Top Best Arvind Kejriwal Quotes In Hindi/अरविन्द केजरीवाल कोट्स इन हिंदी
![]() |
Arvind Kejriwal Quotes |
आज बात आम आदमी पार्टी के एक माननीय नेता Arvind Kejriwal के कुछ Quotes की होगी।जिन्हें मैं कहूंगा कि ये Top Best Arvind Kejriwal Quotes है। और ये मेरे विचार से आपके लिए भी बेस्ट कोट्स हो सकते हैं।
अगर इनके बारे में थोड़ा बताऊ तो यह दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री है। इनका जन्म 16 अगस्त 1968 हरियाणा के हिसार में हुआ। उनके पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल का तथा उनकी माता का नाम गीता देवी था।
1995 का इनका विवाह सुनीता केजरीवाल के साथ हुआ था। तथा इनके दो पुत्र-पुत्री भी हैं जिनका नाम हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल है। इनकी शिक्षा की अगर बात की जाए तो उन्होंने इंजीनियरिंग की है के नाम में काम की शुरुआत की थी उन्होंने वह सब छोड़कर सिविल परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट गए।
मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी के साथ और पूर्वोत्तर भारत में रामकृष्ण मिशन और नेहरू युवा केंद्र में भी काम किया हुआ है ।वे 1995 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में सहायक आयुक्त के रूप में शामिल हुए थे ।
26 नवंबर 2012 में अन्ना हजारे और केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का निर्माण हुआ। केजरीवाल जी ने अपनी पार्टी के निरंतर प्रयासों से दिल्ली में नागरिकों के लिए बिजली,राशन जैसे कई प्रकार के दैनिक चीजों से संबंधित सहायता करने का लक्ष्य रखा और वादे के मुताबिक उन्होंने काम भी किया।
अरविंद केजरीवाल ने अपने जीवन में कई प्रकार से पुरस्कार भी मिले जो कुछ इस प्रकार है।
अगर इनके बारे में थोड़ा बताऊ तो यह दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री है। इनका जन्म 16 अगस्त 1968 हरियाणा के हिसार में हुआ। उनके पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल का तथा उनकी माता का नाम गीता देवी था।
1995 का इनका विवाह सुनीता केजरीवाल के साथ हुआ था। तथा इनके दो पुत्र-पुत्री भी हैं जिनका नाम हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल है। इनकी शिक्षा की अगर बात की जाए तो उन्होंने इंजीनियरिंग की है के नाम में काम की शुरुआत की थी उन्होंने वह सब छोड़कर सिविल परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट गए।
मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी के साथ और पूर्वोत्तर भारत में रामकृष्ण मिशन और नेहरू युवा केंद्र में भी काम किया हुआ है ।वे 1995 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में सहायक आयुक्त के रूप में शामिल हुए थे ।
26 नवंबर 2012 में अन्ना हजारे और केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का निर्माण हुआ। केजरीवाल जी ने अपनी पार्टी के निरंतर प्रयासों से दिल्ली में नागरिकों के लिए बिजली,राशन जैसे कई प्रकार के दैनिक चीजों से संबंधित सहायता करने का लक्ष्य रखा और वादे के मुताबिक उन्होंने काम भी किया।
अरविंद केजरीवाल ने अपने जीवन में कई प्रकार से पुरस्कार भी मिले जो कुछ इस प्रकार है।
- 2004 में उन्हें अशोक फैलो, सिविक
- 2005 में 'सत्येन्द्र दुबे मेमोरियल अवार्ड
- 2006 में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए रमन मेगसेसे अवार्ड
- 2006 में लोक सेवा में सीएनएन आईबीएन, 'इन्डियन ऑफ़ द इयर'
- 2009 में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार, उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए आईआईटी खड़गपुर
- 2013 में अमेरिकी पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' द्वारा 2013 के 100 'सर्वोच्च वैश्विक चिन्तक' में शामिल।
- 2014 में प्रतिष्ठित "टाइम" मैगज़ीन द्वारा "विश्व के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति" के रूप में शामिल
Arvind Kejriwal Quotes In Hindi
आम आदमी कौन है ? आप मानते है कि मिडिल क्लास आम आदमी का हिस्सा है , जो कोई भी इस भ्रष्ट तंत्र से थक चुका है वो आम आदमी है = अरविंद केजरीवाल
सत्य का रास्ता आसान नहीं बल्कि कांटेदार है और हम आने वाली सभी मुश्किलों का सामना करेंगे = अरविंद केजरीवाल
अगर हम ईमानदारी के रास्ते पर चलें तो अंत में ईमानदारी की जीत होगी = अरविंद केजरीवाल
अब तक , ईमानदारों को दरकिनार कर दिया जाता था और भ्रष्टाचारियों को इनाम मिलता था =
अरविंद केजरीवाल
अब ये बदलेगा ,ईमादारी पुरस्कृत की जायेगी और भ्रष्ट को सजा मिलेगी = अरविंद केजरीवाल
मैं ये नहीं मानता कि सभी नौकरशाह भ्रष्ट हैं मैं ये कहने में संकोच नहीं करूँगा कि ज्यादातर अधिकारी ईमानदार हैं = अरविंद केजरीवाल
मैं अन्ना से कहा करता था कि अगर हमें सिस्टम को साफ़ करना है तो हमें राजनीति के दल-दल में उतरना पड़ेगा = अरविंद केजरीवाल
हम आज जो कुछ भी यहाँ कह रहे हैं वो किसी दल या किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है . हम यहाँ राजनीति करने के लिए नहीं हैं . मैं यहाँ किसी सरकार को बचाने के लिए नहीं खड़ा हुआ =
अरविंद केजरीवाल
संविधान लोगों के लिए है, लोग संविधान के लिए नहीं हैं। इसे आम आदमी की बेहतरी के लिए बदलें = अरविंद केजरीवाल
ये लोग मुझसे डरते हैं, इसलिए नहीं कि मैं अरविंद केजरीवाल हूं, बल्कि इसलिए कि मैं आप में से एक हूं। वे आपसे डरते हैं, मुझसे नहीं = अरविंद केजरीवाल
हमारी असंख्य कमजोरियां हो सकती हैं लेकिन हमारा इरादा साफ है = अरविंद केजरीवाल
last line for Arvind Kejriwal quotes in Hindi
अगर आपको best quotes of Arvind Kejriwal पसंद आए तो कमेंट में yes लिखिए और कोट्स,मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ने के लिए हमारी साइट study teg को सर्च कीजिए। और अपने फ्रेंड सर्कल में हमारे बेस्ट कोट्स शेयर जरूर करें ताकि हम इसी तरह आपके लिए नए-नए व बेहतरीन कोट्स ला सकें। हमें इंस्टाग्राम लिंक्डइन ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करें वहां भी हमने बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी व कोट्स के बारे में लिखा है।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