होली पर कुछ बेहतरीन शायरी ,कोट्स और स्टेटस। happy holi wishes,quotes and shayari
![]() |
होली मुबारक शायरी |
हैप्पी होलिका दहन :- मेरी तरफ से आप सभी को special happy holi और बहोत ढेर साऱी शुभकामनाये आपका यह त्यौहार बहुत खुशी और उल्लास पूर्व हो। मगर इन खुशीयों चार गुना के लिए मे कुछ best holi par quotes,shayari और status लेकर आया हूँ। जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
होली की हार्दिक शुभकामना पर शायरी,कोट्स 2021। special holi dahan festival wishes quotes,messages, shayari and many more
दोस्ती के लिए होली मुबारक शायरी [ holi special attitude status,shayari and quotes]
होली के रंग भी कितने अजीब है
दोस्त दूर मगर फिर भी
देखो
दिल के कितने करीब है।
होली के त्यौहार के हर नज़ारे बड़े अच्छे है
रंगो में लिपटे
........
ये रंग बिरंगे दोस्त हमारे बड़े अच्छे है।
रंग बिरंगे गुबारों का तो बस बहाना है
असल काम तो यारों के साथ
बैठ गपे लड़ाना है।
दोस्ती और भांग का भी अलग ही मज़ा है
दोनों के ही साथ
वक्त का पता नहीं चलता।
बूढ़ो में भी जवानी ला देती है होली
हर उम्र वालों में भी धूम मचा देती
है होली
होली रंगो और खुशियों का त्यौहार है
दोस्ती में मिले गमो को
भूलाने वाला
ये नजदीकियों का त्यौहार है।
"हैप्पी होली मेरे
लँगोटिये यार"
होली का त्यौहार है
रंगो का माहौल है
दोस्तों की नियत
में
थोड़े दंगो का माहौल है।
"holi happy holi"
होली के त्यौहार के हर नज़ारे बड़े अच्छे है
रंगो में लिपटे
........
ये रंग बिरंगे दोस्त हमारे बड़े अच्छे है।
रंगो को हाथ में लिए दोस्त रंगीन से हो रहे है
उनसे नज़दीकियां डरावनी लगती
है
क्यूंकि वहां थोड़े काम संघीन से हो रहे है।
🙌
होली की हार्दिक शुभकामना 🙌
रंगो से रंगीन ये सभी नज़ारे है
कुत्तों से भी हसीन दोस्त ये हमारे
है।
होली को जब भी तुम जलाओगे
मेरे दोस्त खुद को देखना मेरे करीब
पाओगे।
यह भी पढ़े - रोमांटिक प्यार भरी शायरी
लव के लिए होली पर शेरो शायरी [ holi special love shayari message and sms ]
होली का रंग तेरे गालों पर लगाऊं
इस प्यार भरे दिल की यही
दुआ है
जो प्यार करने से डरा करता था कभी
न जाने आज उसे
दिल को ये क्या हुआ है।
खुशियों को बिखेरते हुए
चंद रंग बिरंगे कुछ पल लाया
है
देखो फिर इस बार होली का पावन पर्व आया है।
🙏 हैप्पी
होली ! हैप्पी होली 🙏
होली खुशियों भरा फाल्गुन का त्यौहार है
तू मेरे जीवन को मिला एक
सबसे बड़ा उपहार है
कितना सच्चा ये तेरा और मेरा प्यार है
जिसे
जानना चाहता सारा ये संसार है।
🙏 best wishes for holi 🙏
होली का दिन है प्यार भरी शाम है
रंग भरे इस मौसम में
.....
