kuch achhe vichar।2020 hindi ।small good thoughts
हेलो दोस्तों आज में आपको बताना चाहूंगा कुछ नये और बेहतरीन अच्छे विचार और शायरी जिनको लिखने का मेरा बस एक ही उदेश्य है की मेरे द्वारा बताए गए इन सभी kuch achhe vichar को पढ़ने के बाद आप में अपने गोल या लक्ष्य के प्रति और भी ज्यादा प्रेरणा या उत्तेजना जागरूक हो।
अतः मेरे द्वारा ऊपर बताए गयी ये सभी बातें मन में आने लग जाए तो समझ जाना अब अपने द्वारा बनाए गए उस गोल और उस लक्ष्य को प्राप्त करने की बारी आ गई है और जब तक वह लक्ष्य में प्राप्त नहीं कर लेता मैं नहीं रुकूंगा।
तो चलिए वार्तालाप के पहिये पार्क करते हुआ आपको बताते है कुछ छोटे न्यू थॉटस [small good thoughts] जो आपके मन और दिमाग में ही नहीं बल्कि आपके पूरे शरीर में एक जोश या उत्तेजना भर देंगे जो आपको अपनी सफलता की ओर ले जाने में आपकी मदद करें और आप को सर्वश्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचाएगी।
अच्छे विचार शायरी और ग्रेट थॉट्स - Small Good Thoughts And Quotes
सर्वश्रेष्ठ और ज्ञानी पुरुषों द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मंत्र को बताने वाले हु जिन्हें आप पढ़ कर अपने मार्ग में आने वाली सभी मुश्किलो व बाधाओं का सामना करने के लिए ताकत जुटा सकते हो और खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।
सर्वश्रेष्ठ और ज्ञानी पुरुषों द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मंत्र को बताने वाले हु जिन्हें आप पढ़ कर अपने मार्ग में आने वाली सभी मुश्किलो व बाधाओं का सामना करने के लिए ताकत जुटा सकते हो और खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।
आज के अच्छे विचार [ Today good thoughts ]
खुद पर विश्वास मतलब जीत का संकेत क्यूंकि हमारी आंतरिक कमजोरी ही हमें हराती है
Confidence in ourselves means a sign of victory because our inner weakness defeats us
जिस आदमी में आत्मविश्वास होता है वही दूसरों के विश्वास पर जीत हासिल कर सकता है
A man who is confident can win over the trust of others.
![]() |
Good Quotes and thought |
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सिर्फ उन चीजों को ही ध्यान में नहीं रखना चाहिए जो आपको आपके लक्ष्य तक पंहुचा रही हो बल्कि उन चीजों को ही ध्यान में रखना चाहिए जो आपको आपके मार्ग से भटका सकती हैं।
सदा एक चीज याद रखिए कि इंसान अपने जीवन का सबसे बड़ा सबक आमतौर पर अपने बुरे व खराब हालातों से ही सीखता है

खुद को इतना मजबूत बना लो कि मुश्किल वक्त में भी किसी की जरूरत ना पड़े
![]() |
Add caption |
जीवन के अच्छे विचार [ Good Thoughts For Life ]
अपने आपको छोटा क्यों समझते हो ? आपका जन्म गौरवशाली कार्य करने के लिए हुआ है।- स्वेट मार्डन
Why do you consider yourself small? You were born to do a glorious thing. - Sweat Mardan
जिस व्यक्ति का खुद पर विश्वास होता है वही अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है
The person who believes in himself achieves his goal
आपका अच्छा व्यवहार रुपयों से बढ़ कर आपको लाखों के दिलो में राज करने की ताकत देता है
Your good behavior increases with money and gives you the power to rule in the hearts of millions
अगर धैर्य के साथ मेहनत करते रहेंगे तो आप को सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता
If you keep working with patience, nothing can stop you from achieving success

सुविचार अच्छे विचार [Good Quotes And Thought]
अपने जीवन में व्यक्ति खुद के लिए तो कई बार सोचता है लेकिन कभी दूसरों के लिए सोच कर देखो आपको एक अलग खुशी मिलेगी
The person in his life thinks many times for himself but sometimes think for others, you will get a different happiness
जिद्दी और जूनून ही आपको सफलता तक पहुंचा सकता है
गलती करना उतना ही अच्छा है जितना कि उस गलती को सुधारना
बुद्धिमान वही है, जो पुरे संकल्प से कार्य को निपटाना जानता हो । - नेपोलियन बोनापार्ट
गलती से भी कल का इंतजार मत करो क्योंकि जो बीत चुका है वों भी हमारा कल ही था
अच्छे बोल हमेशा अच्छी सोच को जन्म देते हैं
सबका भला चाहने वाला व्यक्ति सदैव पूजनीय होता है
आप उस काम को करने में तब तक असमर्थ रहोगे जब तक आपका विश्वास उसे करने में समर्थ नहीं होगा
शायद ये आपके लिए है --->>> सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन
शायद ये आपके लिए हो सकता है -> जीवन के लिए अनमोल ज्ञान की बातें अगर स्टूडेंट है तो ये पढ़े -> स्कूल असेंबली के लिए शानदार दिन हिंदी में विचार
LAST IN FOR GOOD THOUGHTS AND QUOTES
आपको यहाँ पर बताये गए सभी नये अच्छे विचार शायरी सिर्फ आपको आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं लेकिन मेहनत तो खुद को ही करनी पड़ेगी। यह प्रेरणादायक बातें सिर्फ आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उत्साहित ही कर सकती है।अगर आपके जीवन में भी आपका कोई लक्ष्य है तो जरूर पूरा करने की कोशिश करें। आशा करते है कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी small good thoughts और काफ़ी पसंद आये होंगे। इनमें से जो कोट्स आपको सबसे ज़्यादा पसंद आये है उनके बारें में कॉमेंट्स में जरूर बताएं। इसके साथ ही इन्हें फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।
आपको यहाँ पर बताये गए सभी नये अच्छे विचार शायरी सिर्फ आपको आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं लेकिन मेहनत तो खुद को ही करनी पड़ेगी। यह प्रेरणादायक बातें सिर्फ आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उत्साहित ही कर सकती है।अगर आपके जीवन में भी आपका कोई लक्ष्य है तो जरूर पूरा करने की कोशिश करें। आशा करते है कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी small good thoughts और काफ़ी पसंद आये होंगे। इनमें से जो कोट्स आपको सबसे ज़्यादा पसंद आये है उनके बारें में कॉमेंट्स में जरूर बताएं। इसके साथ ही इन्हें फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