अनसुने 20+ मज़ेदार रोचक तथ्य - interesting facts in hindi

Interesting Facts In Hindi / अनसुने मज़ेदार रोचक तथ्य 

हमारी ये दुनियां कई अजोबो-गरीब facts से भरी हुई है। जो हमारे आस-पास तो रहते है परन्तु हमें पता नहीं चल पाता है। उन्ही को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे अनसुने interesting facts के बारें में बताऊंगा जीने पढ़ने के बाद आप को भी ये interesting facts पसन्द आएंगे। मेरी कोशिश ये रहती है की आपको सटीक जानकारी के साथ हास्यास्पद बातें भी बताये ताकि आपको ये बोरियत भरा ना लगे। ऐसे ही अनसुने तथ्यों की जानकारी देते हुआ में आपको बता दूँ की यहाँ बताये गए सभी फैक्ट खुद के आधार पर नहीं बताएं गये है ब्लकि ये सभी रिसर्च के आधार पर हाँ जिन्हे आप अन्यं जगहों से भी प्राप्त कर सकते है।

 interesting facts in hindi
 interesting facts in hindi  

True Interesting facts found in the world - दुनिया में पाए जाने वाले सच्चे रोचक तथ्य

Interesting Facts About Mosquito - मज़ेदार रोचक तथ्य 

मच्छरों के इस विषय पर में आपको एक रोचक तथ्य बता दूँ की नर मच्छर मादा मच्छर की तुलना में कम दिन जीवित रहता है।


यह एक मज़ेदार फैक्ट है की मच्छरों के काटने के भी उसूल होते है। उनमे पायी जानने वाली मादा मच्छर ही काटने व खून पीने का काम करती है, नर मच्छर काटता नहीं है। इसलिए मनुष्य को मादा मच्छर से ज्यादा खतरा है।


Interesting Facts About Mosquito
 Facts About Mosquito

क्या आपको पता है की हमारे हाथ के नाख़ून हमारे पैरों के नाख़ूनो से ज्यादा जल्दी वृद्धि करते है। मतलब हमारे  हाथ के नाखुनो की तुलना में पैर के नाख़ून थोड़ धीरे बढ़ते है।


आपने कभी ये सोचा की एक मनुष्य बिना खाने के कितने घंटे जीवित रह सकता है नहीं तो आपको बतादें की एक मनुष्य बिना खाने के लगभग 720 घंटे तक जीवित रह सकता है।

Interesting Facts About watch - मज़ेदार रोचक तथ्य 

घड़ी जो हम अपने घरों में लोगो व खुद के हाथों पर देखते है उस घड़ी का निर्माण किसी एक आदमी ने एक बार में नहीं किया बल्कि अगल अगल व्यक्तियों ने घड़ी को बनाया है अर्थात घड़ी के घंटे वाली सुई किसी और ने बनाए और मिनट वाली सुई किसी और ने ऐसे कई चरणों से गुजरने के बाद घड़ी का निर्माण हुआ है।

क्या आपको पता है घड़ी बनने से पहले सूरज के आलावा वक्त का पता कैसे लगते थे ?
नहीं , तो पहले जब लोग सूरज को ही वक्त पता करने का साधन मानते थे तब लोगो के सामने एक दिक्क्त आती थी वो ये की जब आकाश में बादल हो जाते तब वे समय का पता नहीं कर पाते थे इसी समस्या को दूर करने के लिए चीन के "सु संग" ने " जल घड़ी "बनाई ,जो लोगो को सही वक्त बताती थी।

Interesting Facts About watch
Interesting Facts About watch


शहद तो हम सभी ने खाया हुआ है परन्तु क्या आप  जानते हो की शहद ही एक ऐसा पदार्थ है जो कई वर्षों तक खराब नहीं होता है। Egypt के पिरामिडों में पाया गये  शहद को जब वैज्ञानिकों ने खाया वह शहद  तब भी उतना ही स्वादिष्ट था।

 एक दम अदभुत की एक तोता मनुष्य ये अधिक वर्ष तक जीवित रहता है। ये सुनकर आपको आश्चर्य होगा की मनुष्य तो सिर्फ 80 से 100 तक जीते है और एक तोता लगभग 95 से 120 साल तक जीवित रहता है।

हमारी पृथ्वी पर एक ऐसा जीव भी है जो दुनिया में सबसे अधिक वर्षो तक  जीवित रहता है। उस जीव का नाम " ग्रीनलैंड शार्क "जो लगभग 400 वर्ष तक जीवित रहता है।

