Interesting Fact About The Zebra – ज़ेबरा से जुड़े रोचक तथ्य

Amazing Facts About Zebra In Hindi - ज़ेबरा के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

आज में आपको उस खुबशुरत सफेद और काली धारी वाले जीव के बारे में Amazing Fact बताऊंगा जिसे हम " ज़ेबरा " के नाम से जानते है। आपको शुरुआत में ही बता दें की ज़ेबरा नाम पुराना पुर्तगाली शब्द " ज़ेवरा " से आता है जिसका अर्थ है "जंगली गधा" अर्थात इस धारी वाले जीव को जिसे हम Zebra के नाम से जानते उसे " जंगली गधे " भी कहते। तो चलिए जानते है Zebra जुड़े वो मज़ेदार Amazing Facts जिन्हे पढ़ कर आपको भी आश्चर्य होगा।

fun zebra fact for kids
amazind and interesting fact about zebra
Top Best Corona Motivational Quotes In Hind

Facts About Zebra In Hindi - ज़ेबरा के बारे में कुछ तथ्य 

zebra ko hindi me kya bolte ?


  • ज़ेबरा एक इंग्लिश का वर्ड है परन्तु इस जीव को हमारी हिंदी भाषा में " धारी दार गधे " के नाम से पुकारा जाता है।
  • क्या आप जानते की ज़ेबरा मूलनिवास स्थान कहाँ है। तो आपको बतादें कि इस  धारियों वाले गधे का मूल स्थान " अफ्रीका " को माना जाता है।
fun zebra fact for kids
fun zebra fact for kids
  • इस जीव को देखने पर लगता है की ये माँसाहारी हो सकता है परन्तु इसके विपरित ये एक शाकाहारी जीव है ये खाने में घास ही खाता है। 
  • आपको बता दें की इस धारीवाले जीव की ये ब्लैक एंड वाइट स्किन उसकी सुरक्षा का कार्य करती है। जो इसके लिए एक वरदान के सम्मान है।
fun zebra fact for kids
fun zebra fact for kids
  • समान्यत्या ज़ेबरा की कई जातीय इस धरती पर पाई जाती जो कुछ इस प्रकार है। आज के समय में ज़ेबरा की तीन जातियां जीवत पायी गयी हैं – मैदानी ज़ेबरा, शाही ज़ेबरा और पहाड़ी ज़ेबरा। 
  • आपको बतादे की ज़ेबरा व गधे का एक साथ मैल होने से जो संतान पैदा होती है उसे " जोंकी " नाम से जाना जाता है। 
best fun zebra fact for kids in hindi
fun zebra fact for kids