ये जिंदगी तेरे नाम है।
😉 होली मुबारक सोणीयो 😉
होली के दिन तो गुस्सा भुलाओ ना
रंगो भरा दिन थोड़ा और करीब आओ ना
😍
best wishes for holi dahan 😍
दिल ना सही थोड़ी नज़रे तो मिलाओ
अरे होली का त्योहार
गालों
पर थोड़ा रंग तो लगाओ।
इस होली मेरे दिल में बस एक ही मलाल है
तेरे गालों और मेरे
होठों के बीच
ना जाने क्यों आ रहा ये गुलाल है।
प्यार भरे रंगो को
दिल से निकल कर
रखूँगा में
तुझे
खुद से ज्यादा संभाल कर।
न जाने क्यों आज इन रंगो में बड़ी मिठास है
और लगता है
शायद
यहीं तेरे प्यार का कोई मीठा-मीठा ऐहसास है।
रंगो भरी बरसात में भीगने को जी चाहता है
तन्हाई भरे आलम में तुमसे
मिलने को जी चाहता है
काश एक बार करीब आकर तुम नज़रे मिला लेते
मुझसे
क्यूंकि इन नज़रों की गहराइयों में डूबने को जी चाहता है।
होली खुशियों भरा फाल्गुन का त्यौहार है
तू मेरे जीवन को मिला एक
सबसे बड़ा उपहार है
कितना सच्चा ये तेरा और मेरा प्यार है
जिसे
जानना चाहता सारा ये संसार है।
दूआँऐ बहोत की उनकी मगर वो आये नहीं
लगता
है .......
रिश्तों के बंधन में वो कभी बन्ध पाये
नहीं।
राधा कृष्ण पर होली शायरी संदेश। radha krishna special holi shayari,quotes
भर पिचकारी कान्हा ने राधा के ऊपर मारी
देखती रहा गयी सखिया वो
बेचारी
राधा के बाद थी अब उनकी बारी
होली मुबारक
हो सबको हमारी।
बरसाने में फैला वो रंगो का गुबार तो देखो
खुशियों भरा ये होली का
त्यौहार तो देखो
जहां हर कोई लिपटे जा रहा है रंगो की मस्ती
में
अरे मेरे बंशीधर पर रंगो की बौछार तो देखो।
रंगो की बारात लिए आ रहा है कन्हैया
खुशियों की सौगात लिए आ रहा
है कन्हैया
जो हर गोपी मन मोह लेना चाहता है
ऐसी एक
फरियाद लिए आ रहा है कन्हैया
होली के त्यौहार को सबके संग है बनाना
बांसुरी की तान पर इनके नाच
रहा ये जमाना
कन्हैया के साथ राधे तुम घर चले आना
क्यूंकि
जीवन की मिठास को और है बढ़ाना
हैप्पी होली ! हैप्पी
होली ! हैप्पी होली
कान्हा तेरी रंगो भरी मुस्कान बड़ी प्यारी लगती है
तेरी मुरली की
वो तान बड़ी प्यार लगती है
एक बार तो अपने हाथो से थोड़ा हम पर रंग
बरसा दो
क्यूंकि तेरे रंगो में राधा की पहचान बड़ी प्यारी लगती है।
राधा रंग है तो तुम उन रंगो की पहचान हो
गोकुल में बसी हर गोपी के
दिल की जान हो
तेरे रंग में खुद को हर कोई रंगना चाहता
है
क्यूंकि तुम होली पर छाए उन खुशियों की पहचान हो।
रंगो की खुशबु
खुशियाँ और प्यार
कान्हा की तरफ से
मुबारक हो
सबको होली का ये पावन त्यौहार।
सबके चहेते है मेरे मथुरा के नन्दलाला
राधा को रंगने आयें है मेरे
बृज गोपाला
गोपियों को भी अपने रंगीन रंगो उन्होंने रंग
डाला
होली के रंगो में झूम रहे है ये मेरे गोकुल के गुवाला।
होली की हार्दिक शुभकामना शायरी,मैसेज । romantic happy holi wishes for girlfriend special
दुःखों को मिटाने वाला त्यौहार है होली
सूखों को लाने वाला
त्यौहार है होली
रंगबिरंगी खुशियों से भरे इस बार आपकी
झोली
! मेरी तरफ से आप सभी को प्यार भरी हैप्पी होली !
थोड़ा रंग तुम लगाओ थोड़ा हम लगाएंगे
चलो आज साथ मिलकर सभी
होली
का ये खुशियों भरा पर्व बनाएंगे।
होली की मुबारकबाद आप सभी को !
