वारेन बफेट 30+ अनमोल प्रेरणादाई विचार - warren buffett business quotes

Warren Buffett Business Quotes In Hind वारेन बफेट के अनमोल विचार 

आज के quotes उन महान निवेशक ,व्यवसायी और परोपकारी व्यक्ति के हैं जिनका नाम अमीरो की लिस्ट से लेकर दानियों लिस्ट तक में मौजूद है उन महान पुरुष का नाम  warren buffett है। और इस कारण में आपको best warren buffett quotes बताऊंगा। जिन्हे पढ़कर आप भी उन विचारो से कुछ सीख सकते है। 

warren buffett quotes images
warren buffett quotes 


Warren Buffett Biography In Hindi - वारेन बफेट की जीवनी 

30 अगस्त सन 1930 में अमेरिका के ओमाहा, नेब्रास्का में वारेन बफेट का जन्म हुआ था।बचपन से ही वे बेंजामिन ग्राहम के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित थे वे सदा खुद को 15% फिशर (Fisher) और 85% बेंजामिन ग्राहम मानते थे।ये अमेरिका देश में रहने वाले महान निवेशक ,व्यवसायी और परोपकारी व्यक्तित्ववाले एक व्यक्ति थे। इनकी बात करे तो इनका नाम उन महान निवेशको में आता है जो शेयर बाज़ार (stock market) के बड़े खिलाडी रह चुके है। उनकी कम्पनी का नाम बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) था  जिनके वे सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)  थे। वर्ष 2008 में उनकी दौलत 62 अरब  u.s डॉलर्स हो गयी थी इस कारण फोर्ब्स (Forbes) के दुवरा उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी (richest person in the world) मान लिया गया था।

Warren Buffett Family - वॉरेन बफेट का परिवार

उनके पिता का नाम(father's name) हॉवर्ड व उन की माता नाम(mother's name) लीला (स्टाल) था। उनके पिता जी शेयर बाजार में कार्य करते थे इस कारण उन्हें भी छोटी सी उम्र में इस फिल्ड के बारे में पता चलने लगा। इनका विवाह सन 1952 में सुसान थोम्प्सन(Susan Thompson) साथ हुआ था। शादी के बाद warren buffett घर तीन बच्चो ने जन्म लिया जिनका नाम(children's name) सुसी, हॉवर्ड (Howard) और पीटर (Peter)था। वर्ष 2004 में warren buffett wife  सुसान(Susan) कि मौत हो गयी। इसके बाद वारेन बफेट ने 2006 में अपने 76 जन्मदिन पर ऐस्ट्रिड मेंक्स (Astrid Menks) से दूसरी शादी कर ली।


warren buffett education - वॉरेन बफेट शिक्षा

बचपन से ही व्यवसाय व निवेश में रूचि होने के कारण  उन्होंने 1947 नेब्रास्का विश्वविद्यालय से स्थानांतरण और स्नातक होने से पहले ही पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania)के व्हार्टन स्कूल में प्रवेश किया। उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल(Columbia Business School) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।


warren buffett charity name - वॉरेन बफेट की संस्था का नाम 

charity name - Buffett Foundation।
Buffett Foundation एक दानशील संगठन है, जिसको सन 1964 में ओमाहा, नेब्रास्का में निवेशक और उद्योगपति वारेन बफेट द्वारा के गठित किया गया था। 2004 में उन्होंने अपनी wife, सुसान बफेट के सम्मान देते हुए इसका नाम बदलकर सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन रख दिया ।


How did Warren Buffett donate his money?


  • वारेन बफेट ने जून वर्ष 2006 में अपना नाम इतिहास के महादानियो में लिखवा लिया और वो इसलिए क्युकी उन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को लगभग एक करोड़ बर्क़शायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के बी श्रेणी के शेयर को  (जिनकी कीमत जून 23, 2006 तक लगभग 30.7 अरब us डॉलर थी) को धन में दे दिया था ।
  • बफेट चाहते थे की उनकी कुल सम्पति  अदिकांश भाग बफेट फाउंडेशन  जाये। 
  • वे यह भी चाहते थे की उनके बच्चे उनकी संपत्ति के एक बड़े हिस्से के वारिस नहीं बन पाएंगे क्यूंकि उनका कहना था की "मैं अपने बच्चों को पर्याप्त मात्रा में देना चाहता हूँ ताकि वो सोंचें कि वो कुछ भी चाहें तो कर सकते हैं, लेकिन इतना भी नहीं देना चाहता हूँ कि वो निठल्ले हो जायें। 
  •  वर्ष 2006 में बफेट ने girl inc. के लिए धन जुटाने के लिए eBay पर अपनी 2001 लिंकन टाउन कार को नीलामी कर दिया  था। 
  • वर्ष 2007 में, बफेट ने  खुद के साथ एक लंच की नीलामी की थी , जिसने ग्लाइड फाउंडेशन के दुवार $ 650,100 की अंतिम बोली लगाई थी ।
  • लगभग वर्ष 2009 में बफेट ने सभी अरबपतियों से अपनी सम्पति में कुछ ना कुछ दान करने का प्रस्ताव रखा। बफेट, बिल गेट्स और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 1  दिसंबर 2010  को एक वादे पर हस्ताक्षर किए, जिसे उन्होंने "गेट्स-बफेट गिविंग प्लेज " नाम से पुकारा ।", जिसमें वे अपने धन का कम से कम आधा प्रतिशत भाग को दान करने का वादा करते हैं, और अन्य अमीर लोगों को भी ऐसे मानने को कहते है।  

