऐसी की सबको जीना सीख दे
हर यार को संग मरना सीखा दे।


sher on FRIEND
Sher On Dosti



दोस्ती की कीमत शायरी [sachi dosti status in hindi]

दोस्ती की कीमत जो दोस्त अच्छे से जानता है 
वहीं इसे निभाने की हदों को पहचानता है। 

फुरसत में याद किया करों हमें भी
हम भी दोस्त और दोस्ती की कीमत जानते है। 

जो अपनों से ज्यादा औरों पे यकीन करता है 
जो दोस्त पर नहीं पर उसके पैसों पे मरता है 
वहीं दोस्त ही ..... 
असल में दोस्ती की कीमत से डरता है। 

जो वक्त दोस्तों के संग था गुजारा 
उस वक्त का हर कीमती था नज़ारा 

शायद वो नहीं जानता मगर 
में अच्छे से दोस्ती की कीमत जानता 
और वक्त पर इसे अदा करने वाले कोही में 
असली दोस्त मानता हूँ। 

दोस्त से बढ़कर वो मुझे भाई मानता है 
और दोस्ती की कीमत ...... 😏😏😏
वो अच्छे से जानता है। 

शिकवे हजार थे इस जिंदगी से 
मगर ये दोस्त भी दोस्ती की कीमत जानता है 
तेरी जिंदगी के हर शिकवे को मिटा देगा। 

सुना था दोस्त सिर्फ मतलबी होते है पर 
सही तो ये है कोयले की खान में ढूढ़ने पर 
वो नायाब हिरा मिलता है जिसकी 
कीमत कभी अदा नहीं की जा सकती। 

जिसे में अजनबी मानता था 
वो असल में असली दोस्त था 
जो इस रिश्ते की कीमत 
बहोत अच्छे से जानता था। 


अटूट दोस्ती शायरी - dosti pe shayari

तेरे साथ गुजरा हर पल 
बहोत याद आता है 
तुझसे दुरी का ये गम ए दोस्त 
बड़ा रुलाता है 

जीने का असली मतलब सीखा कर 
औरों में मेरी पहचान बनाकर 
इस दोस्त ने अपनी दोस्ती को निभाया है 
और अपने से ऊँचा और एक अच्छा इंसान बनाया है। 

तेरी तारीफ में कुछ शब्द बोलना चाहता हूँ 
फिर शब्दों की कमी के कारण बोलते बोलते रह जाता हूँ

में हार गया था इस जिंदगी से क्यूंकि 
हर अपने हो गये थे पराये 
 मगर दोस्ती की डोर बड़ी मजबूत थी इसलिए 
जिंदगी के असली मायने इस दोस्त ने सिखाये। 

तू खफा होगा तो में बनलूँगा 
तेरे हर गम को अपना लूंगा 

मेरे दिल में ऐसे दोस्त पलते है 
जिसे मेरे हर दुश्मन जलते है 

last line for royal sachi dosti shayari [दबंग दोस्ती शायरी और कोट्स ]

sachi dosti shayari के बारे में अब में जानना चाहूंगा की ये आपको कितनी अच्छी लगी और इस बात को मध्य नज़र रखते हुए में आपसे कहूंगा की आप अपने महत्वपूर्ण विचार कॉमेंट बॉक्स में दे। वैसे तो आशा करूंगा की आपको मेरे दुवारा बताये गए ये सच्ची दोस्ती शायरी,हमारी दोस्ती शायरी,दोस्ती की कीमत शायरी,दोस्त की मुस्कान शायरी,खास दोस्त के लिए शायरी,पुराने दोस्त पर शायरी,दबंग दोस्ती स्टेटस,रॉयल दोस्ती स्टेटस पसंद आये होंगे। अपनी बातों का सलि-सिला यही बंद करते हुए में आपसे एक निवेदन करना चाहूंगा की आप मुझे इंस्टाग्राम ,ट्वीटर ,फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करे। में वहां भी आपके लिए dosti shayari,quotes and status डालता हूँ। तो प्लीज़ फॉलो ME इन सोशल मिडिया। 

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!