मानव आँख के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य - amazing and interesting facts about human eye

Interesting Facts About Human Eye / मानव आँख के बारे में रोचक तथ्य

आज हम बात करेंगे human eye से जुडी कुछ ऐसे interesting facts जिनके बारे जानकर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे। आपको बता दें की मानव नेत्र प्रकृति दुवारा दिया गया अनमोल उपहार है जो मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक सहायक सार्थी की तरह काम में आता है इन्ही आँखों से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य भी है जिनके बारे में आप नहीं जानते है। तो चलीये amazing facts about human eye की तरफ अपना रुख करते है। 


amazing facts about human eye
amazing facts about human eye




Facts About Human Eye No.1 - क्या आपको पता है की जो हम हमारे आस-पास देखते है। वो हमारी आँखों को उल्टा दीखता है। अब आप जानना चाहेंगे कि ऐसा क्यों ?

facts about the human eye
facts about the human eye


⇒ जब हम किसी वस्तु या अन्य किसी चीज को देखते है तो वो वस्तु हमारी आँखों को उलटी दिखाए देती है। अर्थात हमारी आंखे जो देखती है वो आँखों को उल्टा दिखता है। परन्तु आप सोचेंगे की ये क्या बात है हमे तो सीधा दीखता है ? तो आपके इस बात के उत्तर में कहना चाहूंगा की आप बिलकुल सही सोच रहने है परन्तु मेने आपको कहा की हमारी आंखे को उल्टा दीखता है। और इसका कारण है हमारी आँखों का लेन्स जो किसी भी प्रतिबिम्ब को उल्टा करदेता है परन्तु इसके बावजूद हमे हर चीज सीधी दिखती है। क्यूंकि उलटे प्रतिबिम्ब को इलेक्ट्रिक सिग्नल बनाकर हमारी तंत्रिकाएँ उसे दिमाग तक पहुँचती है। और हमारा दिमाग इतना पावरफुल है वो समझ जाता है और इन्हे सदैव सीधा कर देखता है।



Amazing Facts About Human Eye No.2 - हमारे शरीर में ऐसी मसल्स है जो बाकि मसल्स के मुकाबले अत्यधिक तीव्र या एक्टिव है। वो मसल्स कोनसी है ?

amazing facts about human eye
amazing facts about human eye

तो इस विषय के बारे मे आपको बता दूँ की हमारी आँखों की मसल्स ही शरीर का वो हिस्सा है जो बाकि हिस्सौ की मसल्स के मुकाबले अत्यधिक एक्टिव रहता है।

Facts About Human Eye No.3  - हमारी धरती पर कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जिनकी आँखों में भिन्नता पायी जाती है ?


आप जानते है की हमारी इस दुनिया में आँखों का कलर भिन्न-भिन्न प्रकार का पाया जाता है जैसे नीला ,भूरा ,काला । परन्तु इस एक नेचुरल बात के आलावा भी एक और बात है जिसे हम नेचुरल नहीं कह सकते है वो ये है की हमारे साथ ये भी देखा का की इंसान की आंख का जो भी कलर है वो दोनों आँखों का एक समान है लेकिन धरती पर कुछ ऐसे लोग भी हैं। जिनकी दोनो आँखों का कलर समान नहीं होता है। अर्थात उनकी आँखों का रंग अलग-अलग है। और ये मनुष्य में पाए जाने वाली एक बीमारी है। जो बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलती है। और  बीमारी का नाम है "heterochromia" जो मनुष्य की दोनों आँखों का कलर अलग अलग कर देती है।

fun facts about human eyes No.4  -  बच्चो की आँखों में आसूं क्यों नहीं आते है ?

fun facts about human eyes
fun facts about human eyes

कभी आपने अपने घर में या आस पास ये नोटा किया की जब बच्चे का जन्म होता है या यूँ कहे की लगभग एक से आठ महीने के बिच का बच्चा जब भी रोता है उसे आसूं नहीं आते है। ऐसा क्यों होता है इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की और ढूंढ़ते-ढूंढ़ते मुझे एक लेख में मिला की हमारी आँखों में  " लैक्रिमल ग्लैंड " नामक एक ग्रंथि पायी जाती है। वो ग्रंथि आंसुओं का निर्माण करती है परन्तु उन आंसुओं को शरीर से बाहर "Tear Duct" नामक नलिका दुवारा लाया जाता है या इस नली से आंसू बाहर आते है। ये नली जन्म के कुछ महीनो बाद बनती है। ऐसी कारण रोते समय बच्चो की आँखों में आंसू नहीं आते है।

Facts About Human Eye No.5 - हमारे और आपके आसपास कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हे रंगो में पहचान करने में दिक्क़ते होती होंगी। तो आपको बता दूँ ये कोई प्राकृतिक बात नहीं है ये एक प्रकार की एक बीमारी है जसे "कलर ब्लाइंडनेस "नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में आये लोग कलरो की पहचान सही ढंग से नहीं कर पाते है। ये बीमारी वैसे तो जन्म जात होती है। परन्तु कुछ कारण वश ये बीमारी किसी व्यक्ति को कुछ समय बाद भी हो सकती (अर्थात किसी भी अन्य बीमारी के बाद ) है।

Fun Facts About Human Eyes No.6 - क्या आप जानते है की हमारी आंखे कुछ गहरा विचार करते समय ,या फोन व लेपटॉप चलते समय कम झपकती है।

amazing facts about human eye
amazing facts about human eye


Facts About Human Eye No.7 - क्या आपको पता है की हमारी पलके लगभग 0.03S में झपक जाती है

Fun Facts About Human Eyes No.8 - अगर हमारी आँखों की पलको के झपकने के वक्त को जोड़ा जाये तो हम अपने पुरे जीवन में लगभग 6 -15  महीने अँधेरे में रहते है।

facts about the human eye
facts about the human eye


Amazing Facts About Human Eye No.9 - क्या आपको पता है की हमारे शरीर के शरीर के हर कोशिका ,हर ऊतक में रक्त दौड़ता है परन्तु आप ये जान कर हैरान हो जाएँगे की हमारे शरीर में एक ऐसी जगह भी है जहाँ रक्त का प्रवाह नहीं होता है। और वो जगह है हमारी आँखों का कॉर्निया वाला भाग जहां ब्लड वाहिकाएं नहीं होती है। जिस कारण वहां खून नहीं पहुंच पाता है।
interesting facts about human eye
interesting facts about human eye


और पढ़े  -
थॉमस अल्वा एडिसन  कुछ विचार 
अरविन्द केजरीवाल कोट्स इन हिंदी 
Amit panghal -प्रेरणादायक सफलता की कहानी 
वारेन बफेट 30+ अनमोल प्रेरणादाई विचार

Last Line For Amazing Facts About Human Eye

अगर आपको amazing facts about human eye पसंद आये है तो अपने अनमोल विचार हमें कमेंट बॉक्स में दीजिये और interesting facts ,मोटिवेशनल स्टोरी ,कोट्स पढ़ने के लिए हमें इंस्टाग्राम ,टिवटर ,पिंटरेस्ट ,फेसबुक पर फॉलो करे। आपका साथ हमें और अत्यधिक मोटिवेट करता है।
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!