Interesting Facts About The Dog - मज़ेदार रोचक तथ्य

कुत्तों की अगर बात हो रही है तो आपको एक और चीज बता दे की एक कुत्ते की सुघने की क्षमता की तुलना अगर मानव की सुघने की क्षमता से करे तो कुत्ते सुघने की क्षमता मानव से 1000 गुना अत्यधिक होती है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की जिस प्रकार हमारे अंदर खून के चार प्रकार होते उसी तरह कुत्ते में हमसे ज्यादा 13 प्रकार के रक्त समूह पाए जाते है।

Interesting Facts About The Dog
Interesting Facts About The Dog


क्या आपको पता है की हमारे हाथों की अँगुलियों की तरह हमारे जीभ के प्रिंट भी अलग अलग होते है।
आपको जानकर हैरानी होगी की यूरोप महाद्वीप पर दुनिया का सबसे छोटा देश है जिसका नाम " वेटिकन सिटी " है। जो लगभग 44 हेक्टर भूमि क्षेत्र में बसा है। और वहां की जनसख्या लगभग 700  से 1000 तक ही है।
आपको ये तो पता ही है की एक वयस्क व्यक्ति में 206 हड्डिया होती है परन्तु एक नवजात बच्चे में ऐसा बिलकुल नहीं होता है। आपको बता दें की जब बच्चा जन्म लेता है तब उसमे 300 हड्डियां होती है। परन्तु जैसे आयु बढ़ती है वैसे शरीर की 94 हड़ियाँ इन 206 हड्डियों से जुड़ जाती है।
क्या आप जानते है की हमारी पृथ्वी पर सोने के दो रूप पाए जाते ? नहीं तो आपको बता दूँ की एक तो है वाइट गोल्ड ,और एक गोल्ड अब आप ये सोच रहें होंगे की ये वाइट गोल्ड क्या है तो हम आपको बतादें की सोने के आलावा " प्लेटिनम "नाम की एक और बहुमूल्य धातु पायी जाती है जिसे वाइट गोल्ड नाम से भी जाना जाता है।
क्या अपने कभी ये बात नोटिस की है की किसी अन्य गंध की तुलना में एल.पी.जी मतलब हमारे सिलेंडर वाली गैस की गंध हवा में तेजी के साथ क्यों फैलती है ?

क्यूंकि सिलेंडर वाली गैस में सल्फर के योगिक (मतलब मिथाइल मारकॉप्टन नामक पदार्थ )पाया जाता है। जिस वजह से ये गंध अन्य पदार्थ की गंध की तुलना में हवा में ज्यादा तेजी से फैलती है।


पता है "टाइटैनिक जहाज "को बनाने को लिए लगभग 35 करोड़ रूपये लगे , और " टाइटैनिक फिलम" बनाने के लिए 1000 करोड़ लगे थे।

Interesting Facts About titanic
Interesting Facts About titanic


" टाइटैनिक जहांज "नाम किसने नहीं सुना और टाइटैनिक के बारे में आपको एक इंट्रेस्टिंग फेक्ट बता दे की इस जहांज की चिमनियां इतनी बड़ी थी की ें चिमनियों से दो ट्रेनों को आसानी से निकला जा सकता था।

क्या आप जानते है पैराशूट की खोज हवाईजहाज के बनने से लगभग 1 सदी पूर्व हुई थी।

पृथ्वी से किसी वस्तु को बाहर निकलना है तो उस वस्तु की गति 11000 km होनी चाहिए।


ऐसे तो हम कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत ज्यादा वक्त लेते है पंरतु वक्त ऐसा भी है जिस वक्त हम बसा कुछ ही सेकेंडो में फैसला ले लेते है ?

जब हम कोई भी गेम खलते रहते है तब हमारे डिसीजन लेने की क्षमता पल भर की होती है। चाहे आप पता कर देख लीजिये की सामन्य अवस्था में आप जल्दी फैसले लेते है या गेम खेलते वक्त try now.

आसमान जिसे हम सुबह देखते तो वो हमें नीले रंग का दिखाई देता  है परन्तु रात में देखने पर  हमें आसमान का रंग काला दिखाई देता है। परन्तु प्रश्न ये है की असल में आकाश का रंग केसा है ?तो आपको बतादें की असल में आसमान का रंग नीला ना होकर काला ही है वो तो हमें सुबह सूरज की रोशनी के कारण नीला दिखाए देता है।

Interesting Facts About sky
 Facts About sky

और पढ़े  -


Last Line For Intresting Fact In Hindi - दिलचस्प तथ्यों के लिए अंतिम पंक्ति

में आपसे इन अंतिम शब्दो में पूछना चाहता हूँ की अगर आपको  Interesting Fact (मज़ेदार रोचक तथ्य ) पसंद आये है तो हमें कमेंट कर बताये और साथ ही हमें सोशल मिडिया साइट फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!