रंगो के कई रूप आसमान में छायेंगे
जब साथ मिलकर हम भंग का
रंग जमायेंगे
ढपली और ताल सब मिलकर बजायेंगे
इसलिए
इस बार होली हम संग मिलकर बनायेंगे।
भंग का रंग जमाएंगे
जब सब अपने एक साथ मिलकर
ख़ुशी भरा
ये होली का त्यौहार बनाएंगे
भुला कर सभी गमों को हम खुशियां बनाएंगे
मिलाकर सभी अपनों को
हम होली जलाएंगे
आप सभी को होली की हार्दिक शुभ
कामनायें !
रंग बिरंगे रंगो में रंगा है संसार
बँट रही है खुशियाँ बढ़ रहा है
प्यार
दुआओं में याद करे तुझको हम हर बार
दिल से हाँ
मुबारक हो ये होली का त्योंहार
सुप्रभात हैप्पी होली !
मेरी हर दुआ में हर बार बार बार तेरा ही नाम आये
रंगो
भरी खुशिया लिए तेरी जिन्दगी में
साल ये रंगो भरी होली की शाम
आये।
तेरी जिन्दगी में यूँही ये खुशियों की बहार रहे
गम ना आयें
कभी यूँही ये प्यार भरा संसार रहे
जी चाहता है तू संग मेरे होली
में हर बार रहे
तेरे दिल में हमेशा मेरे लिए यूँही ये सच्चे वाला
प्यार रहे।
रंगो की होली तूने हर बार खेली होगी
पर इस बार होली की
मुबारकबाद
तेरे लिए हमारी सबसे पहली होगी।
भंग का रंग और खुशियों का खुमार
जग मगा उठा मन आयी रंगो की
बहार
हंसी की चमक और अपनों का प्यार
मुबारक हो
सब को ये होली का त्यौहार।
परिवार के लिए होली मुबारक और शुभकामनाएं शायरी। best special holi quotes for family
आजा रंगो भीगने की बात करे हम
गमों को भूल एक नई शुरुवात करे
हम
कुछ रंग तुम लगाना कुछ लगायेंगे हम
आजा इस होली की
शुरुवात करे हम।
रंगो की भरमार हो
खुशियों की बौछार हो
हर सपना सच इस
बार हो
ऐसा तेरे ये होली का त्यौहार हो।
हाथों में भरे रंग गुलाल
होली का रंग है लाल
मन में
उठाये एक बवाल
इन रंगो का है ये कमाल।
भांग की मस्ती में हो के मलंग
लगाओ आज सभी को रंग
खुशियां
बांटो सब के संग
भिगादो आज सभी के अंग।
होली हम बनायेंगे
रंगो को उड़ायेंगे
थोड़ी भांग पी ली तो
क्या
खुशियां हम बनाएंगे।
रुत है सुहानी रंगीन नज़ारे
रुत है सुहानी रंगीन
नज़ारे।।
इस भोलीसी लड़की को
जरा रंगदो ओ
प्यारे।
रमेश सुरेश मुकेश और पंकज
सब मिलकर आओ एक संग
सब पर बिखेरो खुशियों के कुछ रंग
मिलकर बनाओ होली और मचाओ हुरदंग
शाम-ए-होली बड़ी मजेदार है
रुत है सुहानी लायी बहार है
प्यार भरे रंगो की भरमार है
जीवन में मिला यहीं सबसे बड़ा प्यार है।
दिल है रंगीन और ऊपर से बातें भी हसीन
होली के रंग बिखेरे खुद पर
लग रही और भी नमकीन।
सुख सुविधा प्यार और परिवार
होली लाये खुशियों की बहार
जीवन का है ये सबसे बड़ा हथियार
सदा रहे जीवन में रंगो वाला प्यार।
last line for holi quotes shayari for status
होली पर बने ये 2021 बेहतरीन holi quotes और shayari आप सभी को अगर पसंद है तो मुझे फेसबुक टिवटर और इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें।
टिप्पणियाँ