zebra information In Hindi

  • माना जाता है की शुतुरमुर्ग और ज़ेबरा के सम्बन्ध अन्य जानवरो की अपेक्षा अच्छे होते है क्युकी दोनों ही शिकारियों से एक दूसरे की मदद करते है और ये देख कोई भी कह सकता है की THIS IS A REAL FRIENDS.
amazing fact abou zebra
 zebra fact for kids
  • आपको ये जानकर हैरानी होगी की इन सफेद और काली धारी वाले गधों की स्किन का रंग हर जगह एकसमान ही नहीं होता है। वो इसलिए क्यूंकि हवाई में पाए जाने वाले गधे अक्सर सुनहरे रंगो वाली पट्टी के होते है। अर्थात हवाई में ज़ेबरा सुनहरे रंग के पाए जाते है। 
golden zebra fact in hindi
golden zebra fact in hindi
  • आपको बतादें की जब भी ज़ेबरा सोता है तब वे खड़े ही होकर सोता है और ज़ेबरा तभी नींद लेते वे समूह में रहते है क्यूंकि इससे अपने आपको शिकारियों से सुरक्षित करते है और आने वाले खतरे से सावधान रहे।
  • आप ये जानकर हैरान हो जाओगे की एक ज़ेबरा की प्रजातियां अलग-अलग तरह की आवाज निकलती है अर्थात माउंटेन ज़ेबरास (पहाड़ी धारी वाले गधे ) एक घोड़े की तरह फुफकारता है , ग्रेवी का ज़ेबरा एक गधे की तरह ब्रे करता है , और मैदानी ज़ेबरा कुत्तों की तरह भौंकते हैं मतलब अलग - अलग जगहों पर इनकी अलग - अलग आवजे होती है। 
  • ज़ेबरा की ये बात सुनकर पता चलता है की ये शांत स्वभाव वाला जीव तो कतय नहीं हो सकता है। क्यूंकि आपको बता दे की अमरीका के चिड़ियाघरों में एक ये ही जानवर है जो सबसे ज्यादा उत्पात मचता है और वो इस प्रकार ये जानवर वहां चौकीदारी कर रहे लोगो सबसे ज्यादा घायल करता है। 
  • अपने एकता में शक्ति वाली बात तो सुनी होगी कुछ ऐसी प्रकार की बात इन धारी वाले जानवरों में भी पायी जाती है क्यूंकि जब भी कोई अन्य जीव इन पर हमला करता है और इनके समूह में अगर एक को घायल कर देता है। तो इसके समूह वाले सभी सदस्य उस घायल की सुरक्षा करने के लिए उस घायल गधे के चारो और घेरा बना लेते है और उस हमलावर जीव को भगाने की कोशिश करते है। 
  • ये धारी वाले गधे एक दूसरी की पहचान करना भी जानते है वे एकदूसरे को अपने शरीर पर पड़ी इन काली और सफेद धरियों की वजह से पहचानते है। क्युकी ये धारियां बिलकुल मानव की अंगुलयाँ के प्रिटं के समान सब गधों पर अलग-अलग पायी जाती है। 
zebra white and black line fact
interesting fact about zebra
  • साइज़ में ये ज़ेबरा लगभग चार से पांच फिट लम्बे होते है। जो आने आकर की खूबसूरती को और भी अधिक आकर्षक बनती है। 
  • एक रिसर्च की माने तो ये पता चलता है की हर ज़ेबरा को कलर ब्लाइंड नेस नाम की बीमारी होती है क्यूंकि ज़ेबरा नारंगी रंग की पहचान नहीं कर सकते है। 
  • ज़ेबरा में इशारो में बात करने की भी क्षमता पायी जाती है। वे अपने साथी ज़ेबरा को इशारों में बता सकते है की उन्हें क्या करना है। 
  • एक गर्भवती ज़ेबरा बच्चे पैदा हो जाने के बाद लगभग तीन या चार दिन तक उन बच्चो को अपने अन्य समूह वाले ज़ेबरा से दूर रखती है और वो ऐसा इसलिए करती है ताकि इन दिन में वो बच्चे अपनी माँ की अच्छे से  पहचान कर सके। 
  • आपको एक ज़ेबरा का अमेजिंग फैक्ट बतादें की ज़ेबरा पर जब भी किसी शिकारी का या अन्य किसी जानवर का हमला होता है तब ज़ेबरा अपने बचाव करने के लिए ज़िग-ज़ैग ( मतलब सीधा नहीं आड़ा-तिरछे ) तरीके से दौड़ने लगता है। ताकि वह अपने शिकारी को कमजोर बना सके। 
  • आपको बतादे की ज़ेबरा के समूह को डैज़ल  (dazzle) नाम कह कर बोला जाता है। 
intresting fact about zebra
interesting fact about zebra
  • ज़ेबरा क्रॉसिंग नाम तो अपने सुना ही होगा,आपको बता दे वो नाम भी इन्ही ज़ेबरा की पट्टियों को देख कर दिया गया है। 
  •  IUCN के अनुसार आपको बतादे की आज मैदानी ज़ेबरा प्रजाति एक चिंता का विषय है। 
  • इन रोचक तथ्यों में ये सबसे ज्यादा मजेदार है की अगर ज़ेबरा के मूड के बारे में जानना है तो उनके कान की और देखो क्यूंकि ज़ेबरा के कान उसके मूड को दर्शाते है। 
zebra ear fact in hindi
amazing zebra ear facts in hindi
  • तो जानिए आप किस प्रकार इनकी जाती को नष्ट न होने देने से बचा सकते हो आप इसकेलिए " अफ़्रीकी वन्य फाउंडेशन " को दान दे सकते हो। 


Last Line for Interesting Fact About The Zebra - ज़ेबरा से जुड़े रोचक और मज़ेदार तथ्य 

अगर आपको zebra जुड़े amazing fact पसंद आयें है तो हमें टिप्पणी बॉक्स में अपनी टिप्पणी दीजिये ताकि हमें मोटिवेशन मिले और साथ ही आप हमे इंस्टाग्राम ,टिवीटर ,फेसबुक पर फॉलो जरूर करे। और रोचक तथ्यों को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करे और पढ़े। 

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!