Best Time Table For Study for a Student at home

 Time Table For Study (AT HOME) :➨

हल्लो फ्रेंड्स 

time table for study for a student. it's very important part student life so में आज आपको कुछ ऐसे perfect study time table के बारे में बताऊंगा। जिसका उपयोग आपको अपनी student life में perfect time management सीखा देगा। 

ज्यादातर student पढ़ाई करना तो चाहते परन्तु सही मार्गदर्सन न मिलने या एक तरिके से कहे तो सही time table ना मिलने के कारण वे अपने पढ़ाई सही ढंग से नहीं कर पाते है। उन्हे पता ही नहीं की पुरे दिन के इस वक्त को वह किस तरह उपयोग में ले ताकि वह अपने अन्य कामो के अलवा अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर सके।

दोस्तों ये सभी बाते जो में आपको बताने वाला हु वो बाते खुद मेने उपयोग में ली है और एक अच्छा रिजल्ट पाया है तो इसलिए में आपको भी  इन्हे उपयोग में ले ने का सुझाव दूंगा।

Time Table For Study,student time table ,student timetable
Time Table For Study

मेरा ये कहना सही है की हर दिन हम ये सोचते रहते की पढ़ाई करेंगे पर ये नहीं सोचते की कब करेंगे ? कैसे करेंगे ?  क्या हमारा टाइम मैनेजमेंट होगा ? बस बोल देते है और इस बात को अगले दिन पर छोड़ देते (और खुद से झूठ बोलते हुए कहते आज नहीं यार कल पका पढ़ाई करेंगे ) यह कह कर वो उन कामो  जरूर करने लग जाते है जो काम कुछ काम के नहीं है।

➣ में जो बात अब आपसे कहूँगा वो शायदआपको अच्छी न  लगे  है लेकिन  ये सत्य है
{ "मत कर इस वक्त को खराब ये वक्त एक दिन तुझे खराब कर देगा" }

में सच कहता हु की में जब स्कूल में जाता था तब में भी टाइम को युही बर्बाद कर देता था लेकिन मने समय रहते खुद को पहचान लिया और सबसे पहले मेने टाइम मेनेजमेंट को बेटर बनाने लिए एक टाइम टेबल बनाया और व्यक्तिगत रूप में  उपयोग में लेने की कोशिश की है और यह काम किया है। मैंने सिर्फ अपनी 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी और मैं दिन में 6-8  घंटे पढ़ाई करता था।

और हाँ एक बात और आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट पर सारे सारे दिन लगी रहती आपको मेरी राय यह है की सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद न करें। Whatsapp Facebook Snapchat Instagram और अन्य सभी ऐप्स को अनइंस्टॉल करें। अगर आप फिर भी यह करने चाहते तो आप इस भी अपने study time table में इस भी जोड़ दो और थोड़ टाइम आप इस भी दे सकते हो ।

perfect time table of study  ➨

एक student को अपने time के प्रति अत्यधिक सक्रीय होना चाहिए अब आप सोचोगे की अब फिर से इसकी बकवास शुरू हो जायेगी लेकिन एक बात याद रखो में भी student life से ही गुजर के आया हु मेने भी वो सब कीया जो आप सब अभी कर रहे हो तो मेरी बात गौर से सुनिये या कह सकते है पढ़िए !
हलांकि कुछ बाते में ऊपर कह भी चूका हु लेकिन वो बाते सिर्फ आपको मोटिवेशन देने की लिए थी  और आपको आपका आईना दिखने की थी की आप क्या हो और आगे क्या करोगे   

student time table
student time table 


time table of study :- 

में आप लोगो से एक सवाल पूछता हु की टाइम टेबल हमें को बनाना चाहिए ? या ये क्यों जरुरी है ? इसका जवाब आप कमेंट बॉक्स में आगे बिना पढ़े दीजिये बाकि में आपको बताउगा की क्यों ये सब जरुरी है 
आप जवाब सोचिये ! 

preparation करने से पहले आपको उन कामो को भी जानना बहुत जरुरी है जो आपको आगे बढ़ने से रोकते है खेर वो तो आप लोग समझ  गए होंगे 

अब एक पेन पेपर ले और लिखे -

आप पहले अपने पुरे दिन की कार्यो  की लिस्ट बनाये ताकि यह पता लग सके की आप किस समय आप कितना बजे उठाते है कितना बजे स्कूल जाते है कब लौटते है उसके बाद कितना वक्त आपके पास बचता है ये सभी कार्यो की एक लिस्ट बना कर time table बनाना शुरू करे