Warren Buffett Quotes In Hind / वारेन बफेट के विचार


यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है. - वारेन बफेट 

quotes of warren buffett
quotes of warren buffett



प्रतिष्ठा का निर्माण करने के लिए 20 साल लग जाते हैं और इसे बर्बाद करने में पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचते हैं, आप अलग तरह से काम करेंगे. - warren buffett

अगर आप मानवजाति की सबसे खुशनसीब 1 फीसदी में हो, तो तुम अन्य 99 प्रतिशत के बारे में सोचने के लिए शेष मानवजाति के ऋणी हो। - वारेन बफेट 

अपने से बेहतर लोगों की संगत करना अच्छा होता है. ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में बढ़ जायेंगे  - warren buffett

रिस्क तब होता है जब आपको पता ही नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं. - वारेन बफेट 

 ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है. इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो   - warren buffett

डेरीवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं.  - वारेन बफेट 

 मैं 7-फुट सलाखों के ऊपर से नहीं कूदता : मैं 1-फुट के आस-पास की सलाखों को देखता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ   - warren buffett

जब दूसरे लालची हो जाते हैं तो हम भयभीत रहते हैं, और दूसरे भयभीत रहते हैं तब हम लालची बन जाते हैं. - वारेन बफेट 


कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा   - warren buffett


केवल ज्वार-भाटा चले जाने के बाद ही पता चलता है कि कौन लोग नंगे तैर रहे थे.  - वारेन बफेट 

दोनों पैरों से एक साथ नदी की गहराई का परीक्षण कभी नहीं करें   - warren buffett

Warren Buffett Business Quotes In Hindi

आज का निवेशक गये हुए कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता. - वारेन बफेट 

समय शानदार कम्पनियों का मित्र और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन होता है - warren buffett

warren buffett quotes images


एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये. दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें. - वारेन बफेट 

नियम नम्बर 1: कभी पैसा मत गंवाइये. नियम नम्बर 2: कभी नियम नम्बर 1 मत भूलिए  - warren buffett

हमेशा लम्बी अवधि के लिए निवेश करें.  - वारेन बफेट 

मैं एक बेहतर निवेशक हूँ क्योंकि मैं एक व्यापारी हूँ और एक बेहतर व्यापारी हूँ क्योंकि मैं एक निवेशक हूँ  - warren buffett

एक शानदार कम्पनी को उचित कीमत  पर खरीदना एक उचित कम्पनी को शानदार कीमत पर खरीदने से ज्यादा अच्छा है.   - वारेन बफेट 

खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचावें, लेकिन बचत करने के बाद बच जाता है उसे खर्च करें  - warren buffett

एक अति सक्रिय शेयर बाजार उद्यम के लिये जेबकतरा है.  - वारेन बफेट 

 कीमत वो है जो आप भुगतान करतें हैं. मूल्य वो है जो आप प्राप्त करतें हैं  - warren buffett

यदि आप अपने से छोटे लोगों के संगत बनाएंगे तो आपकी कंपनी बोनी बनकर रह जायगी और यदि आप अपने से बेहतर लोगों की संगत बनायेंगे तो आपकी कंपनी दिग्गज कंपनी बन जायगी।   - वारेन बफेट 




और पढ़े =

एक महान नेता जॉर्ज वॉशिंगटन के अच्छे  विचार 
थियोडोर सिअस गेज़ेल अनमोल विचारों
बेंजामिन फ्रैंकलिन अनमोल विचार
अरविन्द केजरीवाल कोट्स इन हिंदी 
पैशन से कैसे बनता है कैरियर 

last line for warran Buffet quotes in Hindi

यदि आपको  warren buffett quotes पसंद आये है तो कमेन्ट कर अपने विचारो को हमारे सामने प्रस्तुत करे ताकि जिससे हम आपके मन की बात  जान पाएं और इस के साथ हमारा मोटिवेशन भी जुड़ा है क्यूंकि आपका एक कमेंट हमें आपके लिए नया कंटेंट लाने के लिए उत्साहित करता है। इसी के साथ आप हमें फेसबुक ,ट्वविटर ,इंस्टाग्रम इत्यादि पर फॉलो व कमेंट करे। 


एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!