 Tip before time table

  • इस पुरे दिन में सभी को 2 से लगभग 3 घंटे उस सब्जेक्ट को देने चाहिए जिसमे आप ज्यादा कमजोर है या जो हार्ड लगता है और चाहे वो टाइम कोई भी हो परन्तु मेरे अनुसार दिन का वक्त एक बेस्ट टाइम है क्युकी उस वक्त एक तो शांत माहौल रहता है और हमारा दिमाग भी एकदम शांत रहता है 
  • पढ़ने ने के साथ साथ लीखना भी बहुत जरुरी है क्योकि पढ़ने की तुलना में अगर हम लिख  कर अगर याद करे तो अच्छा और सदा याद रहता है 
  • एक महत्वपूर्ण बात ये भी है की अगर पढ़ाई  बिच ब्रेक लेना बहुत जरुरी है क्योकि इससे काम का भोझ जयादा नहीं रहता और इस कारण लम्बे समय तक हम पढ़ पाते है 


time table for study for a student at home :-

अब बारी आति अपने सभी सब्जेक्टो की एक लिस्ट बनाने की उस लिस्ट में आपको पहला काम ये करना आपको सबसे पहले उन सब्जेक्ट्स को लिस्ट मे पहले लिखना जिन पर आपकी पकड़ कमजोर है या यु कहें की जिनमे आप कमजोर है मान लीजिए की आप chemistry में या physics में कमजोर है तो पहले आप केमिस्ट्री या फिजिक्स को नंबर वन पर रहे बाकियो को नीचे लिखते जाये अगले कार्य या टास्क यह है की अब उन सुब्जेक्टोको कितना टाइम देना है ये दिखे ये 

time table for study in hindi
time table for study

  • सुबह 5.00 बजे :- अपने बिस्तर से उठो हाथ मुह धोए और साथ ही नीतिकिर्या कर आधे घंटे तैयार हो जाये फिर लगभग आधे घंटे तक योग करे और ध्यान केंद्रण भी करे जिससे आपका फोकस पढ़ाई के लिए मजभूत होगा। 
  • सुबह 6 .00 बजे :- अब आप उस सब्जेक्ट को याद या पढ़ने के लिए ले जिसमे याद करना आपको हार्ड लगता है अब उस सब्जेक्ट का एक या दो टॉपिक रोज़ याद करे। क्युकी हमरा दिमाग शांत रह कर जितना जयादा याद या काम कर पाता उतना कभी नहीं कर पता।   
  • सुबह 7.00 बजे :- ये समय आपका नहाने का होगा क्युकी अब अगर आप स्टूडेंट आप को स्कूल मे भी जाना होगा।  
  • सुबह 8.00 बजे :-अब इस समय आपके स्कूल का टाइम होगा और लगभग 3 या 3.30 बजे तक घर पहुंचोगे और आधे घंटे तक आराम करोगे। 
  • शाम 4.00 बजे :-  ये आपके टूशन टाइम होगा।
  • शाम 6.00 बजे :-  खेलने के लिए बाहर जाएं। 
  •  शाम 7.30 बजे :-आप उस सब्जेक्ट को पढ़े जो आपको ज्यादा हार्ड नहीं लगता। है 
  •  रात 9.00 बजे :-  यह वक्त रात के खाने का होगा। 
  •  रात 9.30 बजे :-पूरे दिन आपने जिन विषयों का अध्ययन किया, उनका रिविशन करे।
  • रात 10.45 बजे :- बिस्तर पर सोने के लिए जाएं।
     

time table kyon jaruri ha ? ⇒


1. ये टाइम मेनेजमेंट आपको वो सफलता प्राप्त करवाता है जो आप पाना चाहते है
2. काम time में आप अपना लक्ष्य हासिल कर सके

3. आप सभी काम टाइम पर कर सके और किसी भी काम के लिए चिंतित न हो सके

4. आपका दिमाग और मन शांत रह सके 

5. इससे आपके study पर एक अच्छा असर पड़ेगा 

6. अपने माता पिता को खुश देख पाओगे


लास्ट लाइन फॉर स्टूडेंट 

हमारे मन सबसे ज्यादा तब डर जाता है जब हमारे घर वाले कहते तू फ़ैल हो गया तो लोग क्या कहेँगे वो लड़का इतना पढता है वो ऐसे करता है वो वैसे करता है मतलब पूरी तरह हमे डिमोटिवेट करने वाली बाते करते है। 
तो मेरी बात सुनो ये सब बाते आपको डिमोटिवेशन के आलावा कुछ नहीं देंगी। आप इन बातो को ना मानते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकोस करिए और ये बायत याद रखिये की आपकी कड़ी मेहनत और लगन जल्द ही उन लोगो के मुंह बंद करवादेगी जो आपको सिर्फ नाकारा और निठला समझते है और ऊपर जो ताने मेने आपको बताये है वो सिर्फ एक कोरी बकवास है क्योंकि आपको पता है जीभ में हड्डी तो होती नहीं कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल सकता है। इसलिए जल्दी जागो और करदो उन सभी का मु बंद। ध्न्यवाद 


एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ

Join our Telegram channel

Join Our Telegram Channel

अगर आप भी अपना खर्चा चलाने के लिए थोड़े बोहोत पैसे कमाना चाहते हैं तो कृपया टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Join Now

Don't worry, we won't spam you!